भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। अब दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज करके दोनों टीमें बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी। कैनबरा के पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी लेकिन पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई थी। बारिश के कारण इस मैच में सिर्फ 9.4 ओवर का खेल हो पाया था।

IND vs AUS 2nd T20I Match LIVE Scorecard: Watch Here

पहले टी20 में कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी लय में नजर आ रहे थे। लेकिन दुर्भाग्यवश वो मैच पूरा नहीं हो पाया। अब टीम इंडिया कैनबरा से एकदम अलग परिस्थितियों में दूसरा टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। यहां टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरती है, इस पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी। देखना होगा कि अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दोनों खेलेंगे या किसी एक को मौका मिलेगा। अर्शदीप सिंह पर भी नजरें टिकी होंगी। उससे पहले जानते हैं इस मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख पाएंगे।

Match Ended

India in Australia, 5 T20I Series, 2025

Australia 
126/6 (13.2)

vs

India  
125 (18.4)

Match Ended ( Day – 2nd T20I )
Australia beat India by 4 wickets

आइए जानते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 की लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 कब खेला जाएगा?
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 शुक्रवार, 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 कहां खेला जाएगा?
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच किस समय शुरू होगा?
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से खेला जाएगा।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 का टॉस कब होगा?
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1.15 बजे होगा।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच को मुफ्त में कैसे देख सकते हैं?
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी20 मैच को मुफ्त में डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, लेकिन इस सुविधा का लुत्फ केवल डीडी फ्री डिश वाले दर्शक ही उठा सकते हैं।

दोनों टीमों के स्क्वाड

भारतीय टी20 टीम: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा।

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैकडरमॉट (स्टैंडबाय खिलाड़ी)।