भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार (29 अक्टूबर) बारिश के कारण धुल गया। कैनबरा के मनुका ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण दूसरी बार खेल रुकने तक भारत ने 9.4 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन बना लिए थे।

Womens World Cup 2025: सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए बड़ा खतरा, बिना खेले ही हो सकता है बाहर?

सूर्यकुमार यादव 24 गेंद पर 39 और शुभमन गिल 20 गेंद पर 37 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों के बीच 35 गेंद पर 62 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए। नाथन एलिस को उनका विकेट मिला। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में 2 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाजों को मौका मिला।

Match Ended

India in Australia, 5 T20I Series, 2025

Australia 

vs

India  
97/1 (9.4)

Match Abandoned ( Day – 1st T20I )
Match Abandoned

अर्शदीप सिंह पर हर्षित राणा को तरजीह दी गई। नितीश कुमार रेड्डी पहले तीन टी20 से बाहर हुए। एडिलेड में दूसरे वनडे के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में लगी चोट से उबर रहे ऑलराउंडर ने गर्दन में ऐंठन की शिकायत की। इससे उनकी रिकवरी और चलने-फिरने पर असर पड़ा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रोग्रेस पर नजर रख रही है।

ऋषभ पंत कप्तान, देवदत्त पडीक्कल-एन जगदीशन ओपनर; साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए की संभावित प्लेइंग इलेवन

यहां देखें महिला विश्व कप सेमीफाइनल का लाइव स्कोर

भारत की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेजलवुड।

Live Updates
12:25 (IST) 29 Oct 2025

India vs Australia 1st T20I LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी शानदार

ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन भी पिछले कुछ वक्त में शानदार रहा है। मिचेल मार्श की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 20 टी20 में से सिर्फ दो में हार का सामना किया है।

12:15 (IST) 29 Oct 2025

IND vs AUS LIVE Score: सूर्यकुमार यादव की टीम का शानदार प्रदर्शन

2024 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की अगुआई में शानदार प्रदर्शन किया है। वह सिर्फ तीन मैच हारी है।

12:11 (IST) 29 Oct 2025

IND vs AUS 1st T20I LIVE Score: कैनबरा में टी20 इंटरनेशनल से जुड़े रोचक तथ्य

कैनबरा में अब तक पांच मेंस टी20 मैच हुए हैं। पिछला मैच 2022 में हुआ था। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम 2 मैच जीती है। दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम भी 2 मैच जीती है। भारत ने कैनबरा में अपना एकमात्र टी20 मैच 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता था, जिसमें उसने 161 रन डिफेंड किए थे।

11:53 (IST) 29 Oct 2025

India vs Australia 1st T20I LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, सीन एबट, मैथ्यू कुहनेमन, जोश हेज़लवुड, जोश फिलिप, नाथन एलिस, तनवीर संघा, बेन ड्वारशुइस।

11:52 (IST) 29 Oct 2025

IND vs AUS LIVE Score: भारत का स्क्वाड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जितेश शर्मा।

11:27 (IST) 29 Oct 2025

IND vs AUS 1st T20I LIVE Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार आमने-सामने होंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पहली बार भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने-सामने होगीं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।

10:59 (IST) 29 Oct 2025

India vs Australia 1st T20I LIVE Score: ऑस्ट्रेलिया में भारत का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया में टी20 में भारत का प्रदर्शन शानदार है। ऑस्ट्रेलिया ने 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में भारत को टी20 सीरीज में नहीं हराया है। तब सिर्फ 1 मैच की सीरीज हुई थी। भारतीय 100 रन भी नहीं बना पाई थी।

10:57 (IST) 29 Oct 2025

IND vs AUS LIVE Score: वनडे के बाद टी20 सीरीज की बारी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया, लेकिन टी20 सीरीज में उसकी राह आसान नहीं होगी। भारत का उस पर पलड़ा भारी है।

10:52 (IST) 29 Oct 2025

नमस्कार!

नमस्कार! भारत-ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार (29 अक्टूबर) को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा। मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ जुड़े रहें। यहां आपको भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के अलावा खेलत जगत से जुड़ी अन्य खबरों की जानकारी भी मिलती रहेगी।