दिवाली के बाद से दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण स्तर का खतरा बड़ गया है। राजधानी में लोगों को सड़क पर सांस लेने में भी दिक्कतें आ रही हैं। इन दिनों लोगों ने पार्कों में भी जाना बंद कर दिया है। भारी प्रदूषण के चलते राजधानी में 3 दिन स्कूल बंद करने का फैसला किया गया। 3 नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मैच होना है। बांग्लादेश के खिलाड़ी भारत आ चुके हैं और मुंह में मास्क पहनकर प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश के कोच रसेल डोमिंगो का बयान आया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की पर्यावरण स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन इस प्रदूषण से किसी को मौत नहीं आएगा।

डोमिंगो ने कहा कि, ”हम जानते हैं कि पिछली बार भारत आई श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों को भी प्रदूषण का शिकार होना पड़ा था लेकिन यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है। क्योंकि मैच सिर्फ तीन घंटे का है और यह समय आसानी से निकल जाएगा। एनसीआर की हवा की स्थिति अच्छी नहीं है लेकिन जैसा भी मौसम होगा, वह दोनों ही टीमों के लिए समान रहेगा।”

गौरतलब है कि 2016 में प्रदूषण के कारण इसी स्टेडियम में होने वाला बंगाल और गुजरात के बीच का मुकाबला रद्द कर दिया गया था। साल 2017 में भी श्रीलंका के खिलाड़ी टेस्ट में मास्क पहने नजर आए थे। तब BCCI ने नवंबर-दिसंबर के महीने में दिल्ली में कोई मैच नहीं कराने का फैसला किया था। ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर क्रिकेट से जुड़े तमाम लोगों ने खेल को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही है। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दूसरी जगह मैच शिफ्ट करने से मना कर दिया है। गांगुली ने कहा ”उन्होंने इस मामले को लेकर पिछले दो दिन दिल्ली अथॉरिटी से बात की। उम्मीद है कि टी-20 मैच हो जाएगा। हम आखिरी पलों में मैच रद्द नहीं कर सकते।”

प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए गांगुली ने आगामी मैच को लेकर स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि फ्यूचर में किसी सीरीज का शेड्यूल तैयार करेंगे तो उत्तर भारत के लिए थोड़ा व्यावहारिक होकर कुछ बातों को ध्यान में रखेंगे। वहीं, ग्राउंड्समैन ने कहा है कि एक बार धूप आ गई तो सबकुछ बेहतर हो जाएगा।