Ind vs Ban, India vs Bangladesh Asia Cup 201, Playing 11, Squad: भारत ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शुक्रवार को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के सुपर-4 दौर के मैच में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को मात दी थी तो वहीं अगले मैच में पाकिस्तान को हराया था। बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी थी लेकिन अगले मुकाबले में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

पाकिस्तान के खिलाफ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी जिसकी वजह से इस मैच में रवींद्र जडेजा का मौका दिया गया है। बांग्लादेश ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। मोमिनुल हक और अबु हैदर कह जगह मुश्फिकुर रहीम और मुस्ताफिजुर रहमान को टीम में जगह दी गई है।

अंतिम एकदाश:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान।

India vs Bangladesh Live Cricket Score, Asia Cup 2018 LIVE क्रिकेट स्कोर अपडेट्स

India vs Bangladesh Live Cricket Score Streaming, Asia Cup 2018 Live Cricket Streaming

Live Blog

Asia Cup 2018, India vs Bangladesh Predicted Playing 11, Squad:

16:49 (IST)21 Sep 2018
भारत ने जीता टॉस

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।

16:19 (IST)21 Sep 2018
केदार जाधव को सौंपी जा सकती है फिर से गेंदबाजी

पार्ट टाइम गेंदबाज केदार जाधव का अगर रोहित इस्तेमाल करते हैं, तो वह भी दुबई की धीमी पिचों पर कमाल दिखा सकते हैं, जो वह पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लेकर कर चुके हैं। 

16:05 (IST)21 Sep 2018
कुलदीप-युजवेंद्र स्पिन में पेश करेंगे चुनौती

शुरुआती ओवरों में अगर बांग्लादेश के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह से बच गए तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी से पारा पाना भी बांग्लादेश के लिए आसान नहीं होगा। 

15:11 (IST)21 Sep 2018
भुवी-बुमराह हो सकते हैं खतरनाक साबित

बांग्लादेश के बल्लेबाजों के लिए भारत के भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह का सामना करना आसान नहीं होगा। यह दोनों सीमित ओवरों में मौजूदा दौर में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिने जाते हैं। सटीक लाइन लैंथ और डेथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने की क्षमता बांग्लादेश को मुसीबत में डाल सकती है। 

14:52 (IST)21 Sep 2018
मध्यक्रम में इन पर हो सकती है बांग्लादेश की जिम्मेदारी

बांग्लादेश की बल्लेबाजी में मध्यक्रम का भार महामुदुल्लाह के कंधों पर होगा, जबकि कप्तान मुर्तजा निचले क्रम पर ध्यान केंद्रित करेंगे। 

14:31 (IST)21 Sep 2018
मुश्फीकुर रहीम पर आएगा भार

तमीम इकबाल के ना रहने से बल्लेबाजी का भार विकेटकीपर मुश्फीकुर रहीम पर आ जाएगा, जिन्होंने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 144 रनों की शतकीय पारी खेली थी। वहीं लिटन दास और शाकिब पर भी ऊपरी क्रम की जिम्मेदारी होगी। 

14:14 (IST)21 Sep 2018
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद। 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल। 

13:50 (IST)21 Sep 2018
तमीम इकबाल का ना होना भारत के लिए बड़ी राहत

बांग्लादेश की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी तमीम इकबाल पहले मैच में ही चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनका न होना भारत के लिए बड़ी राहत है। तमीम उन बल्लेबाजों में से हैं जो हमेशा भारत के खिलाफ रन करते हैं। 

13:29 (IST)21 Sep 2018
मशरफे मुर्तजा तथा मुस्ताफिजुर रहमान से रहना होगा सावधान!

इन दोनों के अलावा तेज गेंदबाज और कप्तान मशरफे मुर्तजा तथा मुस्ताफिजुर रहमान शुरुआती ओवरों में भारत के लिए मुश्किले खड़ी कर सकते हैं।

13:10 (IST)21 Sep 2018
भारत के लिए स्पिन का सामना करना नहीं होगा आसान

भारत के लिए बांग्लादेशी गेंदबाजों खासकर स्पिन का सामना करना आसान नहीं होगा। मेहेदी हसन और शाकिब अल हसन के रूप में उसके पास दो ऐसे गेंदबाज हैं जो भारतीय खेमे को परेशानी में डाल सकते हैं।

12:53 (IST)21 Sep 2018
केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी से उम्मीदें

अंबाती रायडू ने तीसरे नंबर पर अच्छी बल्लेबाजी की थी। दिनेश कार्तिक भी 31 रनों का योगदान देने में सफल रहे थे। इनके अलावा किसी बल्लेबाज को मौका नहीं मिला था, लेकिन भारत के पास केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाज हैं। यह दोनों अंत में बड़े शॉट्स खेलने का दम रखते हैं। 

12:35 (IST)21 Sep 2018
पांड्या के स्थान पर अंतिम-11 में जगह बना सकता है यह खिलाड़ी

दीपक, पांड्या के स्थान पर अंतिम-11 में जगह बना सकते हैं। टीम में और कोई बदलाव की संभावनाएं नहीं है। रोहित शर्मा और शिखर धवन की सालमी जोड़ी ने पाकिस्तान के मैच में टीम को सधी हुई शुरुआत दी थी।

12:17 (IST)21 Sep 2018
चहर, जडेजा और कौल टीम में शामिल

इन तीनों के स्थान पर दीपक चहर, रवींद्र जडेजा और सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है। यह तीनों आज रात दुबई के लिए रवाना हो रहे हैं। टीम प्रबंधन हार्दिक के विकल्प के तौर पर किसे टीम में शामिल करता है यह मैच के दिन ही पता चलेगा। 

12:02 (IST)21 Sep 2018
हार्दिक पांड्या एशिया कप से बाहर

पाकिस्तान के मैच से दौरान हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को चोट लग गई थी और इसी कारण वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके अलावा शार्दूल ठाकुर और अक्षर पटेल को भी चोटों के कारण बीच में स्वदेश लौटना पड़ा है। 

11:50 (IST)21 Sep 2018
मैच से पहले चोटिल खिलाड़ियों से परेशान भारतीय टीम

भारत को पहले मैच में जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में उसने पाकिस्तान को एकतरफा शिकस्त दी। भारत को इस मैच से पहले चोटिल खिलाड़ियों से परेशानी हुई है।