IND U19 vs UAE U19, Under 19 Asia Cup 2025: अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला यूएई से होने वाला है। यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर कल यानी 12 दिसंबर शुक्रवार को खेला जाएगा। खेला जाएगा। भारत की कप्तानी करते आयुष म्हात्रे नजर आएंगे। वहीं यूएई की कमान संभालेंगे यायिन राय।
IND U19 vs UAE U19 Live Streaming: Watch Here
इस मुकाबले में 14 वर्षीय भारतीय स्टार वैभव सूर्यवंशी पर सभी की नजरें टिकी होंगी। वैभव ने इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया था। अब इस फिफ्टी ओवर एशिया कप में वह कैसे खेलते हैं, इस पर सभी की निगाहें बनी रहेंगी। भारतीय टीम ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया के साथ मौजूद है। ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल की टीमें मौजूद हैं।
अंडर 19 एशिया कप 2025 के लिए भारत और यूएई दोनों टीमों के स्क्वाड:-
भारत: आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरोन जॉर्ज।
अभिषेक-गिल ओपनर, सैमसन-कुलदीप का खेलना मुश्किल; दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
यूएई: यायिन राय (कप्तान), अहमद खोदादाद, अयान मिस्बाह, करण धीमान, अलियासगर शम्स, मुहम्मद बाजिल आसिम, नसीम खान, रेयान खान, सालेह अमीन, नूरुल्लाह अयोबी, पृथ्वी मधु, शालोम डिसूजा, उदीश सूरी, युग शर्मा, जैनुल्लाह रहमानी।
2030 राष्ट्रमंडल खेल: नया गौरव, नई उम्मीदें, खेल महाशक्ति बनने की ओर कदम; 2010 का कलंक मिटाने की भी चुनौती
IND U19 vs UAE U19: भारत की संभावित प्लेइंग 11
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, एरोन जॉर्ज, उद्धव मोहन।
BCCI Central Contract: रोहित-विराट को नुकसान, शुभमन गिल को होगा फायदा? इन 5 खिलाड़ियों का कट सकता है नाम
IND vs SA 2nd T20I Playing 11: अभिषेक-गिल ओपनर, सैमसन-कुलदीप का खेलना मुश्किल; दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
IND U19 vs UAE U19 LIVE: कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच?
भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देख पाएंगे। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और उसकी वेबसाइट पर की जाएगी।
IND U19 vs UAE U19 LIVE: किस ग्रुप में कौन सी टीम?
इस टूर्नामेंट के लिए चार-चार टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में इंडिया, यूएई, पाकिस्तान और मलेशिया की टीमें मौजूद हैं। जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल मौजूद हैं।
IND U19 vs UAE U19 LIVE: कितने टीमें ले रहीं हिस्सा?
अंडर 19 एशिया कप 2025 का दुबई में आयोजन होने जा रहा है। 12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक यह खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह टूर्नामेंट फिफ्टी ओवर फॉर्मेट का होगा।
IND U19 vs UAE U19 LIVE: आयुष-वैभव पर रहेंगी नजरें
भारत की अंडर 19 टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं। उनके ऊपर सभी की नजरें होंगी। साथ ही साल 2025 में धमाका मचाने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर फैंस की निगाहें होंगी। यहां उनके बल्ले की धूम फैंस देखना चाहेंगे।
‘मैं भारत की कप्तानी करना चाहूंगा’, यशस्वी जायसवाल का बड़ा बयान; कहा- रोहित और विराट की खलती है कमी
IND U19 vs UAE U19 LIVE: कब शुरू होगा मैच?
भारत-यूएई अंडर 19 एशिया कप के पहले मैच का लाइव एक्शन भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होगा। जबकि इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले भारतीय समयानुसार 10 बजे सुबह होगा।
नमस्कार
नमस्कार, स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के इस लाइव ब्लॉग में। इस क्रिकेट के ब्लॉग में आपको अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले मुकाबले की सभी लाइव अपडेट्स और स्कोर की जानकारी दी जाएगी। इस मैच में भारतीय अंडर 19 टीम का सामना यूएई अंडर 19 से हो रहा है। इस मैच के अलावा खेल की दुनिया की अन्य अपडेट्स के लिए भी आप इस ब्लॉग में जुड़े रह सकते हैं।
