भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल क्वींसलैंड प्रांत के गोल्डकोस्ट शहर स्थित करारा ओवल में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी। भारतीय टीम ने इस मैच में 48 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शुभमन गिल ने भारत के लिए सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली थी। उसके बाद गेंदबाजों ने कमाल करते हुए मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया।
India in Australia, 5 T20I Series, 2025
Australia
119 (18.2)
India
167/8 (20.0)
Match Ended ( Day – 4th T20I )
India beat Australia by 48 runs
ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। एक समय कंगारू टीम का स्कोर 91 रन पर तीन विकेट था। आखिरी 7 विकेट टीम ने 28 रन में ही गंवा दिए। इस तरह भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। अब इससे यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम एक बार फिर टी20 सीरीज नहीं हारने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का शानदार रिकॉर्ड जारी है।
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के लंबे बल्लेबाजी क्रम को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए। वाशिंगटन सुंदर 3 रन देकर तीन विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। उनके अलावा अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।
सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। यह सीरीज अब भारत के पक्ष में है। टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज हार नहीं सकती है। अगर आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर रहेगी। वरना भारतीय टीम जीत के साथ 3-1 से कब्जा कर लेगी। पहला मुकाबला सीरीज का बारिश के कारण रद्द हो गया था।
IND vs AUS Match Today: कुलदीप यादव हो चुके हैं टीम इंडिया से बाहर
भारतीय रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव भी चौथे मैच से पहले ही टीम इंडिया से रिलीज कर दिए गए थे। कुलदीप यादव को टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टीम इंडिया से बाहर किया गया था।
IND vs AUS Match Today: ट्रेविस हेड नहीं हैं टीम का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक ओपनर ट्रेविस हेड अगले दो मैचों के लिए कंगारू टीम का हिस्सा नहीं हैं। ये भारत के लिए काफी राहत की बात होगी। हेड के नहीं होने की स्थिति में कप्तान मिच मार्श अब मिचेल ओवेन के साथ ओपन कर सकते हैं।
IND vs AUS Match Today: टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, महली बियर्डमैन।
IND vs AUS Match Today: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।
IND vs AUS Match Today: शुभमन गिल की फॉर्म चिंता का विषय
भारतीय टी20 टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल का फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय जरूर होगा। भातरीय टीम चाहेगी कि वो चौथे मुकाबले में रन बनाएं। हालांकि वो टी20 प्रारूप के मुताबिक बैटिंग करने में सफल नहीं हो रहे हैं।
IND vs AUS 4th T20I LIVE Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टी20 का सीधा प्रसारण, ऐसे देखें आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट
IND vs AUS Match Today: भारत की नजर लगातार दूसरी जीत पर
भारत को इस सीरीज के दूसरे मैच में हार मिली थी, लेकिन टीम ने तीसरे मुकाबले में बाउंस बैक किया और कंगारू टीम को हराने में सफलता हासिल की। तीसरे मैच में जीत के साथ भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया, लेकिन अब टीम इंडिया के बाद 2-1 की बढ़त का मौका है।
VIDEO: हरमन मैच जीतने के बाद बॉल जेब में क्यों रखा? पीएम मोदी के सवाल पर भारतीय कप्तान का मजेदार जबाव
IND vs AUS Match Today: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच
आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला दोपहर 1.45 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आपको इस मुकाबले से संबंधित सभी जानकारी जनसत्ता डॉट कॉम पर मिलेगी साथ ही साथ खेल की अन्य खबरों के लिए भी आप हमारे साथ जुड़े रहें।
