India vs England, 5th Test Match Day 4 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए इस मैच में 374 रन का टारगेट मिला, लेकिन चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी ही समाप्त कर दिया गया।
मैच के चौथे दिन टी के बाद कुछ देर का ही खेल हो पाया कि उसके बाद खराब रोशनी की वजह से खेल को रोक दिया गया और फिर जोर से बारिश होने लगी और फिर चौथे दिन का खेल जल्दी ही खत्म कर दिया गया।
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए 35 रन की जरूरत है। अभी क्रीज पर जेमी स्मिथ 2 रन बनाकर मौजूद हैं जबकि उनका साथ जेमी ओवर्टन दे रहे हैं। भारत की तरफ से दूसरी पारी में प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 जबकि आकाशदीप ने अब तक एक विकेट लिए हैं।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
247(51.2)& 367(85.1)
India
224(69.4)& 396(88.0)
Match Ended ( Day 5 – 5th Test )
India beat England by 6 runs
इंग्लैंड की दूसरी पारी, ब्रुक-जो रूट ने लगाए शतक
इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने 54 रन की पारी खेली जबकि जैक क्राउली ने 14 रन बनाए। ओली पोप 27 के स्कोर पर सिराज का शिकार बने। हैरी ब्रुक ने 91 गेंदों पर शतक पूरा किया और उन्होंने 98 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली। जो रूट ने टेस्ट करियर का 39वां शतक लगाया और भारत के खिलाफ ये उनका 13वां शतक रहा। रूट इस मैच में 105 रन बनाकर आउट हुए।
भारत की दूसरी पारी, यशस्वी जायसवाल का शतक
इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की 118 रन की शतकीय पारी के अलावा आकाशदीप (66 रन), रविंद्र जडेजा (53 रन) और वाशिंगटन सुंदर ने अर्धशतक (53 रन) लगाए। भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए जबकि इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जोश टंग ने 5 विकेट, गस एटकिंगस ने 3 विकेट जबकि जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट लेने में सफलता हासिल की।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 224 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिए थे और भारत के लिए पहली पारी में करुण नायर ने सबसे बड़ी 57 रन की पारी खेली थी। इससे जबाव में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में जैक क्राउली (64 रन) और हैरी ब्रुक (53 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर 247 रन बनाए थे। पहली पारी में भारत के लिए सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए थे।
ओवल टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी ही समाप्त कर दिया गया। इंग्लैंड ने खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए 35 रन की जरूरत है जबकि भारत को यहां से जीत के लिए 4 विकेट चाहिए।
अभी खराब रोशनी की वजह से मैच को रोक दिया गया है। इंग्लैंड ने 339 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। इस टीम को जीत के लिए 35 रन की जरूरत है जबकि भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए।
जो रूट को प्रसिद्ध कृष्णा ने 105 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट करवा दिया। इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा। अब जीत के लिए इस टीम को 37 रन की जरूरत है।
इंग्लैंड की टीम का 5वां विकेट जैकब बेथेल के रूप में गिरा जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 41 रन बनाने हैं।
जो रूट ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 39वां शतक लगाया और भारत के खिलाफ ये टेस्ट में उनका 13वां शतक रहा। उन्होंने अपना शतक 137 गेंदों पर आकादीप की गेंद पर 2 रन बनाकर पूरा किया।
टी के बाद का खेल फिलहाल शुरू नहीं हो पाया है। बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया है। आउट फील्ड को सुखाने की कोशिश की जा रही है। इंग्लैंड बेहतर स्थिति में है और उसे जीत के लिए अब 57 रन बनाने हैं।
