भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। दो दिन का खेल हो चुका है। दूसरे दिन 16 विकेट गिरे और सिर्फ 267 रन बने। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का दूसरी पारी में स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन था। यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाशदीप 4 रन बनाकर नाबाद थे। इस हिसाब से भारत अब इंग्लैंड से 52 रन आगे है।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
247(51.2)& 367(85.1)
India
224(69.4)& 396(88.0)
Match Ended ( Day 5 – 5th Test )
India beat England by 6 runs
भारत ने बनाए 224 रन, करुण नायर ने लगाया अर्धशतक
इससे पहले दूसरे दिन लंच से पहले भारत की पहली पारी 224 रन पर ऑलआउट हुई। भारत अपने पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 20 रन (34 गेंद में) जोड़ पाया और आखिरी 4 विकेट गंवा दिए। भारत की ओर से करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 38, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 21 रन की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 2 और केएल राहुल 14 रन बनाकर आउट हुए।
गस एटकिंसन ने खोला पंजा
इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन सबसे सफल रहे। उन्होंने 33 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा जोश टंग ने 3 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स भी एक विकेट लेने में सफल रहे। कप्तान शुभमन गिल रन आउट हुए। इसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हुई। इंग्लैंड की पहली पारी 51.2 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हुई। इस तरह उसे 23 रन की लीड मिली।
इंग्लैंड की पारी: सिराज-कृष्णा ने लिए 4-4 विकेट
भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए। आकाशदीप ने एक विकेट लिए। चोटिल होने के कारण बाकी मैच से बाहर हो चुके क्रिस वोक्स बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही थी। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने सिर्फ 12.4 ओवर में ही 92 रन की साझेदारी की। इसी स्कोर पर बेन डकेट 43 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद हैरी ब्रूक को छोड़कर उनका कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक कर नहीं खेल पाया। जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। हैरी ब्रूक 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जो रूट ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में 29 रन बनाए। जैकब बेथेल 6 रन जबकि जेमी स्मिथ 8 रन रन पर आउट हुए तो वहीं जेमी ओवर्टन अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
भारत की दूसरी पारी: यशस्वी जायसवाल का अर्धशतक
भारत की दूसरी पारी की बात करें तो केएल राहुल नहीं चले। वह 7 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। यशस्वी ने 44 गेंद में अर्धशतक लगाया। उन्होंने छक्का लगाकर अपना पचासा पूरा किया। साई सुदर्शन ने 11 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से गस एटकिंसन और जोश टंग ने एक-एक विकेट लिए।
इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स अब ओवल टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। कंधे की गंभीर चोट के कारण उन्हें अब 5वें टेस्ट के शेष दिनों में गेंदबाजी करने की मंजूरी नही मिली है। वह पहले दिन बाउंड्री रोकने की कोशिश करते हुए घायाल हुए थे।
IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर नहीं, केएल राहुल को पवेलियन भेजने वाले गेंदबाज का खेलना मुश्किल
श्रेयस अय्यर कर रहे टेस्ट टीम में वापसी की तैयारी! दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे, सरफराज खान और शिवम दुबे ने भी जाहिर की इच्छा
WI vs PAK: जेसन होल्डर और शमार जोसेफ ने 23 गेंद में ठोक दिए 54 रन, फिर भी 14 रन से हार गई वेस्टइंडीज, पाकिस्तान ने लगाया जीत का चौका
World Championship of Legends 2025: पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच होगा फाइनल, ब्रेट ली पर भारी पड़े एबी डिविलियर्स
IND vs ENG 5th Test Day 2 London Weather Report: क्या बारिश फिर बनेगी रुकावट? जानें ओवल के मौसम का हाल
IND vs ENG, Day 1 Match Highlights: करुण नायर ने सीरीज में पहली बार पार किया 50 का आंकड़ा; पहले दिन भारत ने बनाए 204 रन, गंवाए 6 विकेट
नमस्कार। भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट गुरुवार 31 जुलाई 2025 को शुरू हुआ। लंदन के किआ ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच का आज दूसरा दिन है। भारत सीरीज में अभी 1-2 से पीछे है। उसके पास सीरीज बराबरी करने का यह आखिरी मौका है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया की कोशिश ओवल में जीत हासिल कर सीरीज बराबर पर छुड़ाना चाहेगी। इस लाइव ब्लाग में हम भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का लाइव स्कोर और अपडेट्स लेकर आएंगे। इसके अलावा खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य जानकारियों से भी रूबरू कराएंगे।
