IND U19 vs UAE U19 LIVE Score: अंडर 19 एशिया कप 2025 के अपने पहले लीग मैच में इंडिया अंडर 19 टीम का सामना मेजबान यूएई अंडर 19 टीम के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच आईसीसी अकेडमी ग्राउंड, दुबई में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे होगी। टॉस का वक्त सुबह 10.00 बजे का होगा।
IND U19 vs UAE U19 Live Streaming: Watch Here
भारतीय टीम पिछले सीजन में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया की नजर चैंपियन बनने पर होगी। वैसे इस सीजन मेंं इंडिया टीम के लिए वैभव सूर्यवंशी सबसे बड़ा हथियार साबित हो सकते हैं जो अपनी धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। यूएई के खिलाफ भारत जीत के दावेदार के रूप में उतरेगी।
पहले मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, एरोन जॉर्ज, उद्धव मोहन।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: वैभव ने खेली थी 144 रन की पारी
वैभव ने इस साल एशिया कप राइजिंग स्टार टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ 42 गेंदों पर 144 रन की तगड़ी पारी खेली थी। वैभव से एक बार फिर से इसी तरह की पारी की उम्मीद रहेगी।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: पिच पर स्पिनर को मिलेगी मदद
दुबई की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को हल्की मदद मिलेगी जबकि मैच बीतने के साथ स्पिनर को मदद मिलेगी और बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना आसान नहीं होगा।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: कुछ देर में होगा टॉस
भारत और यूएई के बीच होने वाले मैच के लिए कुछ ही देर में टॉस होने वाला है। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
IND vs SA: अभिषेक ने 212 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन, न्यू चंडीगढ़ में खेली पारी के दम पर कोहली का रिकॉर्ड किया चकनाचूर
IND U19 vs UAE U19 Today Match: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मलहोत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, एरोन जॉर्ज, उद्धव मोहन।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: पिछले सीजन में भारत रहा था उपविजेता
अंडर 19 एशिया कप के पिछले सीजन में यानी साल 2024 में भारत उपविजेता रहा था। साल भारत को फाइनल में बांग्लादेश ने 59 रन से हरा दिया था।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: भारत को 4 साल से है जीत का इंतजार
भारत ने आखिरी बार अंडर 19 एशिया कप का खिताब साल 2021 में जीता था। उसके बाद से ये टीम खिताब नहीं जीत पाई है। साल 2021 में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को हराया था।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: भारत ने 8 बार जीता है खिताब
भारत ने अब तक अंडर 19 एशिया कप का खिताब 8 बार जीता है। इस टीम के पास रिकॉर्ड नौंवी बार चैंपियन बनने का मौका है। पिछले सीजन में भारत उप-विजेता रहा था।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: यायिन राय के हाथ में है यूएई की कमाल
यूएई की कप्तानी इस टूर्नामेंट में यायिन राय कर रहे हैं जो अभी 16 साल के हैं। यायिन राय टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं जो बाएं हाथ के स्पिनर हैं साथ ही वो दाएं हाथ से बैटिंग करते हैं।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: वैभव सूर्यवंशी पर निगाहें
भारतीय टीम में सबसे बड़ा आकर्षण 14 साल के वैभव होंगे जो पहली बार अंडर 19 एशिया कप में हिस्सा ले रहे हैं। वैभव जिस अंदाज में बैटिंग करते हैं भारतीय फैंस उनसे ऐसी ही उम्मीद करेंगे।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: शानदार लय में हैं आयुष महात्रे
अंडर 19 एशिया कप 2025 में इंडिया की कमान आयुष महात्रे के हाथ में है जो गजब की लय में हैं। इस टूर्नामेंट से पहले आयुष सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेल रहे थे और 6 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए थे जिसमें 2 शतक भी शामिल थे। उम्मीद है कि आयुष अपने उस लय को बनाए रखेंगे।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: यूएई की टीम
पृथ्वी मधु, मुहम्मद रेयान खान, यायिन राय (कप्तान), सालेह अमीन (विकेट कीपर), नूरुल्लाह अयोबी, अहमद खुदादाद, मुहम्मद बाजिल असिम, युग शर्मा, जैनुल्लाह रहमानी, अली असगर शम्स, उदिश सूरी, अयान मिस्बाह, शालोम डिसूजा, नसीम खान, करण धीमान।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: भारत की टीम
वैभव सूर्यवंशी, आयुष महात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेट कीपर), हरवंश पंगालिया, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उद्धव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, एरॉन जॉर्ज, युवराज गोहिल।
IND U19 vs UAE U19 Today Match: इंडिया अंडर 19 बनाम यूएई अंडर 19
नमस्कार, जनसत्ता लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। अंडर 19 एशिया कप 2025 में इंडिया अंडर 19 टीम अपने अभियान का आगाज यूएई अंडर 19 टीम के खिलाफ करेगी। इस मैच की पूरी डिटेल हम आपको इस ब्लॉग में उपलब्ध करवाएंगे साथ ही साथ खेल व क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए भी आप हमारे साथ जुड़े रह सकते हैं।
