भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया। इस मैच में पहली बार शुभमन गिल फुल टाइम वनडे कप्तान नजर आए लेकिन वह जीत के साथ अपनी कैप्टेंसी का आगाज नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 7 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी निराश किया।
India in Australia, 3 ODI Series, 2025
Australia
131/3 (21.1)
India
136/9 (26.0)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
Australia beat India by 7 wickets (DLS method)
बारिश के कारण यह मैच 26-26 ओवर का करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बारिश ने भारतीय पारी में चार बार खेल में खलल डाला। इसके बाद अंत में 26-26 ओवर का मैच होना तय हुआ। भारतीय टीम ने इसका खामियाजा भुगता और 9 विकेट गंवाकर 136 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 131 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने 21.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श 46 रन बनाकर नाबाद रहे। जोश फिलिप ने 37 रन की पारी खेली। भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया। उन्होंने अंतिम ओवरों में 11 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए। भारत के लिए केएल राहुल 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। इन पारियों की बदौलत खराब शुरुआत के बावजूद भारत 136 रन तक पहुंचने में सफल रहा।
भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने की। भारतीय पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई। मैच में लगातार बारिश की आंख-मिचौली जारी रही और ओवर्स लगातार घटते रहे। इस कारण भारत को फ्लो नहीं मिल पाया और स्कोर ज्यादा लंबा नहीं जा सका। लगातार विकेट गिरने के कारण भारतीय टीम को बड़ा लक्ष्य भी नहीं दे पाई। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
IND vs AUS: रोहित-विराट और गिल के फेल होने से नहीं, कुलदीप यादव के न होने से पर्थ में हारा भारत
LIVE IND vs AUS: भारत की 7 विकेट से हार
भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच पर्थ में 7 विकेट से गंवा दिया। इस मैच में बारिश ने कई बार बाधा उत्पन्न की। इसके बावजूद भारत ने 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस से 131 रन का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने 21.1 ओवर में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे बढ़ गई है। वहीं सीरीज का दूसरा मैच अब 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
LIVE IND vs AUS: सुंदर ने तोड़ी साझेदारी
वाशिंगटन सुंदर ने जोश फिलिप को 37 के स्कोर पर आउट करते हुए उनकी और मिचेल मार्श की साझेदारी तोड़ी। ऑस्ट्रेलिया को 99 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मेजबान टीम को जीत के लिए अब 32 और रनों की जरूरत है।
LIVE IND vs AUS: फिलिप-मार्श ने धोया, जीत की तरफ अग्रसर ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम के हाथ से पर्थ का पहला वनडे मैच अब लगभग फिसल गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की ओर अग्रसर है। 15 ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 99 रन हो गया है। जीत के लिए उसे 32 रन और चाहिए हैं। मिचेल मार्श 41 बॉल पर 37 और जोश फिलिप 27 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
LIVE IND vs AUS: भारत के हाथ से फिसल रहा मैच
भारतीय टीम के हाथ से मैच लगभग फिसल चुका है। कप्तान मिचेल मार्श क्रीज पर डटे हैं और उनका साथ दे रहे हैं जोश फिलिप। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर हो गया है 2 विकेट पर 75 रन। मार्श 33 और फिलिप 22 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने फेंकी 176.5 KPH की गेंद? क्या टूट गया शोएब अख्तर का रिकॉर्ड; जानें पूरा सच
LIVE IND vs AUS: अक्षर पटेल ने लिया विकेट
भारत को अक्षर पटेल ने दूसरा झटका दिया। उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट को आउट किया। इसी के साथ भारत को एक और सफलता मिली। पहला विकेट अर्शदीप सिंह ने हेड को आउट करके हासिल किया था। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44/2
