ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने कहा कि अगली बार जब वे आर अश्विन को गेंदबाजी करेंगे तो उनके सिर को निशाना बनाएंगे। उन्होंने cricket.co.au को बताया, ”मैं ऑस्ट्रेलिया में अश्विन को गेंदबाजी करने की सोच रहा हूं। मैं उसकी सलाह मान सकता हूं और उसके बैज (माथे पर लगे बीसीसीआई के निशान) को मारूंगा।” बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में अश्विन और स्टार्क के बीच इस बात को लेकर काफी इशारे हुए थे। स्टार्क ने सबसे पहले भारतीय ओपनर अभिनव मुकुंद को सिर पर बॉल मारने का इशारा किया था। इसके बाद जब अश्विन ने स्टार्क को आउट किया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज की ओर ऐसा ही इशारा किया। स्टार्क चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत को मेहमान टीम के खिलाफ घरेलू सीरीज गंवाने का डर है और इसी कारण से वह विपक्षी टीम के क्रिकेटरों के खिलाफ लगातार शाब्दिक हमले कर रहा है। पुणे में सीरीज के शुरूआती मैच में हार से भारत को झकझोर दिया इसलिये ही मेजबानों ने इस तरह की रक्षात्मक रणनीति अपनायी। स्टार्क ने फोक्स स्पोर्ट से कहा, ‘‘यह (बहस) हमारी टीम की तुलना में विपक्षी टीम की ओर से ज्यादा हुई है। सीरीज से पहले इसको लेकर काफी हाइप थी और मुझे लगता है कि हमने वैसा ही क्रिकेट खेला है, जैसा हम लंबे समय से खेल रहे हैं। वे हमसे डरे हुए थे, वे जितना अच्छा खेल रहे थे, उससे उन्हें भारत में हराना। इसलिये यह एक तरह से उनके लिये रक्षात्मक होने का तरीका था और निश्चित रूप से दूसरे मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वापसी की।’’
https://www.youtube.com/watch?v=jMt6OW6WnPo
सीरीज में मैदान के अंदर और बाहर के विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे और इस सूची में ‘डेली टेलीग्राफ’ का वह लेख भी शामिल है जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना डोनाल्ड ट्रंप से की गयी। मैट रेनशॉ के बारे में बात करते हुए स्टार्क इस युवा सलामी बल्लेबाज से काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘वह जितना ज्यादा समय क्रीज पर बिताता है, अच्छा है। वह काफी अलग है लेकिन वह काफी प्यारा बच्चा है। वह क्रिकेट पसंद करता है, अपनी बल्लेबाजी पसंद करता है। इसलिये मुझे लगता है कि उसने निश्चित रूप से भारत में अपनी क्रिकेट से यह दिखा दिया।’’ स्टार्क ने सीरीज में जीत दर्ज करने का भरोसा जताया कि शनिवार से धर्मशाला में शुरू हो रहे टेस्ट में जीत से ऐसा होगा।
