Ind vs Aus 4th Test : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच का दूसरा दिन भी भारत के लिहाज से काफी खास रहा और 303 रनों से आगे का सफर तय करने उतरी टीम इंडिया ने पुजारा के 193 और पंत के नाबाद 159 रनों की बदौलत 622 के स्कोर पर अपनी पहली पारी की घोषणा की। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं। पंत-जडेजा के बीच सातवें विकेट केो लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी देखने को मिली।
पुजारा ने 250 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 130 रन की पारी खेलने के अलावा हनुमा विहारी (नाबाद 39) के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इससे पहले उन्होंने अग्रवाल (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 जबकि कप्तान विराट कोहली (23) के साथ तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। यह पहला मौका है जब पुजारा ने किसी श्रृंखला में तीन शतक जड़े हैं।
पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान किसी श्रृंखला में सर्वाधिक गेंद खेलने के लिहाज से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह मौजूदा श्रृंखला में अब तक 1135 गेंद का सामना करते हुए 458 रन बना चुके हैं। इससे पहले उन्होंने 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही 1049 गेंद का सामना करते हुए 405 रन बनाए थे। रनों के लिहाज से भी यह किसी श्रृंखला में पुजारा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2012-13 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत में चार टेस्ट की श्रृंखला में 438 रन बनाए थे।
चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है और 662 का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं। ख्वाजा ने 5 तो हैरिस ने 19 रन बनाए हैं और तीसरे दिन इन दोनों से ऑस्ट्रेलिया को खासा उम्मीदें होंगी।
बुमराह और शमी के स्पेल के बाद अब टीम इंडिया ने जडेजा को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 21 रन हो गया है।
4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन बना लिए हैं। बुमराह और शमी गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं वहीं मार्क हैरिस 15 रन बनाकर खेल रहे हैं लेकिन ख्वाजा अभी खाता भी नहीं खोल सके हैं।
662 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम में हैरिस और ख्वाजा बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे हैं। वहीं शमी गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं। भारत चाहेगा कि आज एक या दो विकेट झटककर मेजबान पर प्रेशर बनाए।
जडेजा के आउट होने के बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी की घोषणा कर दी है। 622 के स्कोर में टीम इंडिया की तरफ से पुजारा ने सबसे ज्यादा 193 और पंत ने नाबाद 159 रनों की पारी खेली है।
पंत ने कमाल की इनिंग खेली है और 150 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसी के साथ जडेजा के साथ उनकी 200 रनों की साझेदारी भी पूरी हो गई है। इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर 616 रन पर पहुंच गया है।
दूसरे दिन के खेल में 14 ओवर का खेल और बचा है। वहीं टीम इंडिया का स्कोर अब 608 रन हो गया है। अब देखना होगा कि आखिर टीम इंडिया कितने स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने के लिए बुलाता है।
पंत और जडेजा के बीच शानदार साझेदारी के चलते टीम इंडिया ने अब 600 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं जडेजा का स्कोर अब 80 रन हो गया है जबकि पंत 140 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पंत और जडे़दा के बीच सातवें विकेट के लिए अब 163 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इसकी बदौलत टीम इंडिया ने अब 580 का स्कोर भी कर लिया है।
पंत और जडेजा के बीच अब 150 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर अब 568 पर पहुंच गया है।वहीं पंत अब आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
पंत के साथ शतकीय साझेदारी निभाने के बाद अब जडेजा ने भी शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। इसके चलते टीम इंडिया का स्कोर अब 563 पर पहुंच गया है।
पंत और पुजारा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 550 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं जडेजा भी अभी अपने अर्धशतक के करीब हैं।
पंत के शतक के बाद अब जडेजा की नजर अपने अर्धशतक की तरफ है। हो सकता है कि जडेजा के अर्धशतक के बाद भारत अपनी पारी की घोषणा कर दे। टीम इंडिया का स्कोर अब 541 रन पर पहुंच गया है।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था और पंत और जडेजा के बीच ये तीसरी शतकीय साझेदारी हुई है। भारत का स्कोर अब 526 पर पहुंच गया है।
पंत ने दमदार शतक जडकर कमाल का प्रदर्शन किया है। यह उनके करियर का दूसरा शतक है और भारत का स्कोर अब 509 रन हो गया है।
