IND vs AUS 2nd T20I Match LIVE Scorecard (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में कंगारू टीम ने 14वें ओवर में 6 विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल करलिया।
IND vs AUS 2nd T20I Match LIVE Streaming Telecast Details
ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला चार विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। मेजबान टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रन की पारी खेली। भारत के लिए बुमराह, वरुण और कुलदीप को 2-2 सफलताएं मिलीं। मार्श के अलावा ट्रेविस हेड ने भी 28 रनों की अच्छी पारी ओपनिंग करते हुए खेली थी।
India in Australia, 5 T20I Series, 2025
Australia 
126/6 (13.2)
India   
 125 (18.4)
Match Ended ( Day – 2nd T20I ) 
 Australia beat India by 4 wickets
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म सूर्यकुमार यादव पिछले मैच में लय में दिख रहे थे मगर यहां कुछ खास नहीं कर पाए और 1 रन पर आउट हुए। उनके अलावा संजू सैमसन (2), शुभमन गिल (5), शिवम दुबे (4), अक्षर पटेल (7), तिलक वर्मा (0) कोई भी क्रीज पर टिक नहीं सका।
छठे विकेट के लिए हर्षित राणा और अभिषेक शर्मा ने 56 रन जोड़े और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी मगर यह स्कोर पर्याप्त नहीं रहा। अभिषेक ने 68 और हर्षित ने 35 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 3, बार्टलेट व एलिस ने 2-2 और स्टायनिस ने एक विकेट लिया। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर रविवार को होबार्ट में खेला जाएगा।
LIVE IND vs AUS: शुभमन गिल आउट
भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला दूसरे मैच में नहीं चला। शुरुआत से ही वह परिश्रम करते दिख रहे थे। उन्हें आखिरकार अपने दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड ने आउट किया। वह 10 गेंद पर 5 रन ही बना पाए। भारत का स्कोर 20/1
LIVE IND vs AUS: अभिषेक शर्मा की तूफानी शुरुआत
जोश हेजलवुड के पहले ओवर में शुभमन गिल परेशान हुए। लेकिन दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने जेवियर बार्टलेट की लय बिगाड़ दी। उन्होंने इस ओवर में 17 रन एक चौका और एक छक्का लगाकर बटोरे। भारत का स्कोर 2 ओवर के बाद 18/0
LIVE IND vs AUS: पहला ओवर खतरनाक
शुभमन गिल पहले ओवर में पहली पांच गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए। पहली तीन गेंद वह याद भी नहीं करना चाहेंगे जो बेहद खतरनाक थीं। पहली गेंद पर वह आउट दिए गए लेकिन डीआरएस ने बचाया। उसके बाद ऑफ स्टंप के बाहर उनका एज लगते-लगते बचा। तीसरी गेंद उनके सिर पर जा लगी। आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेते हुए खाता खोला।
LIVE IND vs AUS: बाल-बाल बचे शुभमन गिल
शुभमन गिल पहली गेंद पर ही फील्ड अंपायर द्वारा पगबाधा करार दिए गए थे। जोश हेजलवुड की पहली गेंद पर ही वह बीट हुए और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। मगर उन्हें डीआरएस लिया और वह बाल-बाल बच गए गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही थी। इसके बाद दूसरी गेंद पर भी वह बीट हुए और तीसरी गेंद उनके सिर पर हेल्मेट के ऊपर जाकर लगी।
LIVE IND vs AUS: सभी खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बाउंड्री लाइन के पास दो मिनट मौन में खड़े होकर ऑस्ट्रेलिया के 17 वर्षीय घरेलू क्रिकेटर बेन ऑस्टिन को श्रद्धांजलि दी है। बेन का निधन प्रैक्टिस के दौरान गर्दन पर गेंद लगने के बाद हुआ। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर ब्लैक बैंड बांधकर उतरे।
LIVE IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।
LIVE IND vs AUS: भारत की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
LIVE IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव फिर से टॉस हार गए। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। जबकि सूर्यकुमार यादव इससे निराश नहीं दिखे, उन्होंने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाह रहे थे।
IND vs AUS 2nd T20I LIVE Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देखें आज के मैच का लाइव टेलीकास्ट
LIVE IND vs AUS: मैदान पर पहुंचे खिलाड़ी
सभी खिलाड़ी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर उतर चुके हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव को भी पिच पर शैडो प्रैक्टिस करते देखा गया। अभिषेक शर्मा भी थ्रो डाउन लेते दिखे। फिलहाल बारिश बंद है लेकिन बादल छाए हुए हैं। यानी बारिश का खतरा बरकरार है। अब से कुछ ही देर में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.15 पर टॉस होगा।
भारत की जीत को लेकर सही हुई रविचंद्रन अश्विन की भविष्यवाणी, महिला टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद अब कही यह बात
IND vs AUS 2nd T20I: क्या 3 स्पिनर्स के साथ उतरेगा भारत?