LIVE IND vs AUS: मार्श ने शुरू की पिटाई
मिचेल मार्श ने अब तेज रफ्तार पकड़ ली है। उन्होंने पहले अर्शदीप फिर सिराज और उसके बाद हर्षित राणा को भी निशाना बनाया है। धीमी शुरुआत के बाद अब वह 19 गेंद पर 22 रन बना चुके हैं। उनके साथ मैथ्यू शॉर्ट डटे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के रूप में पहला विकेट खोने के बाद 37 रन एक विकेट खोकर बना लिए हैं।
LIVE IND vs AUS: मार्श और शॉर्ट ने अर्शदीप को बनाया निशाना
मिचेल मार्श एक छोर पर डटे हुए हैं। साथी ओपनर ट्रेविस हेड के विकेट से भी उन पर फर्क नहीं पड़ा। दूसरी तरफ उनका साथ दे रहे हैं मैथ्यू शॉर्ट। अर्शदीप सिंह के दूसरे ओवर में दोनों ने अर्शदीप सिंह को निशाना बनाया। मार्श ने छक्का लगाया तो शॉर्ट ने बाउंड्री बटोरी। 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23/1
LIVE IND vs AUS: अर्शदीप ने किया हेड का शिकार
अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही ट्रेविस हेड का विकेट ले लिया है। पहले ओवर में हेड ने सिराज के ऊपर दो चौके लगाए थे। लेकिन दूसरे ओवर में तेज शॉट खेलने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर वह हर्षित राणा के हाथों कैच आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 10/1
LIVE IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने पारी की शुरुआत कर दी है। भारत के लिए मोहम्मद सिराज नई गेंद के साथ पहला ओवर फेंकने आए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य मिला है।
LIVE IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का लक्ष्य
भारतीय टीम ने पहली पारी में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया को मिला है सिर्फ 131 रन का लक्ष्य। यह टोटल स्कोर में 5 रन DLS के चलते कम हो गए। निश्चित ही यह भारतीय फैंस के लिए सेटबैक हो सकता है।
LIVE IND vs AUS: नितीश कुमार रेड्डी का कमाल
नितीश कुमार रेड्डी ने 11 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम इंडिया के लिए अपने डेब्यू मैच में बहुत खास योगदान दिया। उन्होंने पारी के आखिरी 26वें ओवर में दो छक्के लगाए और टीम का स्कोर 136 तक पहुंचा दिया।
LIVE IND vs AUS: भारत ने 26 ओवर में बनाए 136/9 रन
भारतीय टीम का स्कोर एक वक्त 16 ओवर के बाद 50 कुछ रन में 4 विकेट था। इसके बाद भारतीय पारी में 9 ओवर करीब बाकी थे। लेकिन केएल राहुल, अक्षर पटेल और नितीश कुमार रेड्डी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में भारत का स्कोर 9 विकेट पर 136 रन तक पहुंचा दिया।
LIVE IND vs AUS: हर्षित राणा 1 रन पर आउट
हर्षित राणा को बल्लेबाजी में नीचे ताकत देने के लिए टीम में जगह मिली थी। मगर वह एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ वनडे में डेब्यू करते हुए मिचेल ओवन ने दो विकेट अपने नाम कर लिए। 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 123/8
LIVE IND vs AUS: केएल राहुल आउट
केएल राहुल 31 गेंद पर 38 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। डेब्यूटेंट मिचेल ओवन ने उनके रूप में अपना पहला वनडे विकेट हासिल किया। भारतीय टीम को 7वां झटका लगा। अब नितीश कुमार रेड्डी क्रीज पर हैं और उनका साथ देने आए हैं हर्षित राणा।
LIVE IND vs AUS: वाशिंगटन सुंदर आउट
मैथ्यू कुह्नेमैन ने अपनी दूसरी सफलता हासिल करते हुए भारत को छठा झटका दिया है। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को 10 के स्कोर पर पवेलियन भेजा है। भारत का स्कोर है 23.3 ओवर के बाद 115/6
LIVE IND vs AUS: केएल राहुल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
केएल राहुल ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है। उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट के ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है। 21 ओवर के बाद स्कोर 101/5
LIVE IND vs AUS: भारत की आधी टीम आउट
