भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की सीरीज का चौथा टी20 इंटरनेशनल क्वींसलैंड प्रांत के गोल्डकोस्ट शहर स्थित करारा ओवल में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी थी। भारतीय टीम ने इस मैच में 48 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में बढ़त बना ली है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शुभमन गिल ने भारत के लिए सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली थी। उसके बाद गेंदबाजों ने कमाल करते हुए मुकाबला भारत की झोली में डाल दिया।

Match Ended

India in Australia, 5 T20I Series, 2025

Australia 
119 (18.2)

vs

India  
167/8 (20.0)

Match Ended ( Day – 4th T20I )
India beat Australia by 48 runs

ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। एक समय कंगारू टीम का स्कोर 91 रन पर तीन विकेट था। आखिरी 7 विकेट टीम ने 28 रन में ही गंवा दिए। इस तरह भारतीय टीम ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त भी बना ली है। अब इससे यह साफ हो गया है कि भारतीय टीम एक बार फिर टी20 सीरीज नहीं हारने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का शानदार रिकॉर्ड जारी है।

T20 World Cup 2026: दिल्ली, कोलकाता समेत 5 शहरों में होंगे विश्व कप के मैच! नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल, यहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया के लंबे बल्लेबाजी क्रम को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिए। वाशिंगटन सुंदर 3 रन देकर तीन विकेट लेते हुए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। उनके अलावा अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली।

सीरीज का आखिरी और पांचवां मुकाबला 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। यह सीरीज अब भारत के पक्ष में है। टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है और अब सीरीज हार नहीं सकती है। अगर आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर रहेगी। वरना भारतीय टीम जीत के साथ 3-1 से कब्जा कर लेगी। पहला मुकाबला सीरीज का बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Live Updates
14:27 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: तीसरे नंबर पर आए शिवम दुबे

इस मैच में तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव नहीं आए और शिवम दुबे को भेजा। शिवम के लिए कुछ रन करना उनके लिए अच्छा होगा। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। 9 ओवर में भारत ने एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं।

14:17 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: अभिषेक शर्मा 28 रन पर आउट

अभिषेक शानदार बैटिंग कर रहे थे और जंपा की गेंद पर छक्का भी लगा चुके थे, लेकिन जंपा ने उन्हें फंसा लिया और वो 28 रन पर आउट हो गए। नंबर 3 पर अब शिवम दुबे आए हैं।

14:11 (IST) 6 Nov 2025
IND vs AUS Live Cricket Score: पावरप्ले में भारत ने नहीं गंवाया विकेट

भारतीय टीम ने पावरप्ले यानी पहले 6 ओवर में कोई भी विकेट नहीं गंवाया। भारत को अच्छी शुरुआत मिली है और टीम के पास शानदार बैटिंग लाइनअप है। यहां से टीम को बड़ा स्कोर करना चाहिए। भारत ने 49 रन बना लिए हैं।

14:05 (IST) 6 Nov 2025

महिला विश्व कप विजेता भारतीय टीम को टाटा मोटर्स का तोहफा, हर खिलाड़ी को मिलेगी करीब 20 लाख कीमत वाली यह कार

महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए टाटा मोटर्स ने बड़े तोहफे का ऐलान किया है। विश्व विजेता टीम की हर खिलाड़ी को करीब 20 लाख रुपए की कार सौंपी जाएगी। …और पढ़ें
14:02 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: अभिषेक-गिल की सधी बैटिंग

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल काफी सधे अंदाज में ज्यादा रिस्क लिए बगैर खेल रहे हैं। चौथे ओवर में गिल ने दो बेहतरीन चौके लगाए। गिल अब 18 जबकि अभिषेक 12 रन पर खेल रहे हैं। भारत ने 4 ओवर में 31 रन बना लिए हैं।

13:54 (IST) 6 Nov 2025
IND vs AUS Live Cricket Score: दूसरे ओवर में बने 9 रन

दूसरे ओवर में अभिषेक ने कुछ रफ्तार पकड़ी और एक चौका भी जड़ा। इस ओवर में 9 रन बने। भारत ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए हैं। अभिषेक 10 रन पर नाबाद हैं।

13:50 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: एक ओवर में बने 3 रन

भारत ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं। इस ओवर में अभिषेक का कैच जरूर छूटा। अभी वो 2 रन जबकि गिल एक रन पर खेल रहे हैं।

13:47 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: अभिषेक का कैच छूटा

अभिषेक का कैच पारी की दूसरी ही गेंद पर छूट गया। उनका कैच बार्टलेट ने छोड़ दिया जब वो एक ही रन बना पाए थे। कंगारू टीम को ये गलती भारी पड़ सकती है।

13:46 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: भारत की बैटिंग शुरू

भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है और पारी को ओपन करने के लिए क्रीज पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल आ चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहला ओवर बेन ड्वार्शिस फेंक रहे हैं।

13:36 (IST) 6 Nov 2025

‘हमें यह तस्वीर नहीं चाहिए’, अमूल मजूमदार ने पीएम मोदी को बताई, सपोर्ट स्टाफ ने खाई थी क्या कसम; देखें VIDEO

भारतीय महिला टीम की पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान कोच अमोल मजूमदार ने बताया कि सपोर्ट स्टाफ ने पहले ही ठान लिया था, ‘हमें यह तस्वीर नहीं चाहिए।’ जून 2025 में इंग्लैंड में किंग चार्ल्स से मुलाकात के समय स्टाफ बाहर रह गया था और तब उन्होंने निश्चय किया था कि असली तस्वीर मोदीजी के साथ ही होगी। …अधिक जानकारी
13:25 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा।

13:21 (IST) 6 Nov 2025
IND vs AUS Live Cricket Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

13:18 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: भारत की पहले बैटिंग

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है और भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि इस मैच के लिए उनकी तैयारी काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि हम पहले बैटिंग करके खुश होंगे।

13:08 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: कुछ देर में होगा टॉस

चौथे टी20 मुकाबले के लिए अब से कुछ ही देर में टॉस होगा। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि यहां कि पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है।

13:06 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच लाइव टेलीकास्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।

13:04 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 मैच की भारत में लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

12:58 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), मिच ओवेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमन, महली बियर्डमैन/बेन ड्वार्शियस।

12:58 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)/संजू सैमसन, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

12:58 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Live Cricket Score: करारा ओवल की पिच रिपोर्ट

करारा ओवल में बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुए हैं, लेकिन बिग बैश लीग के आंकड़े बताते हैं कि यहां कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होगी। बीबीएल में कम से कम 10 मैचों की मेजबानी करने मैदानों में छठा सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला मैदान है। यहां 18 मैचों में 129.24 के स्ट्राइक रेट से 5202 रन बने हैं।

12:45 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Match Today: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टी20 के दौरान गुरुवार (6 नवंबर) को गोल्ड कोस्ट के क्वींसलैंड में बारिश होने की संभावना नहीं है। गर्मी और उमस भरा मौसम होने की संभवाना है। तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक होने का अनुमान है।

12:45 (IST) 6 Nov 2025

PM मोदी से मुलाकात में अमनजोत कौर ने जीता दिल, घायल साथी प्रतिका रावल को फोटोशूट के लिए दे दिया अपना मेडल

भारतीय महिला टीम ने विश्व कप की ट्रॉफी शेयर करते हुए पीएम मोदी के साथ फोटोशूट करवाया। इस फोटो में अमनजोत कौर जो फाइनल स्क्वाड का हिस्सा थीं बिना मेडल के दिखीं तो बाहर होने वाली प्रतिका रावल के गले में मेडल था। …यहां पढ़ें
12:23 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Match Today: टिम डेविड से रहना होगा सावधान

तीसरे मैच में भारत के खिलाफ कंगारू टीम के खिलाड़ी टिम डेविड ने तूफानी पारी खेली थी और अपनी टीम के स्कोर को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। वो इस वक्त लय में हैं और टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से बचकर रहने की जरूरत है।

12:08 (IST) 6 Nov 2025

अभिमन्यु डक पर आउट तो राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल भी हुए फेल; साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉप 4 बैटर ने बनाए 41 रन

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए के शीर्ष 4 बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। इसमें से अभिमन्यु ईश्वरन को खाता भी नहीं खोल पाए। …अधिक जानकारी
12:00 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Match Today: ग्लेन मैक्सवेल की वापसी

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया की टीम में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हो सकती है दो अगले दो मैचों के लिए टीम का हिस्सा हैं। मैक्सवेल के आने से ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइनअप और मजबूत हो जाएगी।

11:50 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS 4th T20I Playing 11 Prediction: संजू-हर्षित बाहर, दुबे की जगह पर खतरा; मैक्सवेल की वापसी! देखें संभावित प्लेइंग 11

India vs Australia Team Squad, IND vs AUS 4th T20I Match Playing 11 Prediction Players List: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार को गोल्ड कोस्ट के हेरिटेज बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया में खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल की वापसी लगभग तय मानी जा रही है। …यहां पढ़ें
11:43 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Match Today: कप्तान सूर्यकुमार का बल्ला भी नहीं चला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार भी अब तक बल्लेबाजी में निरंतर नहीं रहे हैं। सूर्या को भी फॉर्म की तलाश है साथ ही बतौर कप्तान उनके पास ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने का भी मौका है।

11:41 (IST) 6 Nov 2025

VIDEO: पीएम मोदी का दीप्ति शर्मा से सवाल- हाथ पर क्यों बनवाया हनुमान जी का टैटू? हरलीन ने प्रधानमंत्री से जाना चेहरे पर चमक का राज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व विजेता बेटियों ने पीएम मोदी से मुलाकात की और इस दौरान कई मजेदार बातें भी हुईं। पीएम ने दीप्ति शर्मा से उनके टैटू का राज जाना तो। हरलीन देओल के सवाल पर सभी लोग ठहाके मारकर हंसने लगे। …पूरी जानकारी
11:31 (IST) 6 Nov 2025

बिक जाएगी RCB पुरुष और महिला टीम, शुरू हो गई है प्रक्रिया; IPL 2026 नीलामी से पहले टीम मालिक ने लिया बड़ा फैसला

आरसीबी की पुरुष और महिला टीम बिकने को तैयार है और इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। बिक्री की प्रक्रिया 31 मार्च 2026 तक पूरी कर ली जाएगी। …पूरी जानकारी
11:26 (IST) 6 Nov 2025

रजत पाटीदार आउट, ध्रुव जुरेल, सिराज, कुलदीप इन; दूसरे टेस्ट के लिए इंडिया ए की प्लेइंग XI में इन खिलाड़ियों को मिली जगह

IND A vs SA A: इंडिया ए के खिलाफ साउथ अफ्रीका ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में इंडिया ए में इन खिलाड़ियों को जगह दी गई। …और पढ़ें
11:25 (IST) 6 Nov 2025

IND vs AUS Match Today: संजू की वापसी पर सस्पेंस

संजू को दूसरे मैच में तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा गया था, लेकिन वो नहीं चल पाए थे। इसके बाद तीसरे मैच में उनका प्लेइंग इलेवन से पत्ता साफ हो गया था और उनकी जगह जितेश शर्मा को आजमाया गया था। जितेश ने अच्छी बैटिंग की थी। चौथे मैच में अब शायद ही संजू को मौका मिले।