India vs Bangladesh, IND vs BAN 2nd T20I: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज जीत ली। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 86 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत की बांग्लादेश के खिलाफ रन के अंतर के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले उसने बांग्लादेश को 50 रन से हराया था। वह जीत ICC T20 विश्व कप 2024 में नॉर्थ साउंड में खेले गए मैच में आई थी।

IND vs BAN 2nd T20 Live Score Streaming In Hindi: Watch Here

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 20 ओवर में 9 विकेट पर 135 रन ही बना पाई। बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाये, लेकिन भारत ने दूसरे छोर से अन्य विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया और खेल पर हमेशा मजबूत नियंत्रण बनाए रखा। स्कोरबोर्ड का दबाव बहुत अधिक था और मेहमान टीम इसके आगे झुक गई।

IND vs BAN 2nd T20 Match Full Scorecard: Watch Here

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और नितीश कुमार रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए। भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। उसने शुरुआती 3 ओवर में ही अपने 2 विकेट (संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा) गंवा दिये। उस समय उसका स्कोर 25 रन था। अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 15 और संजू सैमसन 7 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। संजू सैमसन को तस्कीन अहमद और अभिषेक को तंजीम हसन साकिब ने अपना शिकार बनाया। पावरप्ले खत्म होते-होत तक सूर्यकुमार यादव भी पवेलियन लौट गए। पावरप्ले में भारत ने सिर्फ 41 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

IND vs BAN: नितीश रेड्डी ने करियर के दूसरे ही मैच में मचाया गर्दा, रोहित और पंत के क्लब में हुए शामिल

इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने पारी संभाली। अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे नितीश रेड्डी ने अपनी पारी में 4 चौके और 7 शानदार छक्के जड़े तो वहीं रिंकू ने पांच चौके और तीन छक्के लगाये। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32 जबकि रियान पराग ने दो छक्के की मदद से 6 गेंद में 15 रन बनाए।

बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर दो विकेट लिए। तंजीम हसन और मुस्तफिजुर रहमान को भी दो-दो सफलता मिली, लेकिन दोनों काफी महंगे रहे। रिशाद हुसैन ने 55 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

इससे पहले टॉस जीतने के बाद नजमुल हुसैन शान्तो ने बताया था कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। शोरफुल इस्लाम की जगह तंजीम हसन साकिब की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

Match Ended

Bangladesh in India, 3 T20I Series, 2024

India 
221/9 (20.0)

vs

Bangladesh  
135/9 (20.0)

Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat Bangladesh by 86 runs

Live Updates
18:33 (IST) 9 Oct 2024
LIVE IND vs BAN, 2nd T20I: बांग्लादेश ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इसका मतलब है सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है। शोरफुल इस्लाम की जगह तंजीम हसन साकिब की प्लेइंग इलेवन की एंट्री हुई है।

18:27 (IST) 9 Oct 2024
India vs Bangladesh Live Score: ग्वालियर की निराशा से उबरना चाहेगी बांग्लादेश

ग्वालियर में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश का बल्लेबाज कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बना पाया था, क्योंकि वह नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। वहीं गेंदबाजों के पास आक्रामक भारतीय बल्लेबाजों का कोई जवाब नहीं था। ग्वालियर में भारत ने 12 ओवर के अंदर लक्ष्य हासिल कर लिया था।

18:21 (IST) 9 Oct 2024
IND vs BAN Live Cricket Score: अरुण जेटली स्टेडियम पर होगी चौके-छक्कों की बरसात

दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में रन का अंबार लगने वाला है। इस पिच पर, अतीत में ऐतिहासिक रूप से बहुत सारे रन बनाए गए हैं। किसी भी तरह से यह बड़ा मैदान नहीं है। सामने 72 मीटर की बाउंड्री है, जबकि एक और 55 मीटर और दूसरी ओर 63 मीटर की बाउंड्री है। यह आईपीएल में एक शानदार पिच रही है। इस पर लगातार 200+ रन बन रहे हैं। गेंदबाजों के लिए इस पिच पर गेंदबाजी करना एक बुरा सपना होगा। यह उन पिचों में से एक है जहां 200 रन भी पर्याप्त नहीं हो सकते हैं। हाल ही में, एक स्थानीय टी20 टूर्नामेंट में, इसी सतह पर 300 रन बने थे। आईपीएल 2024 में जिन टीमों ने यहां पहले बल्लेबाजी की उन्होंने 5 के 5 मैच जीते।

17:49 (IST) 9 Oct 2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के बल्लेबाज कर पाएंगे वापसी?

