अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले लीग मैच में शुक्रवार (12 दिसंबर) को इंडिया अंडर 19 ने यूएई अंडर 19 को 234 रनों से हरा दिया। दुबई के आईसीसी अकेडमी ग्राउंड यूएई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया अंडर-19 ने पहले खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 6 विकेट पर 433 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई ने 7 विकेट पर 199 रन बनाए।

IND U19 vs UAE U19 Live Cricket Streaming: Watch Here

भारत की पारी, वैभव का शतक

आयुष महात्रे 4 रन बनाकर आउट हो गए जबकि वैभव ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने अपना शतक 56 गेंदों पर पूरा किया साथ ही 171 रन की पारी खेली। एरोन जॉर्ज ने 57 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 69 रन बनाकर आउट हुए। विहान ने 47 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 69 रन बनाकर आउट हुए। वेदान्त ने 38 रन, अभिज्ञान ने 32 रन जबकि कनिष्क चौहान ने 28 रन की पारी खेली।

यूएई की पारी

यूएई के लिए यायिन किरण राय ने 17,शालोम डिसूजा ने 4, अयान मिस्बा ने 3, मुहम्मद रयान खान ने 19, पृथ्वी मधु ने 50, अहमद खुदादाद ने 0, नूरुल्लाह अयोबी ने 3, उदिश सूरी ने नाबाद 78 और सालेह अमीन ने नाबाद 20 रन बनाए। इंडिया अंडर-19 के लिए दीपेश देवेंद्रन ने 2 विकेट लिए।, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, खिलान पटेल और विहान मलहोत्रा ने 1-1 विकेट लिए।

Live Updates
17:56 (IST) 12 Dec 2025

LIVE Cricket Score: यूएई की पारी

यूएई के लिए यायिन किरण राय ने 17,शालोम डिसूजा ने 4, अयान मिस्बा ने 3, मुहम्मद रयान खान ने 19, पृथ्वी मधु ने 50, अहमद खुदादाद ने 0, नूरुल्लाह अयोबी ने 3, उदिश सूरी ने नाबाद 78 और सालेह अमीन ने नाबाद 20 रन बनाए। इंडिया अंडर-19 के लिए दीपेश देवेंद्रन ने 2 विकेट लिए।, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, खिलान पटेल और विहान मलहोत्रा ने 1-1 विकेट लिए।

17:48 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 LIVE Score: इंडिया अंडर-19 ने संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 को 234 रनों से हरा दिया

इंडिया अंडर-19 ने संयुक्त अरब अमीरात अंडर-19 को 234 रनों से हरा दिया। उदिश सूरी 78 और सालेह अमीन 20 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई अंडर-19 ने 7 विकेट पर 199 रन बनाए।

17:33 (IST) 12 Dec 2025

LIVE Cricket Score: उदिश सूरी का अर्धशतक

यूएई अंडर-19 ने 46 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। जीत के लिए 263 रन चाहिए। उदिश सूरी 61 और सालेह अमीन 10 रन बनाकर क्रीज पर।

17:12 (IST) 12 Dec 2025
IND U19 vs UAE U19 LIVE Score: पृथ्वी मधु को विहान मल्होत्रा ने पवेलियन भेजा

पृथ्वी मधु को विहान मल्होत्र ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 50 रन बनाए। उदिश सूरी 37 और सालेह अमीन 2 रन बनाकर क्रीज पर। यूएई अंडर-19 ने 38 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन बनाए। जीत के लिए 294 रन चाहिए।

17:04 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: पृथ्वी मधु का अर्धशतक

यूएई अंडर-19 ने 36 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए। जीत के लिए 294 रन चाहिए। उदिश सूरी 37 और पृथ्वी मधु 50 रन बनाकर क्रीज पर।

16:41 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: यूएई अंडर-19 को जीत के लिए 312 रन चाहिए

यूएई अंडर-19 ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 113 रन बनाए। जीत के लिए 312 रन चाहिए। उदिश सूरी 26 और पृथ्वी मधु 36 रन बनाकर क्रीज पर।

