IND VS BAN Day Night Pink Ball Test: कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों का यह पहला डे-नाइट टेस्ट है। 22 नवंबर को टेस्ट का पहला दिन था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी टीम 106 रन पर ढेर हो गई। यही नहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कहर बरपाती गेंदों से उसके दो अहम खिलाड़ी (विकेटकीपर लिटन दास और नईम हसन) घायल भी हो गए।

शमी की ऐसी घातक गेंदबाजी देखकर क्रिकेट फैंस के दिलों पर उन्होंने गहरी छाप छोड़ी है। क्रिकेट प्रेमी मान गए हैं वास्तव में शमी से बेहतरीन गेंदबाज कोई दूसरा नहीं है। शमी ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सेलिब्रेशन INDvsBAN टीम इंडिया और फिटनेस।’

भारत-बांग्लादेश 2nd Test: जानिए दूसरे दिन कितनी मजबूत होगी टीम इंडिया की बढ़त

तस्वीर देख फैंस शमी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। तमाम यूजर लिख रहे हैं कि तुम भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हो। किसी ने शमी के लिए लिखा, भाई तुमने ईडन गार्डन्स में तहलका मचा दिया तो कोई उन्हें गेंदबाजी की आग बता रहा है। एक यूजर ने लिखा है, ‘हमने आपसे इस मैच में 5 विकेट झपटने की उम्मीद की थी लेकिन आप सिर्फ 2 ही लिए..आशा है कि आप दूसरी पारी में जरूर ज्यादा बल्लेबाजों को आउट करेंगे। वहीं एक यूजर ने शमी की फोटो पर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर मजे लेते हुए लिखा, भाई भाभी उधर ही थीं मिल लेते..!’

शुक्रवार को हुए पिंक बॉल टेस्ट में शमी ने बंग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम और अबु जायद का विकेट लिया था, जबकि इशांत शर्मा ने 5 विकेट झटके थे। इशांत ने अपने करियर में दसवीं बार पारी में पांच विकेट लिए हैं, जिससे भारत ने बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रन पर समेट दी थी।

बता दें कि भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और फिर अपनी घरेलू धरती पर कई सीरीज जीती थीं। इन मैचों की जीत में सबसे ज्यादा योगदान भारतीय गेंदबाजों का रहा है। सभी मैचों में शमी हमेशा अपना बेस्ट देते आए हैं और सिचुएशन को परखते हुए बोल फेकते हैं।