भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पर पकड़ बना ली है। वह जीत से 7 विकेट दूर है। बर्मिंघम के एजबेस्टन में2 जुलाई से खेले जा मैच के चौथे दिन शनिवार (5 जून) का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 72 रन बना लिए। अब उसे जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं।
इंग्लैंड की से क्रीज पर हैरी ब्रुक 15 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि ओली पोप 24 रन बनाकर हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी हो चुकी है। चौथे दिन दूसरी पारी में भारत की तरफ से आकाशदीप ने 2 जबकि सिराज ने एक विकेट लिए।
इससे पहले भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी। इसके बाद भारत की कुल बढ़त 607 रन की हो गई थी और इंग्लैंड को जीत के लिए ओवरऑल 608 रन का टारगेट मिला था।
Anderson-Tendulkar Trophy, 2025
England
407(89.3)& 271(68.1)
India
587(151.0)& 427/6dec
Match Ended ( Day 5 – 2nd Test )
India beat England by 336 runs
इंग्लैंड की दूसरी पारी, जो रूट ने बनाए 6 रन
इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली डक पर आउट हुए जबकि बेन डकेट ने 25 रन पर अपना विकेट गंवा दिया। जो रूट ने 6 रन की पारी खेली।
भारत की दूसरी पारी, शुभमन गिल का शतक
भारत की तरफ से दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 28 रन जबकि करुण नायर ने 26 रन की पारी खेली। केएल राहुल ने 55 रन जबकि पंत ने 65 रन बनाए। शुभमन गिल ने दूसरी पारी में 161 रन बनाए जबकि नितीश रेड्डी ने एक रन बनाए। जडेजा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली जबकि वाशिंगटन सुंदर 12 रन पर नाबाद रहे। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए टंग और बशीर ने 2-2 जबकि कार्स और रूट को एक-एक सफलता मिली।
पहली पारी की बात करें तो भारत ने शुभमन गिल के 269 रन साथ ही यशस्वी के 87 और जडेजा के 89 रन की पारी के दम पर 587 रन बनाए थे। इसके जबाव में इंग्लैंड ने हैरी ब्रुक के 158 रन और जेमी स्मिथ के नाबाद 184 रन के दम पर 407 रन बनाए थे। भारत को पहली पारी में 180 रन की बढ़त मिली थी। भारत के लिए पहली पारी में सिराज ने 6 जबकि आकाशदीप ने 4 विकेट लिए थे।
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने इंग्लैंड के 3 विकेट उखाड़ दिए थे और अब उसे जीत के लिए 7 विकेट चाहिए। वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 72 रन बना लिए थे और उससे जीत के लिए 5वें दिन 536 रन और बनाने हैं जो मुश्किल लग रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत की संभावना है।
आकाशदीप ने जो रूट को 6 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया और पवेलियन की राह दिखा दी। इंग्लैंड ने 50 रन पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। हैरी ब्रुक अब 5वें नंबर पर खेलने आए हैं।
इंग्लैंड ने 2 विकेट पर दूसरी पारी में 50 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 558 रन बनाने हैं। क्रीज पर अभी ओली पोप और जो रूट मौजूद हैं।
आकाशदीप ने बेन डकेट को 25 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड ने जीत के लिए 2 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं और इस टीम को अभी जीत के लिए 578 रन बनाने हैं।
भारत को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई और उन्होंने ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउली को डक पर साई सुदर्शन के हाथों कैच आउट करवा दिया। इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, ओली पोप क्रीज पर आए हैं।
इंग्लैंड की बैटिंग शुरू हो चुकी है और जैक क्राउली और बेन डकेट ने पारी की शुरुआत की। भारत के लिए पहला ओवर आकाशदीप ने फेंका और पहले ओवर में एक भी रन नहीं बना।
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 427 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी और भारत को 607 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड को मैच में जीत हासिल करने के लिए अब 608 रन बनाने हैं।
भारत का छठा विकेट नितीश रेड्डी के रूप में गिरा जो सिर्फ एक रन पर आउट हो गए। भारत ने 6 विकेट पर 418 रन बना लिए हैं और टीम की बढ़त 598 रन हो गई है।
भारत का 5वां विकेट गिल के रूप में गिरा और वो 161 रन बनाकर आउट हो गए। गिल ने शानदार पारी खेली और जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी भी की।
