जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार (23 सितंबर) को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में मैदान पर वापसी की। गीली आउटफील्ड के कारण मैच 8-8 ओवर का खेला गया और दाएं हाथ के स्टार गेंदबाज ने दो ओवर गेंदबाजी की। उन्होंने दो ओवरों में 23 रन देकर 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को उन्होंने शानदार यॉर्कर पर बोल्ड किया।

मेहमान टीम के लिए कैमरन ग्रीन और फिंच ने पारी की शुरुआत की। दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे, लेकिन फिंच ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की अपनी टीम के लिए 31 रन बनाए। पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर से उनकी पारी का अंत हुआ। फिंच ने 15 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाया। उनके पास बुमराह की यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था। फिंच इस गेंद के मुरीद हो गए और उन्होंने ताली बजाई।

स्मिथ ने गिरते-पड़ते अपना विकेट बचाया

ऑस्ट्रेलियाई पारी में बुमराह ने एक और ओवर फेंका, जिसमें मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ ने उनकी छह गेंदों पर 12 रन बनाए। दोनों में कोई बल्लेबाज आउट नहीं हुआ, लेकिन एक फिर शानदार यॉर्कर देखने को मिला, जिसपर स्मिथ आउट तो नहीं हुए, लेकिन गिरते-पड़ते अपना विकेट बचाया। तेज गेंदबाज चोट से उबरने के बाद पहला मैच खेल रहा था और जिस तरह की उन्होंने गेंदबाजी की वह वाकई में टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं।

बुमराह की अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई दी

चोटिल होने के कारण बुमराह एशिया कप 2022 में नहीं खेल पाए थे। उनकी अनुपस्थिति में भारतीय गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई दी। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सुपर-8 में हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इस दौरान डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज ने खराब प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले मैच में वह नहीं खेले थे और टीम इंडिया 209 रनों के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई थी। बता दें कि तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर है। आखिरी मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।