इंग्लैंड की टीम ने टी तक 4 विकेट पर 317 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 57 रन की जरूरत है। जो रूट 98 रन पर खेल रहे हैं। भारत को लिए यहां से जीत बेहद मुश्किल लग रहा है।
हैरी ब्रुक ने 98 गेंदों पर 111 रन की पारी खेली और आउट हुए। ब्रुक का विकेट आकाशदीप ने लिया और उनका कैच मोहम्मद सिराज ने लपका। इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा।
हैरी ब्रुक ने तेज गति से रन बनाते हुए अपना शतक 91 गेंदों पर पूरा किया। इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से भारत पर हावी है और टीम इंडिया अब मैच में कहीं नहीं है। बाजी पलट चुकी है और मेजबान टीम जीतने की स्थिति में है।
भारतीय गेंदबाज इस वक्त पूरी तरह से दबाव में दिख रहे हैं। इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 123 रन बनाने हैं जो बेहद आसान नजर आ रहा है। टीम इंडिया की विकेट की हर कोशिश नाकाम रही है।
जो रूट ने अपना अर्धशतक 81 गेंदों पर पूरा किया तो वहीं ब्रुक 71 रन बनाकर खेल रहे हैं। रूट और ब्रुक की बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस नजर आ रहे हैं। जीत के लिए अब 145 रन की जरूरत है।
जो रूट और हैरी ब्रुक के बीच अब तक 129 गेंदों पर 115 रन की साझेदारी हो चुकी है और इंग्लैंड को जीत के लिए अब 153 रन बनाने हैं। भारत के हाथ से साफ तौर से मैच निकलता जा रहा है और मेजबान टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।
इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 174 रन बनाने हैं। भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं, लेकिन विकेट निकालने में सफल नहीं हो पा रहे हैं।
हैरी ब्रुक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और जो रूट के साथ शानदार बैटिंग कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 89 गेंदों पर 86 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत के लिए विकेट निकालना जरूरी है। मैच अब धीरे-धीरे हाथ से निकलता जा रहा है।
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है और ब्रुक अपने पुराने अंदाज में ही दिख रहे हैं। उनक इरादा पूरी तरह से साफ है और वो खुलकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 175 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब 199 रन बनाने हैं।
खेल के चौथे दिन लंच तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं और अभी इस टीम को जीत के लिए 210 रन की जरूरत है। जो रूट और हैरी ब्रुक अभी क्रीज पर जमे हुए हैं और दोनों के बीच 63 गेंदों पर 58 रन की साझेदारी हो चुकी है।
सिराज ने कप्तान ओली पोप को 27 रन पर LBW आउट कर दिया और भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अब 268 रन और बनाने हैं।
इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट पर 105 रन हो गया है और अभी इंग्लैंड की टीम भारत से 269 रन पीछे है। पोप और रूट क्रीज पर मौजूद हैं। सिराज ने अब तक एक विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के पास टारगेट हासिल करने के लिए पूरा वक्त है।
भारत को दूसरी सफलता प्रसिद्ध कृष्णा ने दिलाई और उन्होंने बेन डकेट को 54 रन के स्कोर पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवा दिया। इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं और जो रूट बैटिंग के लिए क्रीज पर आए हैं।
बेन डकेट ने 76 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और वो लगातार रन बनाने में सफल रहे हैं। ओली पोप उनका साथ निभा रहे हैं। भारत को विकेट की तलाश है। चौथे दिन आधे घंटे का खेल हो चुका है। भारत को जीतने के लिए विकेट लेना ही होगा।
