IND vs BAN T20 World Cup: भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 चरण का सातवां मुकाबला एंटीगा में खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
भारत ने इस मैच में पहले खेलते हुए हार्दिक पांड्या की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 197 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए और 50 रन से मैच गंवा दिया। भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी राह आसान कर ली। वहीं बांग्लादेश की टीम इस हार के बाद सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई। भारत को सुपर 8 का अपना तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को खेलना है।
हार्दिक पांड्या का अर्धशतक
भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित और कोहली ने की और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 39 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इस पनपती पार्टनरशिप को शाकिब ने रोहित शर्मा को 23 रन पर आउट करके तोड़ दिया। कोहली ने टीम के लिए 37 रन का योगदान दिया और वो आउट हो गए। सूर्यकुमार यादव ने 6 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत ने 36 रन बनाए और वो रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट हो गए।
शिवम दुबे ने 24 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 27 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली और इस दौरान 3 छक्के और 4 चौके भी लगाए। अक्षर पटेल 3 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच में बांग्लादेश की तरफ से तंजीद हसन और रिशाद हुसैन ने दो-दो जबकि शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।
बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश का पहला विकेट लिटन दास के रूप में गिरा और वो 13 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। इस टी म का दूसरा विकेट तंजीद हसन के रूप में गिरा जिन्होंने 29 रन बनाए हैं। तौहीद हृदोय ने 4 रन बनाए और कुलदीप यादव ने उन्हें आउट किया। शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ इस मैच में 11 रन की पारी खेली। कप्तान सांतो ने 40 रन जबकि जाकिर अली ने एक रन की पारी खेली। रिसाद हुसैन ने भी इस मैच में 10 गेंदों पर 24 रन बनाए और उन्हें बुमराह ने आउट किया जबकि महमूदुल्ला भी 13 रन पर निपट गए। बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और बुमराह ने 2-2 तो वहीं हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
तनजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, मेंहदी हसन, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
भारत बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देखा जा सकता है। इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
ICC Men's T20 World Cup, 2024
India
196/5 (20.0)
Bangladesh
146/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Super Eight – Match 7 )
India beat Bangladesh by 50 runs
भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 50 रन से हरा दिया और सुपर 8 का अपना दूसरा मैच जीत लिया। लगातार दो जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि भारत को सुपर 8 का अपना तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून यानी सोमवार को खेलना है। बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और बुमराह ने 2-2 तो वहीं हार्दिक पांड्या ने एक विकेट लिया।
बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 12 गेंदों पर 60 रन बनाने हैं। इस टीम ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बना लिए हैं। भारत जीत के करीब है। भारत की तरफ से अब तक कुलदीप यादव ने 3 जबकि अर्शदीप, बुमराह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए हैं।
दूसरी पारी में 10 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 67 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिले हैं।
बांग्लादेश की टीम ने 5 ओवर के बाद एक विकेट गंवा दिया है और 38 रन बना लिए हैं। इस टीम का पहला विकेट लिटन दास के रूप में गिरा जिन्हें हार्दिक पांड्या ने 13 रन पर आउट कर दिया। इस टीम को जीत के लिए अब 90 गेंदों पर 159 रन बनाने हैं।
भारत ने पहली पारी में खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर हार्दिक पांड्या की नाबाद 50 रन की पारी के दम पर 196 रन बनाए। बांग्लादेश को जीत के लिए अब 197 रन बनाए हैं। बांग्लादेश की तरफ से इस मैच में तंजीद हसन और रिशाद हुसैन ने दो-दो जबकि शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।
15 ओवर का खेल पहली पारी में समाप्त हो चुका है और भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवा दिया हैं जबकि इस टीम ने 134 रन बना लिए हैं। भारत के यहां से बड़ा स्कोर बनाने की जरूर है। क्रीज पर मौजूद हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे से टीम को बड़ी उम्मीद है। मेंहदी हसन ने 4 ओवर में 28 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
पहले 10 ओवर में भारत ने तीन अहम विकेट रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के रूप में गंवा दिया। रोहित ने 23 रन, कोहली ने 37 रन जबकि सूर्यकुमार ने 6 रन की पारी खेली। इस दौरान तंजीम हसन ने दो जबकि शाकिब अल हसन ने एक विकेट लिया।
पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में भारत ने एक विकेट रोहित शर्मा के रूप में गंवा दिया। रोहित शर्मा ने 23 रन की पारी खेली तो वहीं भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 6 ओवर में 53 रन बना लिए हैं। वहीं शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने 50 विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।