रविंद्र जडेजा ने 94 गैेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और पांचवें विकेट के लिए वो गिल के साथ 126 रन की साझेदारी कर चुके हैं। भारत की बढ़त अब 546 रन को हो चुकी है।
भारत ने 4 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं और अब इस टीम की बढ़त 507 रन की हो गई है। गिल और जडेजा तेज गति से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
टी के बाद का खेल शुरू हो चुका है और अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वो तेज से रन जुटाए और फिर आज के दिन इंग्लैंड को कम से कम एक घंटा बैटिंग का मौका तो जरूर दे।
टी तक भारत ने 4 विकेट पर 304 रन बना लिए हैं। भारत की बढ़त अब 484 रन की हो गई है। गिल अभी 100 जबकि रविंद्र जडेजा 25 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 68 रन की साझदारी हो चुकी है।
भारतीय कप्तान गिल ने अपना शतक 129 गेंदों पूरा किया। पहली पारी में उन्होंने दोहरा शतक लगाया था जबकि दूसरी पारी में वो शतक लगाने में कामयाब रहे। ये उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक भी रहा।
भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया की लीड बढ़कर अब 480 रन हो गई है। भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है। गिल की शतक का इंतजार है।
टीम इंडिया की बढ़त अब 461 रन की हो गई है और इस टीम ने अब तक 4 विकेट पर 281 रन बना लिए हैं। गिल 90 रन पर हैं और शतक के करीब हैं।
कप्तान गिल 83 रन पर खेल रहे हैं और वो शतक के करीब हैं। भारत ने 4 विकेट पर 269 रन बना लिए हैं। भारत की बढ़त अब 449 रन की हो गई है।
ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 58 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली और वो शोएब बशीर की गेंद पर बेन डकेट के हाथों लपके गए। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 236 रन हो गया है। रविंद्र जडेजा छठे नंबर पर बैटिंग करने आए हैं।
ऋषभ पंत तेज पारी खेल रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक 48 गेंदों पर पूरा किया। भारतीय टीम ने अब 3 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। भारत की बढ़त अब 403 रन की हो गई है।
शुभमन गिल ने दूसरी पारी में अपना अर्धशतक 57 गेंदों पर पूरा किया। भारत ने 3 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं। पंत भी अभी 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 386 रन की हो गई है। पंत और गिल दोनों ही अर्धशतक के करीब हैं।
चौथे दिन लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है और भारत ने 3 विकेट पर 183 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी पंत और गिल मौजूद हैं और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी हो चुकी है।
चौथे दिन लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी पंत 41 रन जबकि गिल 24 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत की बढ़त अब 357 रन की हो गई है। पहले सेशन में भारत ने केएल राहुल और करुण नायर के रूप में दो विकेट गंवाए।
ऋषभ पंत काफी तेज बैटिंग कर रहे हैं और जमकर शॉट्स लगा रहे हैं। भारत ने 3 विकेट पर 173 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया की कुल बढ़त अब 353 रन की हो गई है।
भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं और भारत की कुल बढ़त अब 344 रन की हो गई है। पंत और गिल क्रीज पर हैं और तेज गति से बैटिंग कर रहे हैं।
राहुल ने 55 रन की अच्छी पारी खेली और जोश टंग की गेंद पर बोल्ड हो गए। भारत ने 3 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अब ऋषभ पंत आए हैं।
केएल राहुल ने अपना अर्धशतक दूसरी पारी में 78 गेंदों पर पूरा किया। भारत ने 2 विकेट पर 115 रन बना लिए हैं और भारत की बढ़त 295 रन की हो गई है।
दूसरी पारी में भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं और इस टीम के दो विकेट यशस्वी और करुण के रूप में गिर चुके हैं। भारत की बढ़त अब 280 रन की हो गई है।
टीम इंडिया का दूसरा विकेट करुण नायर के रूप में गिर गया। करुण को 26 रन के स्कोर पर ब्रायडन कार्स ने जेमी स्मिथ के हाथों विकेट के पीछे आउट करवा दिया। अब बैटिंग के लिए चौथे नंबर पर कप्तान गिल आए हैं।
केएल राहुल अब 40 रन पर पहुंच चुके हैं और अपने अर्धशतक से सिर्फ 10 रन ही दूर हैं। उन्होंने करुण के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी कर ली है। भारत की लीड अब 268 रन की हो चुकी है।