16:08 (IST) 12 Dec 2025

'सारा का प्यारा, गंभीर का लाडला, सबसे बड़ा बल्लेबाज'; डक पर आउट हुए गिल तो यूजर्स ने ऐसे उड़ाया मजाक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डक पर आउट होने के बाद शुभमन गिल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की जा रही है। ...पूरी जानकारी
16:07 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: 20 ओवर में बने 80 रन

यूएई की टीम जीत के लिए जूझ रही है और इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 80 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी पी मधू और उद्धीश सुरी मौजूद हैं।

15:45 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: भारत को मिली छठी सफलता

भारत को छठी सफलता मिल चुकी है और नूरुल्लाह अयोबी 3 रन पर आउट हो गए। भारत जीत की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। 4 विकेट की और जरूरत है।

15:41 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: भारत को मिली 5वीं सफलता

भारत को 5वीं सफलता खिलान पटेल ने दिलाई और उन्होंने अहमद खुदादाद को डक पर आउट कर दिया। यूएई ने 11 ओवर में 5 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब 386 रन बनाने हैं।

15:24 (IST) 12 Dec 2025
IND U19 vs UAE U19 Live Score: मोहम्मद रयान आउट

भारत को तीसरी सफलता दीपेश ने रयान को आउट करके दिलाई। रयान ने 19 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। इसी ओवर में अयान मिस्बा भी 3 रन बनाकर रन आउट हो गए। यूएई ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 45 रन बना लिए हैं।

15:19 (IST) 12 Dec 2025

बिहार के लाल ने उड़ाया गर्दा, वैभव सूर्यवंशी ने साढ़े सात महीने में ठोके आधा दर्जन शतक

वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में आईपीएल, यूथ वनडे, यूथ टेस्ट, एशिया कप राइजिंग स्टार्स, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अंडर-19 एशिया कप में शतक जड़ा है। ...अधिक जानकारी
15:13 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: 7 ओवर में बने 39 रन

यूएई ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 39 रन बना लिए हैं। भारत की विकेट की तलाश जारी है। पिच पूरी तरह से सपाट दिख रही है जहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नजर नहीं आ रही है।

14:55 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: हेनिल ने यायिन को किया आउट

हेनिल पटेल ने यायिन को 17 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया और भारत को दूसरी सफलता दिला दी। 23 रन के स्कोर पर यूएई का दूसरा विकेट गिरा।

14:49 (IST) 12 Dec 2025
IND U19 vs UAE U19 Live Score: भारत को मिली पहली सफलता

भारत को पहली सफलता कनिष्क सिंह ने दिलाई और उन्होंने यूएई के ओपनर शालोम डिसूजा को 4 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। यूएई ने 3 ओवर में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं।

14:40 (IST) 12 Dec 2025
IND U19 vs UAE U19 Live Score: यूएई की पारी शुरू

यूएई की पारी की शुरुआ हो चुकी है और इस टीम के लिए ओपन करने यायिन राय और शालोम डिसूजा आए हैं। भारत की तरफ से पहला ओवर किशन सिंह ने फेंका और पहले ओवर में 5 रन बने।

14:13 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19: वैभव ने वनडे में की टी20 जैसी बैटिंग, 180 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन; 14 छक्के लगाकर बनाए 2 जबरा रिकॉर्ड

U19 Asia Cup 2025: वैभव ने अपनी 171 रन की पारी के दौरान 14 छक्के लगाकर दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। ...पूरी जानकारी
14:12 (IST) 12 Dec 2025

शतरंज में इतिहास रचने वाले 3 साल के भारतीय की उपलब्धि पर सवाल, आरोप- कोचों ने ही ‘चालें’ चलीं, पिता बोले- यह साजिश है

तीन साल का भारतीय चेस स्टार, दुनिया में सबसे कम उम्र का रेटेड खिलाड़ी, लेकिन अब उपलब्धि पर उठे सवाल। विरोधियों का दावा है कि कोचों ने ही चालें चलीं, पिता का कहना है कि यह सब साजिश है। ...और पढ़ें
14:12 (IST) 12 Dec 2025

