अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले लीग मैच में शुक्रवार (12 दिसंबर) को इंडिया अंडर 19 ने यूएई अंडर 19 को 234 रनों से हरा दिया। दुबई के आईसीसी अकेडमी ग्राउंड यूएई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया अंडर-19 ने पहले खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 433 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई ने 7 विकेट पर 199 रन बनाए।

IND U19 vs UAE U19 Live Cricket Streaming: Watch Here

भारत की पारी, वैभव का शतक

आयुष महात्रे 4 रन बनाकर आउट हो गए जबकि वैभव ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने अपना शतक 56 गेंदों पर पूरा किया साथ ही 171 रन की पारी खेली। एरोन जॉर्ज ने 57 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 69 रन बनाकर आउट हुए। विहान ने 47 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 69 रन बनाकर आउट हुए। वेदान्त ने 38 रन, अभिज्ञान ने 32 रन जबकि कनिष्क चौहान ने 28 रन की पारी खेली।

यूएई की पारी

यूएई के लिए यायिन किरण राय ने 17,शालोम डिसूजा ने 4, अयान मिस्बा ने 3, मुहम्मद रयान खान ने 19, पृथ्वी मधु ने 50, अहमद खुदादाद ने 0, नूरुल्लाह अयोबी ने 3, उदिश सूरी ने नाबाद 78 और सालेह अमीन ने नाबाद 20 रन बनाए। इंडिया अंडर-19 के लिए दीपेश देवेंद्रन ने 2 विकेट लिए।, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, खिलान पटेल और विहान मलहोत्रा ने 1-1 विकेट लिए।

Live Updates
08:37 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Today Match: इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19

नमस्कार, जनसत्ता लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अंडर 19 एशिया कप 2025 में इंडिया अंडर 19 टीम अपने अभियान का आगाज यूएई अंडर 19 टीम के खिलाफ करेगी। इस मैच की पूरी डिटेल हम आपको इस ब्लॉग में उपलब्ध करवाएंगे साथ ही साथ खेल व क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए भी आप हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं।