भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। कम स्कोर होने की वजह से मैच काफी टक्कर का था। लेकिन भारत ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर मैच को चौथे ही दिन अपने नाम कर लिया। दूसरे टेस्ट मैच में काफी रोमांचक चीजें भी हुईं। दोनों टीमों के बीच काफी बार नोकझोंक भी देखी गई। मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले आर अश्विन ने अपनी टीम के खिलाड़ी अभिनव मुकुंद का बदला भी लिया।

क्या हुआ था? दरअसल, जब भारत दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहा था तो अभिनव मुकुंद को माइकल स्टॉर्क गेंदबाजी कर रहे थे। स्टॉर्क के एक बाउंसर पर मुकुंद के छक्का जड़ दिया। उसपर स्टॉर्क ने मुकुंद को ‘डराने’ के लिए अपनी उंगलियों से अजीब सा इशारा किया। जिससे स्टॉर्क यह बताना चाहते थे कि वह मुकुंद के सिर पर बॉल मारना चाहते थे। फिर आखिर में ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी खेलने आई। फिर अश्विन के सामने स्टॉर्क बल्लेबाजी कर रहे थे। स्टॉर्क अश्विन की गेंद को समझ नहीं पाए और विकेट गंवा बैठे। जैसे ही स्टॉर्क मैदान छोड़कर जाने लगे तो अश्विन ने स्टॉर्क के उसी एक्शन को दोहराकर उन्हें चिढ़ाया। बता दें कि अश्विन और मुकुंद घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम के लिए खेलते हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि मुकुंद का बदला उनके साथी अश्विन ने ले लिया। माइकल स्टॉर्क ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर हैं। उन्होंने इस सीरीज में अबतक कुल 117 रन बनाए हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही यह टेस्ट सीरीज चार मैचों की है। इसमें से पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दूसरा भारत ने जीता। भारत ने दूसरा मैच 75 रनों से जीता। पुणे में खेले गए पहले मुकाबले में भारत को 333 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। जीत के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वह रांची जाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तीसरा मैच रांची में होना है।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/g9SdhLisWpA