भारत की आधी टीम 84 रन पर पवेलियन लौट चुकी है। अक्षर पटेल शानदार बल्लेबाजी के बाद 31 रन बनाकर आउट हो गए। मैथ्यू कुह्नेमैन ने उनका विकेट लिया। भारत का स्कोर है 84/5
LIVE IND vs AUS: राहुल और अक्षर ने पकड़ी रफ्तार
केएल राहुल और अक्षर पटेल ने अब ब्रेक के बाद रफ्तार पकड़ ली है। भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी के लिए कम ओवर ही हैं। ऐसे में दोनों ने टी20 का अवतार अपना लिया है। मैच अब 26-26 ओवर का ही होगा। भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 80/4
IND vs AUS: कितने ओवर्स फेंकेगा एक गेंदबाज
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की बात करें तो ब्रेक से पहले हेजलवुड 7 और मिचेल स्टार्क 6 ओवर फेंक चुके हैं। अब बचे हुए गेंदबाज अधिकतम 5-5 ओवर ही फेंक पाएंगे। अगर 26 ओवर का मैच हुआ अब रुकावट नहीं आई तो भारतीय गेंदबाजी में एक गेंदबाज अधिकतम 6 और बाकी गेंदबाजी अधिकतम 5-5 ओवर ही फेंक पाएंगे।
LIVE IND vs AUS: मुकाबला फिर से शुरू
पर्थ वनडे एक बार फिर से शुरू हो गया है। 26-26 ओवर का मैच होना है। भारतीय पारी के अभी 9 ओवर और बाकी हैं। भारत को अब तेजतर्रार बल्लेबाजी करनी होगी। केएल राहुल और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं।
LIVE IND vs AUS: बारिश रुकी जल्द शुरू होगा मैच
बारिश रुक चुकी है, कवर्स हट चुके हैं और अब भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे मैच शुरू होगा। ओवर्स और ज्यादा कट चुके हैं इस कारण अब मुकाबला 26-26 ओवर का होगा। भारत का स्कोर अभी 16.4 ओवर में 52 रन पर चार विकेट है।
LIVE IND vs AUS: बारिश के कारण एक और रुकावट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे में चौथी बार बारिश ने खलल डाला है। चार घंटे से ज्यादा गुजर चुके हैं लेकिन बारिश की आंख-मिचौली के कारण अभी सिर्फ 16.4 ओवर का ही खेल हो पाया है। पिछले ब्रेक के बाद खेल को 32-32 ओवर का कर दिया गया था। अब अगर 10 मिनट से ज्यादा फिर ब्रेक हुआ तो खेल 30 से कम ओवर तक आ जाएगा और इससे सबसे ज्यादा नुकसान भारत को ही होगा। क्योंकि पारी के 16.4 ओवर हो चुके हैं भारत का स्कोर है 52/4
IND vs AUS: कितने-कितने ओवर्स फेंक पाएंगे गेंदबाज?
अब बारिश से प्रभावित यह मुकाबला 32-32 ओवर का हो चुका है। इस मुकाबले में अब गेंदबाजी की बात करें तो दो बॉलर्स अधिकतम 7-7 ओवर फेंक सकते हैं। वहीं तीन गेंदबाज अधिकतम 6-6 ओवर फेंक पाएंगे। यानी हेजलवुड अब बॉलिंग करते हुए नहीं नजर आएंगे जिन्होंने रोहित और श्रेयस के विकेट झटके थे।
LIVE IND vs AUS: फिर शुरू होगा खेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। पिछले ब्रेक के बाद एक बार फिर से ओवर्स में कटौती हुई है। 12.55 पर मैच शुरू होगा और 32-32 ओवर का अब खेल खेला जाएगा।
IND vs AUS: टीम इंडिया के नाम पर्थ वनडे में दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने किया था परेशान
LIVE IND vs AUS: बारिश के कारण फिर रुका खेल
बारिश के कारण पर्थ वनडे में तीसरी बार खेल रुक गया है। भारतीय पारी के 2.3 ओवर का ही खेल हुआ और श्रेयस अय्यर आउट हो गए। इसके बाद फिर खेल रुक गया। 14.2 ओवर में भारत ने अभी तक 46 रन बनाए हैं। केएल राहुल और अक्षर पटेल क्रीज पर टिके हैं। अब देखना होगा कि कितनी देर में बारिश रुकेगी, फिर अंपायर्स मुआयना करने के बाद खेल शुरू करेंगे? फिलहाल यह तय है कि अब और ओवर घटेंगे इस मैच में अगर 10 मिनट से ज्यादा की रुकावट रही।
LIVE IND vs AUS: भारत को लगा चौथा झटका
कप्तान शुभमन गिल के बाद उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए हैं। जोश हेजलवुड ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए उन्हें वापस पवेलियन भेजा। वह 24 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले रोहित को भी उछाल के कारण हेजलवुड ने आउट किया था। भारत का स्कोर 45/4
LIVE IND vs AUS: दोबारा शुरू हुआ मैच
एक बार फिर बारिश के बाद लाइव एक्शन शुरू हो गया है। श्रेयस अय्यर ने चौके के साथ खेल का आगाज किया। हेजलवुड के ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने ऑफसाइड पर शानदार शॉट लगाकर बाउंड्री बटोरी।