बेंगलुरु में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्‍ट मैच के दौरान काफी अनोखे वाकये देखने को मिले। दूसरे दिन के खेल के पहले सत्र में दोनों टीमों के खिलाडि़यों के बीच तनातनी के साथ ही हंसी-मजाक भी हुए। तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इस दौरान अपने एक्‍सप्रेशन से सुर्खियां बटोरी। उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज मैट रेनशॉ और स्‍टीव स्मिथ को फनी रिएक्‍शन दिए। इनके जरिए उन्‍होंने कंगारू बल्‍लेबाजों को परेशान करना चाहा। साथ ही उन्‍होंने अपनी रफ्तार और बाउंस से भी मेहमान बल्‍लेबाजों को परेशान किया। ईशांत के एक्‍सप्रेशन से भारतीय टीम के कप्‍तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। बाद में कोहली और स्मिथ के बीच इस बारे में बात भी हुर्इ।

ईशांत ने जब अपने एक्‍सप्रेशन से स्मिथ का मजाक बनाया तो कंगारू टीम के कप्‍तान भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्‍होंने भी वैसे ही किया। उनके चेहरे पर मुस्‍कुराहट भी देखने को मिली। अगली गेंद पर ऑस्‍ट्रेलियन कप्‍तान ने भी ईशांत को परेशान करने के लिए मसखरी की। वे गेंद को खेलने के बाद क्रीज में कूद पड़े। स्लिप में खड़े कोहली इसे देखकर खिलखिलाने लगे। कमेंट्री कर रहे माइकल क्‍लार्क और रवि शास्‍त्री भी हंसने लगे। शास्‍त्री ने कमेंट किया, ”इस वाकये में ईशांत की पोनी टेल को देखिए।” इसी तरह से ऑस्‍ट्रेलियन पारी के 27वें ओवर के दौरान ईशांत शर्मा गेंद डालने के बाद पिच पर फिसल गए और गिर पड़े। बाद में वे मजाकिया एक्‍सप्रेशन देते हुए उठे और रेनशॉ को देखते हुए गए। इस पर रेनशॉ ने भी जवाब में हैरानी जताने जैसा एक्‍सप्रेशन दिया।

ये दोनों वाकये सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हुए। टि्वटर यूजर्स ने इस बारे में रोचक ट्वीट किए। दोनों वाकयों के वीडियो भी खासे शेयर किए गए। इससे पहले पुणे टेस्‍ट में भी रवींद्र जडेजा ने स्‍टीव स्मिथ के सिर हिलाने की मिमिक्री की थी। उस समय भी स्मिथ ने इस मसखरी का मजाकिया अंदाज में ही जवाब दिया था। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम स्‍लेजिंग के लिए जानी जाती है। हालांकि अभी तक उसकी ओर से ऐसा देखने को नहीं मिला है।