भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया। इस मैच में पहली बार शुभमन गिल फुल टाइम वनडे कप्तान नजर आए लेकिन वह जीत के साथ अपनी कैप्टेंसी का आगाज नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 7 विकेट से जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी निराश किया।
India in Australia, 3 ODI Series, 2025
Australia
131/3 (21.1)
India
136/9 (26.0)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
Australia beat India by 7 wickets (DLS method)
बारिश के कारण यह मैच 26-26 ओवर का करना पड़ा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बारिश ने भारतीय पारी में चार बार खेल में खलल डाला। इसके बाद अंत में 26-26 ओवर का मैच होना तय हुआ। भारतीय टीम ने इसका खामियाजा भुगता और 9 विकेट गंवाकर 136 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 131 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने 21.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श 46 रन बनाकर नाबाद रहे। जोश फिलिप ने 37 रन की पारी खेली। भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया। उन्होंने अंतिम ओवरों में 11 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाए। भारत के लिए केएल राहुल 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। इन पारियों की बदौलत खराब शुरुआत के बावजूद भारत 136 रन तक पहुंचने में सफल रहा।
भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने की। भारतीय पारी शुरू में ही लड़खड़ा गई। मैच में लगातार बारिश की आंख-मिचौली जारी रही और ओवर्स लगातार घटते रहे। इस कारण भारत को फ्लो नहीं मिल पाया और स्कोर ज्यादा लंबा नहीं जा सका। लगातार विकेट गिरने के कारण भारतीय टीम को बड़ा लक्ष्य भी नहीं दे पाई। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।
LIVE IND vs AUS: 35-35 ओवर का होगा खेल
बारिश के कारण लंबे ब्रेक के बाद फिलहाल अब 12.20 IST पर मैच शुरू होने की जानकारी सामने आई है। यानी अब से तकरीबन 10 मिनट बाद फिर से लाइव एक्शन सभी को देखने को मिलेगा। इस मुकाबले के अब 30 ओवर घट चुके हैं। यानी यह मैच अब 35-35 ओवर का ही होगा।
LIVE IND vs AUS: बारिश रुकी, जल्द शुरू हो सकता है खेल
पर्थ वनडे में बारिश फिर से रुक गई है और आंख-मिचौली जारी है। कवर्स हटा दिए गए हैं और मैदान को रेडी किया जा रहा है। अगर बारिश फिर से नहीं आती है तो अगले 15-20 मिनट में खेल शुरू हो सकता है।
LIVE IND vs AUS: पर्थ में अभी भी बारिश जारी
पर्थ में अभी भी बारिश जारी है। तकरीबन तीन घंटे बीत चुके हैं और सिर्फ 11.5 ओवर का ही खेल हो पाया है। ऐसे में अब जब भी मुकाबला शुरू होगा। शायद 30-35 ओवर का ही एक्शन देखने को मिल पाएगा। फिलहाल बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।
LIVE IND vs AUS: फिर शुरू हुई बारिश
पर्थ में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है। एक वक्त लग रहा था कि जल्द ही मुकाबला शुरू होगा। मगर अब फिर बारिश होने लगी है और काले बादल मैदान के ऊपर छाए हुए हैं। अब और ज्यादा ओवर्स घटने की संभावना है।
LIVE IND vs AUS: बारिश रुकी कुछ ही देर में शुरू होगा मैच?
फिलहाल पर्थ में बारिश रुक गई है और इसी कारण स्क्वायर के कवर्स हट गए हैं। अब बस पिच कवर है और मौसम पर्थ में खुलने लगा है। यानी मैदान को सुखाने के बाद जल्द ही मुकाबला शुरू हो सकता है। कितने ओवर्स घटेंगे यह देखना होगा।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी फ्लाप, 223 दिन बाद नहीं दिखा जलवा; करियर पर खड़े होंगे सवाल?
LIVE IND vs AUS: नहीं रुकी बारिश
पर्थ में फिलहाल अभी भी बारिश जारी है और मैच रुका हुआ है। कवर्स अभी भी मैदान पर हैं और सुपरसॉपर से आउटफील्ड को सुखाने की कोशिश जारी है। कितनी देर में मैच शुरू होगा अभी इस पर कोई अपडेट नहीं आया है। दोनों अंपायर्स बारिश के एकदम रुकने पर ही मैदान का मुआयना करेंगे।
LIVE IND vs AUS: बारिश हुई तेज, और कवर्स आए ग्राउंड पर
बारिश अब पर्थ में तेज हो गई है, इस कारण पिच के बाद अब स्क्वॉयर ग्राउंड को भी कवर करने के लिए कवर्स मंगवा लिए गए हैं। अब इस मैच में और ज्यादा ओवर्स की कटौती की संभावना है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे में एक बार फिर से बारिश ने खलल डाला है। दोबारा खेल शुरू होने के बाद सिर्फ तीन ओवर ही हो पाए थे कि बारिश फिर शुरू हो गई। पिछली रुकावट में एक ओवर काटा गया था और 49-49 ओवर का मैच होने की बात कही गई थी। अब दोबारा मैच जब बारिश रुकेगी फिर अंपायर्स और ग्राउंड स्टाफ के फैसले के बाद ही बता पाएंगे कि कब मैच शुरू होगा। लेकिन एक बार फिर ओवर्स में कटौती की संभावना है।
LIVE IND vs AUS: भारतीय पारी मुश्किल में
भारतीय टीम पहले 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर सिर्फ 27 रन ही बना पाई है। कप्तान शुभमन गिल का बल्ला नहीं चल पाया। वहीं लंबे वक्त बाद लौटे रोहित और विराट का भी बल्ला नहीं चला। भारत ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। अब उपकप्तान श्रेयस अय्यर और उनके साथ अक्षर पटेल क्रीज पर डटे हैं।
LIVE IND vs AUS: 49-49 ओवर का होगा खेल
बारिश के कारण करीब 10-15 मिनट खेल रुका रहा था। इसी कारण अब एक ओवर घटा दिया गया है। अब यह मैच 49-49 ओवर का ही होगा। भारतीय टीम ने शुरुआती तीन विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे। रोहित, विराट और गिल ने निराश किया।
IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल भी नहीं बदल पाए किस्मत, 16 मैचों से भारत को नहीं मिल पाई जीत
LIVE IND vs AUS: बारिश के कारण रुका मैच
जैसा कि पहले से ही हम बता रहे थे कि पर्थ में बारिश का पूर्वानुमान है और वैसा ही देखने को मिला है। महज 8.5 ओवर के खेल के बाद बारिश ने खलल डाल दिया है और मैच को रोकना पड़ा है। भारतीय टीम को शुरुआत में तीन झटके लग चुके हैं। उपकप्तान श्रेयस अय्यर और साथ में अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। भारत का स्कोर है 25/3
LIVE IND vs AUS: रोहित-विराट के बाद गिल भी आउट
भारतीय टीम ने 8.1 ओवर में 25 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान शुभमन गिल के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा। नाथन एलिस ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर गिल को 10 के स्कोर पर आउट किया। इससे पहले रोहित 8 और विराट 0 पर पवेलियन लौटे थे।
LIVE IND vs AUS: विराट कोहली का नहीं खुला खाता
विराट कोहली ने भी रोहित शर्मा के बाद निराश किया है। वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं। मिचेल स्टार्क ने उनका विकेट झटका। भारत को 21 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। जोश हेजलवुड ने इससे पहले रोहित शर्मा को आउट किया था।
LIVE IND vs AUS: रोहित शर्मा फ्लॉप
भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब लौटे रोहित को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया। वह एक बाहर जाती गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लगा बैठे और स्लिप पर आउट हुए। उन्होंने 14 गेंद पर 8 रन बनाए। भारत का स्कोर 4 ओवर के बाद 14/1
LIVE IND vs AUS: रोहित शर्मा ने लगाया पहला चौका
रोहित शर्मा ने मिचेल स्टार्क के दूसरे ओवर में पहले कवर्स के ऊपर से मारा और एक डबल लिया। उसके बाद चौथी गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाकर उन्होंने चौका बटोरा। आखिरी गेंद पर भी उन्होंने अच्छा शॉट खेला। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 13/0
LIVE IND vs AUS: शुभमन गिल ने लगाया पहला चौका
शुभमन गिल ने इस पारी का पहला चौका जोश हेजलवुड के ओवर की चौथी गेंद पर लगाया। पहले ओवर में मिचेल स्टार्क के खिलाफ दोनों ओपनर्स ने संभलकर खेला था। इसके बाद गिल ने हेजलवुड का पूरा ओवर खेला और एक चौका लगाया। भारत का स्कोर 6/0
LIVE IND vs AUS: रोहित शर्मा ने खोला खाता
भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है। मिचेल स्टार्क ने पहला ओवर फेंका और हल्के हाथों से लेग साइड पर खेलते हुए रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर खाता खोला। रोहित के साथ कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर हैं। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर खाता खोला।
रोहित शर्मा का 500वां इंटरनेशनल मैच
विराट कोहली और रोहित शर्मा की पर्थ वनडे में वापसी पर सबकी नजरें हैं। रोहित का यह 500वां इंटरनेशनल मैच भी है। जबकि विराट कोहली का यह 551वां मैच है। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी:-
IND vs AUS: भारत के पक्ष में नहीं उछल रहा सिक्का
भारतीय टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से टॉस नहीं जीत पाई है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब टीम वनडे खेलने उतरी है। लेकिन टॉस हारने का सिलसिला दो साल से चल रहा है। कप्तानी रोहित शर्मा से गिल के पास आ गई है लेकिन किस्मत नहीं बदली और सिक्का भारत के पक्ष में नहीं उछल रहा है।
IND vs AUS 1st ODI: पर्थ वनडे में 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, एक ने इसी मैदान पर शुरू किया था टेस्ट करियर
LIVE IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कूहनेमैन, जोश हेजलवुड।
IND vs AUS: भारतीय प्लेइंग 11 से कुलदीप बाहर
भारत की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
LIVE IND vs AUS: भारत की पहले बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने पर्थ वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। यानी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
LIVE IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए भी दो डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी दो खिलाड़ी इस मैच में डेब्यू करने जा रहे हैं। मैट रेनशॉ और मिचेल ओवन को टॉस से पहले कैप सौंपी गई है। इस मैच में एलेक्स कैरी, एडम जैम्पा और जोश इंग्लिस नहीं खेल रहे हैं।
Womens World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री; पाकिस्तान बाहर, भारत की राह नहीं हुई आसान!
LIVE IND vs AUS: नितीश रेड्डी करेंगे डेब्यू
नितीश कुमार रेड्डी का वनडे डेब्यू कंफर्म हो चुका है। रोहित शर्मा ने उन्हें मैच से पहले कैप सौंपी है। ऑस्ट्रेलिया में ही उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी किया था। अब इस खिलाड़ी के पास मौका है टेस्ट के बाद वनडे में सीट पक्की करने पर।
IND vs AUS LIVE: मैदान पर उतरे प्लेयर्स
पर्थ में सभी खिलाड़ी मैदान पर उतर चुके हैं और अभ्यास शुरू कर दिया है। फिलहाल बारिश नहीं हो रही है लेकिन बादल छाए हुए हैं। भारतीय टीम के लिए रोहित-विराट अभ्यास करते दिखे। वहीं हर्षित राणा भी फ्रेम में नजर आए हैं।