भारतीय टीम मेलबर्न टी20 में अपने किस गेंदबाजी कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी इस पर असमंजस है। अक्षर पटेल का खेलना तो टीम में तय ही है। वहीं अभिषेक शर्मा भी एक-दो ओवर्स स्पिन के आराम से डाल सकते हैं। ऐसे में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों के साथ खेलने पर संशय बना हुआ है। क्योंकि बहुत कम ऐसा देखा जाता है कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर तीन स्पिनर्स नजर आएं। मगर मेलबर्न की पिच थोड़ी स्पिन फ्रेंडली हो सकती है इस कारण ऐसा भी देखने को मिल सकता है।
नम आंखें, मजबूत हौसले, कुछ इस तरह भारत ने खत्म की ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत; हरमन से जेमिमा तक सबके निकले आंसू
IND vs AUS 2nd T20I: क्या अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका?
भारतीय टीम किस प्लेइंग 11 के साथ दूसरे टी20 में उतरती है इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। अर्शदीप सिंह को पहले मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद बहुत चर्चा भी हुई कि टी20 क्रिकेट में आपका सबसे सफल गेंदबाज बेंच पर बैठा है। मगर टीम के बैलेंस को देखते हुए हर्षित राणा को जसप्रीत बुमराह के साथ उतारा गया था। अब देखना होगा कि मेलबर्न में अर्शदीप की जगह बनती है या नहीं।
IND W vs AUS W: 781 रन, जेमिमा रोड्रिग्स का ऐतिहासिक शतक, पुरुष क्रिकेट में भी नहीं हुआ कभी ऐसा; सेमीफाइनल में रिकॉर्ड्स की हुई बारिश
IND vs AUS 2nd T20I: कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच?
भारत में इस मुकाबले की पहली गेंद दोपहर 1.45 पर फेंकी जाएगी। मैच का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1.15 पर होना है। वहीं इस मुकाबले को टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख सकते हैं। साथ ही ओटीटी पर आप जियो हॉटस्टार के जरिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
IND vs AUS: मेलबर्न में भी बारिश का साया
मेलबर्न के लोकल टाइम के अनुसार शाम 6 बजे भारी बारिश होने की संभावना है। करीब 66 प्रतिशत इस वक्त बारिश होने का पूर्वानुमान है। जबकि शाम 6.45 पर मैच का टॉस होना है। वहीं शाम 7 बजे 49 प्रतिशत बारिश के आसार बताए गए हैं। इस मुकाबले में पहली गेंद तय समय (लोकल टाइम) के मुताबिक शाम 7.15 पर फेंकी जानी है। यानी बारिश इस मैच में भी बाधा बन सकती है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, नाथन एलिस, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टी20 से जुड़ी सभी जानकारी लाइव स्कोरकार्ड सहित आपको इस ब्लॉग में मिलेगी। वहीं खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य खबरें भी इस ब्लॉग के जरिए हम आप तक पहुंचाएंगे।