पंत के दमदार शो और पुजारा के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 500 रनों का आंकड़ा छू लिया है। अब इस मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।
आखिरी सत्र का खेल शुरू हो गया है और पंत से उम्मीद होगी कि वो अपना शतक जड़कर टीम का स्कोर तेजी से 500 के पार लेकर जाएं।
टी-ब्रेक तक भारत ने 6 विकेट खोकर 491 रन बना लिए हैं। वहीं पंत 88 तो जडेजा 25 रन बनाकर अभी नाबाद हैं। भारत की नजर होगी कि वो 500 का आंकड़ा पार करके पारी घोषित करे।
पंत एक अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं और काफी सूझबूझ के साथ अपनी पारी को संवार रहे हैं। भारत का स्कोर अब 481 पर पहुंच गया है जबकि पंत 81 पर पहुंच गए हैं।
जडेजा ने छक्का जडकर पंत के साथ 50 रनों की साझेदारी भी पूरी कर ली है। भारत का स्कोर अब 469 पर पहुंच गया है, जबकि पंत और जडेजा दोनों ही शानदार लय में दिख रहे हैं।
6 विकेट खोकर टीम इंडिया ने अब 440 रन बना लिए हैं। पंत और जडेजा अब पारी को और आगे लेकर जा रहे हैं। देखना होगा कि आखिर भारत कितने रनों का लक्ष्य पहली पारी में मेजबान टीम के सामने रखना चाहेगी।
टीम इंडिया के बल्लेबाज पंत और जडेजा दोनों की नजर अब तेज गति से रन बनाने की ओर होगी। भारत का स्कोर अब 429 रन पर पहुंच गया है। ऐसे में कप्तान कोहली चाहेंगे कि आज ऑस्ट्रेलिया को भी बल्लेबाजी का मौका दिया जाए।
ऋषभ पंत ने अपने करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 85 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, अभी टीम इंडिया का स्कोर 426 रन पर पहुंच गया है।
पुजारा 193 रन बनाकर लायन का शिकार बन गए हैं और वोअपने दोहरे शतक से चूक गए हैं।भारत को 418 के स्कोर पर ये छठां झटका लगा है।
कमाल की पारी खेल रहे हैं चेतेश्वर पुजारा, अब वो अपने दोहरे शतक से बस 9 रन ही दूर है। वहीं टीम इंडिया का स्कोर 410 रन पर पहुंच गया है।
पुजारा के शानदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने अब 400 रनों का आंकड़ा भी छू लिया है। पंत और पुजारा दोनों ही शानदार लय में दिख रहे हैं । ऐसे में उम्मीद होगी कि वो अब तेज पारी खेलकर स्कोर को और आगे बढ़ाएं और ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया।
दूसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है और अब पंत और पुजारा की नजर भारत के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने की ओर होगी। भारत का स्कोर 390 पर पहुंच गया है।
लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 389 रन बना लिए हैं, और पुजारा 181 तो पंत 27 रन बनाकर इस वक्त क्रीज पर डंटे हुए हैं। दूसरे दिन का यह पहला सेशन पूरे तरीके से टीम इंडिया के नाम रहा है जिसमें भारत ने 86 रन जोड़े और सिर्फ एक विकेट ही खोया।
चेतेश्वर पुजारा ने कमाल की पारी खेलते हुए अपना स्कोर 180 पर पहुंचा दिया है। ऐसे में अब वो अपने दोहरा शतक के बेहद करीब हैं और भारत का स्कोर भी 400 के करीब पहुंचने वाला है।
पंत और पुजारा के बीच छठें विकेट के बीच 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है जिसके चलते टीम इंडिया का स्कोर अब 380 रन हो गया है।
पुजारा कि इस पारी की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है और इस खिलाड़ी का स्कोर अब 171 रन पर पहुंच गया है। जबकि दूसरी तरफ टीम इंडिया का स्कोर 371 रन पर पहुंच गया है।
मेजबान टीम के गेंदबाजों के लिए भारतीय बल्लेबाज मुश्किलें खड़ी कर दिए हैं। पुजारा जहां एक छोर पर कल से टिके हैं तो वहीं दूसरी ओर जो बल्लेबाज आ रहा है वो भी सेट होता दिख रहा है। भारत का स्कोर अब 367 रन पर पहुंच गया है। जबकि पुजारा और पंत मौजूद हैं।
अब टीम इंडिया का स्कोर अब 348 रन हो गया है जबकि पुजारा 160 रन बनाकर खेल रहे हैं ऐसे में दूसरी छोर पर खड़े पंत के पास मौका है कि वो एक अच्छी पारी खेलें और खुद को साबित करें।
स्टार्क की बात करें तो उन्होंने 20 ओवर की गेंदबाजी में 90 से ज्यादा रन खर्च किए हैं जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से काफी ज्यादा है। ऐसे में भारत का स्कोर अब 345 पर पहुंच गया है।
विहारी जिस तरह से आउट हुए वो हैराहन करने वाला था। हालांकि अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था जिसके चलते रिव्यू लेने के बाद भी उन्हें थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। वो अपने अर्धशतक से चूक गए हैं।
329 के स्कोर पर टीम इंडिया की आधी पारी पवेलियन में जा चुकी है। हनुमा विहारी अर्धशतक से चूक गए हैं और 42 रन बनाकर वो आउट हो गए हैं।
चेतेश्वर पुजारा का व्यक्तिगत स्कोर अब 150 के पार चला गया है और इसी के साथ टीम का स्कोर अब 328 रन हो गया है। इस बल्लेबाज को आउट करना मेजबान टीम के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है।
हनुमा विहारी और पुजारा के बीच अब 91 रनों की साझेदारी हो चुकी है। एक तरफ पुजारा 142 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो दूसरी तरफ हनुमा विहारी 42 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर अब 319 रन पर पहुंच गया है।