इस मैच में रोहित शर्मा लय में दिख रहे थे, लेकिन उनकी पारी का अंत शाकिब अल हसन ने किया। रोहित ने इस मैच में एक छक्का और एक चौके की मदद से 11 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली। शाकिब ने टी20आई में रोहित शर्मा को पहली बार आउट किया।
तनजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, मेंहदी हसन, तनजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।
इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। रोहित शर्मा ने कहा कि वो भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते। इस मैच के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।
सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ एक ही टी20आई मैच खेला है। इस मैच में उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए थे। वो टी20आई में इस टीम के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलेंगे। सूर्या इससे पहले के दो मुकाबलों में टीम के लिए अर्धशतक लगा चुके हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है। अब तक खेले मैचों में उनकी बेस्ट पारी 24 रन की रही है जो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ उनकी पारी पर सबकी नजर रहने वाली है। क्या वो इस मैच में बड़ा स्कोर कर पाएंगे।
भारत-बांग्लादेश के बीच अब तक खेले गए टी20आई मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम पर दर्ज है। चहल ने इस टीम के खिलाफ 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं और उनका बेस्ट प्रदर्शन 18 रन देकर 3 विकेट रहा है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ 12 टी20आई मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 454 रन बनाए हैं। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 89 रन रहा है। रोहित ने इस टीम के खिलाफ टी20आई में 36 चौके और 21 छक्के लगाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच 4 मैच खेले गए हैं और हर बार बांग्लादेश की टीम को हार मिली है। अब दोनों टीम इस टूर्नामेंट में 5वीं बार भिड़ने जा रही है और भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो इस टीम के खिलाफ 5वीं जीत दर्ज करे।
लिटन दास ने टी20 विश्व कप में 18 पारियों में केवल एक 50+ स्कोर बनाया है। उनकी यह पारी पिछले संस्करण में एडिलेड में भारत के खिलाफ आई थी।
तंजीद हसन ने इस टूर्नामेंट में अब तक 5 पारियों में तीन अलग-अलग ओपनिंग पार्टनर के साथ खेला है और बांग्लादेश की ओपनिंग जोड़ी सबसे ज्यादा दो ओवर तक टिकी है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारतीय ओपनर पिछली 10 पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी नहीं कर पाए हैं। क्या इस मैच में रोहित और विराट की जोड़ी इस सूखे को खत्म कर पाएगी?
टी20 विश्व कप में सिर्फ 10 मैच खेलने के बावजूद, अर्शदीप सिंह पहले ही रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बाद टूर्नामेंट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह 10.8 की स्ट्राइक रेट से 20 विकेट लेकर हार्दिक पंड्या के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनने से एक विकेट दूर हैं। टिम साउदी के बाद 150 टी20 विकेट तक पहुंचने वाले दूसरे खिलाड़ी बनने के लिए भी उन्हें सिर्फ दो विकेट की जरूरत है।
रोहित शर्मा ने 2024 में अब तक जितने भी टी20 मैच खेले हैं, उनमें वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों द्वारा नौ बार आउट हुए हैं। इस टी20 विश्व कप में उनके सभी तीन आउट इसी किस्म के गेंदबाज के खिलाफ हुए हैं। बांग्लादेश मुस्तफिजुर रहमान का इस्तेमाल कर उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश कर सकता है। हालांकि, रोहित का मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। रोहित ने मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ टी20 में 169.44 की स्ट्राइक रेट से 72 गेंदों में 122 रन बनाए हैं, जबकि तीन बार आउट हुए हैं।
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 चरण में भारत बनाम बांग्लादेश मैच पर बारिश का साया है। मैच के दौरान बिजली कड़कने की भी संभावना है। पूरी खबर के लिए क्लिक करें।
ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच से पहले, एंटिगा इस टी20 विश्व कप में सबसे कम स्कोर वाले स्टेडियम में से एक था, जहां पहली पारी का औसत स्कोर 100 से कम था और पहली पारी का औसत विजयी स्कोर पांच विकेट पर 122 रन था। हालाँकि, भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर का कहना है कि टीम ने इससे भी कम औसत वाली पिचों पर खेला है। उदाहरण के लिए, न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर 108 रन बने थे।
भारत और बांग्लादेश के बीच एक रोमांचक मुकाबला की उम्मीद है। भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप में काफी करीबी मुक़ाबले होने का इतिहास रहा है। हालांकि, भारत के पक्ष में 12-1 का हेड टू हेड का रिकॉर्ड दोनों टीमों के बीच मैच की इंटेंसिटी को सही नहीं ठहराता। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं थीं तब भारत ने केएल राहुल की मदद से मुश्किल स्थिति से बाहर निकलने में सफलता पाई थी। ऐसी पिच पर जहां टर्न होने की उम्मीद है, भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन मेन इन ब्ल्यू को बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम साकिब।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान, जाकिर अली, तनवीर इस्लाम, शोरफुल इस्लाम, सौम्या सरकार।
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल।