लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार (20 जून) से खेला जा रहा भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो दिन बित जाने के बाद बराबरी पर खड़ा है। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार (21 जून) को भारत लंच ब्रेक के बाद 471 रन पर आउट हो गया। इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 49 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाए। भारत 262 रन से आगे है।

IND vs ENG 1st Test Day 1 Highlights

ओली पोप 100 और हैरी ब्रूक बगैर खाता खोले क्रीज पर हैं। बेन डकेट 62 और जो रूट 28 रन बनाकर आउट हुए। जैक क्रॉली 4 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए तीनों विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। फिलहाल टेस्ट मैच बराबरी पर है। अगर दिन के आखिरी ओवर में बुमराह की गेंद बॉल न हुई होती और ब्रूक आउट हो गए होते तो भारत का पलड़ा भारी होता। तीसरे दिन पहले सत्र का खेल महत्वपूर्ण होगा।

Match Ended

Anderson-Tendulkar Trophy, 2025

England 
465(100.4)& 373/5(82.0)

vs

India  
471(113.0)& 364(96.0)

Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
England beat India by 5 wickets

भारत की बल्लेबाजी

लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल और ऋषभ पंत के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने वापसी की। पहले सत्र में भारत के 4 विकेट गिरे और 95 रन बने। लंच ब्रेक के बाद भारतीय टीम 113 ओवर में 471 रन बनाकर आउट हो गई। भारत ने 41रन पर आखिरी 7 विकेट गंवाए। लीड्स में बादल छाने के कारण गेंद स्विंग होना शुरू हुई। इसके बाद जोश टंग ने कहर बरपा दिया। उन्होंने 4 विकेट लिए। कप्तान स्टोक्स ने भी 4 विकेट लिए।

गिल और यशस्वी के बीच 129 रन की साझेदारी

पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करके भारत के मजबूत शुरुआत दिलाई। लंच से ठीक पहले केएल राहुल 42 और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन बगैर खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 129 रन की साझेदारी हुई।

जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए

जायसवाल 127 रन बनाकर तीसरे सत्र में आउट हुए। इसके बाद गिल और पंत ने 209 रन की साझेदारी की। गिल 147 रन बनाकर आउट हुए। 8 साल बाद भारत की प्लेइंग 11 में वापसी करने वाले करुण नायर खाता नहीं खोल पाए। ऋषभ पंत 134 और शार्दुल ठाकुर 1 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले, रविंद्र जडेजा 11 और प्रसिद्ध कृष्णा 1 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जोश टंग और बेन स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिए।

Live Updates
15:35 (IST) 21 Jun 2025
India vs England Live Cricket Score: लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू

लीड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। ब्रायडन कार्स ने इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। ऋषभ पंत 65 और शुभमन गिल 128 रन बनाकर क्रीज पर। 204 गेंद पर 139 रन की साझेदारी।

14:55 (IST) 21 Jun 2025

IND vs ENG: इंग्लैंड को और चुभेगी बेन स्टोक्स की गलती, भारतीय गेंदबाजों का कहर झेलने के लिए तैयार रहें अंग्रेज

भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ज्यादातर समय धूप खिली रही। लीड्स में दूसरे दिन बादल छाए रहने, बारिश होने और हवा में नमी के कारण परिस्थितियों में बदलाव हो सकता है। …यहां पढ़ें
14:03 (IST) 21 Jun 2025

VIDEO: भिड़े गिरे फिर भागे तब आया थ्रो… इस रन आउट के प्रयास को देखकर आपकी भी छुट जाएगी हंसी

पुणे के एमसीए स्टेडियम में महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (एमपीएल) का एलिमिनेटर मुकाबला उस समय सुर्खियों में आ गया, जब कोल्हापुर टस्कर्स की हास्यास्पद फील्डिंग गलती ने रायगढ़ रॉयल्स के विकी ओस्तवाल को नया जीवन दे दिया। …पूरी जानकारी
12:19 (IST) 21 Jun 2025

एशिया से बाहर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने यशस्वी जायसवाल,वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में भी शतक जड़ा

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली ही पारी में शतक जड़ा। वह एशिया से बाहर भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। …यहां पढ़ें
12:02 (IST) 21 Jun 2025
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड ने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया

लीड्स टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। शोएब बशीर सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने भी 3.10 की इकॉनमी से रन दिए। बेन स्टोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स को 1 विकेट लिया।

11:55 (IST) 21 Jun 2025

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के शानदार प्रदर्शन के पीछे छुपा है ये खास मंत्र, खुद ही कर दिया खुलासा

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के हेडिंग्ले में अपने पहले टेस्ट शतक के साथ इतिहास रच दिया। इस युवा सलामी बल्लेबाज ने 159 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल था। बीसीसीआई के साथ साझा एक वीडियो में उन्होंने अपनी तैयारी, दबाव में खेलने की कला और सफलता के पीछे की सोच का खुलासा किया। …पूरी जानकारी
11:28 (IST) 21 Jun 2025
India vs England Live Cricket Score: टॉस के अलावा कुछ भी मेजबानों के पक्ष में नहीं गया

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दिन टॉस के अलावा कुछ भी मेजबानों के पक्ष में नहीं गया। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी करके भारत के मजबूत शुरुआत दिलाई। लंच से ठीक पहले केएल राहुल 42 और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन बगैर खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के बीच 129 रन की साझेदारी हुई।

11:13 (IST) 21 Jun 2025
India vs England Live Cricket Score: भारत के नाम रहा लीड्स टेस्ट का पहला दिन

भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। शनिवार (21 जून) को दूसरा दिन है। पहला दिन भारत के नाम रहा। भारत ने पहले दिन 2 विकेट पर 359 रन बनाए। शुभमन गिल 127 और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

11:10 (IST) 21 Jun 2025
IND vs ENG Live Cricket Score: भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट के दूसरे दिन के अपडेट्स

नमस्कार! भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन से जुड़े लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। यहां आपको भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज समेत खेल जगत से जुड़ी अन्य जानकारी भी मिलती रहेगी।