भारत और बांग्लागदेश के बीच खेले गए मैच में भारत ने बांग्लागदेश को 28 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच के दौरान महेंद्र सिहं धोनी की बेटी जीवा धोनी भी मैच में भारत का समर्थन करने पहुंची इस दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह धोनी को सपोर्ट करते हुए पापा कहती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जीवा के इंस्टग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग जीवा को क्यूटेस्ट चीयरलीडर कह रहे हैं।
बता दें कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के मौजूदा टूर्नामेंट के रिकॉर्ड चौथे शतक और लोकेश राहुल के साथ उनकी बड़ी शतकीय साझेदारी के बाद जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने विश्व कप के रोमांचक लीग मैच में मंगलवार को यहां बांग्लादेश को 28 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
रोहित ने 92 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेलने के अलावा साथी सलामी बल्लेबाज राहुल (77) के साथ पहले विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने नौ विकेट पर 314 रन बनाए। ऋषभ पंत ने भी 48 रन की पारी खेली।
रोहित का मौजूदा विश्व कप में यह चौथा शतक है और उन्होंने एक विश्व कप में सर्वाधिक चार शतक के श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा के रिकार्ड की बराबरी भी की। रोहित साथ ही मौजूदा टूर्नामेंट में 544 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए।
बांग्लादेश को डेथ ओवरों में मुस्ताफिजुर रहमान (59 रन पर पांच विकेट) और शाकिब अल हसन (41 रन पर एक विकेट) ने मजबूत वापसी दिलाई जिससे भारतीय टीम अंतिम 10 ओवर में 63 रन ही बना सकी।
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम बुमराह (55 रन पर चार विकेट) और पंड्या (60 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 48 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई। युजवेंद्र चहल (50 रन पर एक विकेट) ने भी उम्दा गेंदबाजी की। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 66 रन बनाए।
(भाषा इनपुट्स के साथ)