20 ओवर का खेल हो चुका है। इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 72 रन है। ओली पोप के 16 गेंद में 12 और बेन डकेट के 69 गेंद में 44 रन हैं। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 38 गेंद में 22 रन की साझेदारी हो चुकी है। 20वें ओवर में डकेट और पोप ने 1-1 चौके लगाये।
चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। सिराज ने दिन की पहली गेंद फेंकी। उन्होंने अपना कल का अधूरा ओवर पूरा किया। अगला ओवर आकाशदीप लेकर आए। उनकी दूसरी गेंद पर बेन डकेट ने एक रन लेकर दिन का खाता खोला। अगली गेंद पर ओली पोप ने एक रन लिया। चौथी गेंद डॉट रही। पांचवीं गेंद पर डकेट ने एक रन लिया। आखिरी गेंद डॉट रही। इस ओवर से इंग्लैंड के खाते में 3 रन आए। इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 53 रन।
इंग्लैंड ने हैवी रोलर का विकल्प चुना है। इसका मतलब है कि हैवी रोलर का प्रभाव पहले सत्र के कम से कम शुरुआती 45-60 मिनट तक रहेगा।
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के चौथे दिन केनिंग्टन ओवल की पिच कैसा व्यवहार कर सकती है इस बारे में नासिर हुसैन ने कहा, सरे ने ऐसी ही पिचों पर खेलकर जीत हासिल की है, यहां काउंटी मैचों जितनी ही घास है। अगर यह चौथे दिन देर तक चलती है, तो यह स्पिन ले सकती है क्योंकि यह किनारों पर थोड़ी सूखी है। मुख्य खतरा सीम से होगा। मैं कहूंगा कि 324 बहुत ज्यादा रन हैं, क्योंकि पिच पर घास है, इसलिए सख्त ड्यूक गेंद उसमें जाकर गड्ढे बना देगी, जिससे थोड़ा असमान उछाल आएगा। यह विकेट भारतीय ड्रेसिंग रूम का उत्साह बढ़ाएगा। यह अब भी सीम गेंदबाजी के लिए एक अच्छी पिच है, इंग्लैंड को गंभीरता से खेलना होगा।
इस टेस्ट में मोहम्मद सिराज की दो फुल लेंथ बॉल ने उन्हें विकेट दिलाए हैं। पहली पारी में जैकब बेथेल एलबीडब्ल्यू और दूसरी पारी में जैक क्रॉली बोल्ड। इस पूरी सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 3 मीटर से ज्यादा की 11 गेंदें फुलर बॉल की हैं और बिना कोई रन दिए 4 विकेट लिए हैं। बाकी सभी गेंदबाजों ने मिलकर इतनी ही लंबाई की केवल 3 गेंदें ही की हैं।
चौथे दिन की ओर बढ़ते हुए भारत का पलड़ा भारी है। भारत को अब सचमुच विश्वास होगा कि वह यह मैच जीतकर श्रृंखला बराबर कर सकता है।
पहली पारी की तरह, इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने उसे तेज शुरुआत दिलाई। भारत ने मोहम्मद सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को नई गेंद से शुरुआत करने का विकल्प चुना। नई गेंद से पहले दो दिनों की तुलना में स्पीड कम थी। आकाशदीप की कुछ ज्यादा उछाल वाली गेंदों को छोड़कर इंग्लैंड के ओपनर्स ज्यादा परेशान नहीं हुए। उन्होंने अपनी आक्रामकता में काफ़ी संयम बरता, अच्छी गेंदों का सम्मान किया और फुल लेंथ गेंदों का भरपूर आनंद लिया। लग रहा था कि जैक क्रॉली और बेन डकेट दिन का खेल खत्म होने तक अपना विकेट बचाए रखेंगे, लेकिन मोहम्मद सिराज ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर एक शानदार यॉर्कर फेंकी और जैक क्रॉली को आउट कर दिया।
पिच थोड़ी सपाट थी। अंग्रेजी गेंदबाज भटक गए और बाद में थक गए। भारतीय बल्लेबाजों ने मौज-मस्ती की। आकाशदीप को दिन की शुरुआत में जैक क्रॉली ने ड्रॉप किया और उन्होंने टेस्ट में अपना पहला अर्धशतक बनाया। इस दौरान उन्होंने कुछ शानदार ड्राइव लगाए। यशस्वी जायसवाल ने अपना छठा टेस्ट शतक और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा शतक बनाया। गिल और करुण नायर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रविंद्र जडेजा ने बल्ले से अपने समय का आनंद लेना जारी रखा और एक और अर्धशतक बनाया। वाशिंगटन सुंदर ने सफेद गेंद के मोड में जाकर सिर्फ 46 गेंदों पर 53 रन बनाए। जोश टंग और गस एटकिंसन ने टीम के लिए जी-जान से मेहनत की। जेमी ओवरटन ने भी तीसरे सत्र में ठोस प्रदर्शन किया।