पहले मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने टीम को खासा निराश किया। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने मैच के बाद स्वीकार किया था कि उनके बल्लेबाज नहीं जानते कि 180 रन से अधिक का स्कोर कैसे बनाना है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा था कि उनकी टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन नहीं किया और वह वापसी करने में सक्षम है।

17:07 (IST) 9 Oct 2024
IND vs BAN, 2nd T20I: ये है बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

लिटन दास को ग्वालियर में फील्डिंग करते समय अंगुली में चोट लग गई थी, लेकिन वह ठीक हो गए हैं। बांग्लादेश के पास पहला टी20 मैच खेलने वाले तस्कीन अहमद और तंजीम हसन साकिब में से किसी एक को चुनना होगा। पहले टी20 मैच में तस्कीन अहमद महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 2.5 ओवर में 44 रन लुटा दिये थे।

ये है बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), परवेज़ हुसैन इमोन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब/तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम।

16:37 (IST) 9 Oct 2024
India vs Bangladesh Live Score: ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की कोई संभावना नहीं है। ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

16:34 (IST) 9 Oct 2024
India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश को करना होगा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी हैं जो रविंद्र जडेजा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इस प्रारूप में ऑलराउंडर की जगह पर अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे। जहां तक बांग्लादेश का सवाल है तो अगर उसे श्रृंखला को जीवंत बनाए रखना है तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

16:23 (IST) 9 Oct 2024
IND vs BAN, 2nd T20I: क्या होगा भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव?

पहले मैच में आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है। अपना पहला मैच खेल रहे तेज गेंदबाज मयंक यादव और ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने ग्वालियर में अपना प्रभाव छोड़ा था। अर्शदीप सिंह ने तेज गेंदबाजी में अगुआ की भूमिका अच्छी तरह से निभाई थी जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने तीन साल के बाद सफल वापसी की थी।

15:52 (IST) 9 Oct 2024
IND vs BAN Live Cricket Score: संजू के साथ अभिषेक भी मौका नहीं चूकना चाहेंगे

कप्तान सूर्यकुमार पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि संजू सैमसन सीरीज में आगे भी यह भूमिका निभाते रहेंगे। संजू सैमसन और उनके साथ पारी की शुरुआत करने वाले अभिषेक शर्मा पिछले मैच में अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए थे। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को विश्राम दिए जाने के कारण संजू सैमसन और अभिषेक को यह मौका मिला है जिसका वह पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।

15:31 (IST) 9 Oct 2024
India vs Bangladesh Live Score: चमक बिखेरने को आतुर होंगे संजू सैमसन

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस मैच में अपनी चमक बिखेरने के लिए आतुर होंगे। उन्होंने 2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, लेकिन प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने के कारण वह टीम से अंदर बाहर होते रहे। संजू सैमसन अमूमन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं, जबकि आईपीएल में पारी का आगाज या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने पारी का आगाज किया था तथा 19 गेंद पर 29 रन बनाए थे।

15:02 (IST) 9 Oct 2024
IND vs BAN Live Score: टीम इंडिया के पास है मजबूत ‘बेंच स्ट्रेंथ’

ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिए जाने के बावजूद भारतीय टीम ने ग्वालियर में पहले मैच में जिस तरह से शुरू से लेकर आखिर तक अपना दबदबा बनाए रखा उससे सीमित ओवरों की क्रिकेट में उसकी मजबूत ‘बेंच स्ट्रेंथ’ का पता चलता है।

14:31 (IST) 9 Oct 2024
IND vs BAN, 2nd T20I: बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होगी बराबरी की राह

बांग्लादेश की टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके तीन मैच की सीरीज को जीवंत बनाए रखने की कोशिश करेगी लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए मेहमान टीम के लिए यह आसान काम नहीं होगा।

14:13 (IST) 9 Oct 2024
IND vs BAN Live Cricket Score: भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टी20 मैच आज

नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर आज भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टी20 खेला जाना है। पहले टी20 मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल की थी। उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी। इस लाइव ब्लाग में हम आपको भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच के लाइव स्कोर और अपडेट्स देंगे।