भारतीय टीम को इस साल के अंत में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। पिछली बार की तरह इस बार भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए महत्वपूर्ण होगा। भारतीय टीम ने पिछले 2 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों बार सीरीज जीती है। इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत यह सीरीज 1-3 से हारेगा।
आईसीसी रिव्यू में संजना गणेशन से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, ” यह कांटे की टक्कर वाली सीरीज होगी। मुझे लगता है कि पिछली दो सीरीज में जो कुछ हुआ है उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में भारत के खिलाफ साबित करना होगा। पांच टेस्ट मैच होने हैं, जो इस सीरीज की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात है।”
मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी नहीं जाऊंगा
रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के सीरीज जीतने का दावा करते हुए कहा, ” पिछले कुछ समय से केवल चार टेस्ट मैच ही खेले गए हैं। पांच टेस्ट को लेकर मुझे लगता है कि हर कोई इससे बहुत उत्साहित है और मुझे नहीं पता कि बहुत सारे मैच ड्रॉ होंगे या नहीं।मैं स्पष्ट रूप से कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया जीतेगी। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी नहीं जाऊंगा। कोई मैच ड्रॉ होगा और कहीं मौसम खराब होगा, इसलिए मैं कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा।”
भारत का दबदबा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो पिछले कुछ सालों भारत का दबदबा रहा है। 2014-15 के बाद से टीम एक भी बार यह ट्रॉफी नहीं हारी है। टीम 4 टेस्ट सीरीज जीती है। इनमें से 2 ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज की है। इन 4 सीरीज में 16 मैच में भारतीय टीम 8 जीती है और 4 में उसे हार मिला है। हर सीरीज को वह 2-1 से अपने नाम की है। 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता था। हालांकि, 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।