विनेश फोगाट की कुश्ती में वापसी, खेल, राजनीति और बेटे के साथ सफर, फिर से जी उठा 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक का सपना

विनेश फोगाट ने राजनीति के बाद फिर से खेल में वापसी की। वह 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक की तैयारी में मैट पर लौटेंगी। इस बार उनकी हौसलाअफजाई के लिए उनका बेटा भी साथ होगा। ...अधिक जानकारी
14:10 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: भारत ने यूएई को जीत के लिए दिया 434 रन का टारगेट

भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 433 रन बनाए और जीत के लिए यूएई को 434 रन का टारगेट दिया। भारत के लिए वैभव ने सबसे बड़ी 171 रन की पारी खेली जबकि एरोन जॉर्ज और विहान मलहोत्रा ने अर्धशतकीय पारी खेली। यूएई की तरफ से युग शर्मा और उद्धीस सुरी ने 2-2 विकेट लिए।

13:58 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: भारत ने 48 ओवर में बनाए 410 रन, छठा विकेट गिरा

भारत ने 48 ओवर में 6 विकेट पर 410 रन बनाए हैं और भारत का छठा विकेट कनिष्क चौहान के रूप में गिरा जिन्होंने 28 रन की पारी खेली। भारत ने विशाल स्कोर बना लिए है। यहां से यूएई के लिए मुश्किल हो सकता है।

13:43 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: विहान आउट हुए

विहान ने 69 रन की शानदार पारी खेली और आउट हो गए। भारत ने 45 ओवर में 5 विकेट पर 374 रन बना लिए हैं। भारत ने अंडर 19 एशिया कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना लिया है। इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर 363 रन था।

13:32 (IST) 12 Dec 2025
IND U19 vs UAE U19 Live Score: विहान ने 47 गेंदों पर लगाया अर्धशतक, चौथा विकेट भी गिरा

इस मैच में विहान ने शानदार पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। भारत का चौथा विकेट वेदान्त के रूप में गिरा जो 38 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने 44 ओवर में 4 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं।

13:23 (IST) 12 Dec 2025

नितीश रेड्डी ने ली हैट्रिक और बैटिंग में भी चमके, टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद सेलेक्टर्स को दिया करारा जवाब

SMAT 2025: नीतिश कुमार रेड्डी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन किया और हैट्रिक विकेट भी लिया। उन्होंने टीम के लिए रन भी बनाए। ...और पढ़ें
13:22 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: भारत का स्कोर 300 के पार

भारत ने 41 ओवर में 3 विकेट पर 318 रन बना लिए हैं। वेदान्त और विहान क्रीज पर मौजूद हैं और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। भारत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है।

13:05 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: 36 ओवर में बने 277 रन

भारत ने 36 ओवर में 2 विकेट पर 277 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर विहान मलहोत्रा और वेदांत त्रिवेदी मौजूद हैं। वैभव के आउट होने के बाद भारत की रन गति थोड़ी कम हो गई है।

12:48 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: 171 रन बनाकर आउट हुए वैभव

वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन की पारी खेली और फिर आउट हुए। ये यूथ वनडे में उनका सबसे बड़ा स्कोर रहा तो वहीं भारत ने 33 ओवर में 3 विकेट पर 265 रन बना लिए हैं।

12:44 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: 167 रन बनाकर खेल रहे हैं वैभव

वैभव ने अब तक 92 गेंदों पर 14 छक्के और 8 चौकों की मदद से 167 रन बना लिए हैं। भारत ने 32 ओवर में 2 विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। वैभव का कमाल जारी है।

12:34 (IST) 12 Dec 2025
IND U19 vs UAE U19 Live Score: वैभव ने 84 गेंदों पर पूरे किए 150 रन

वैभव ने 84 गेंदों पर चौका लगाकर 150 रन पूरा किया। वैभव अभी 163 रन पर खेल रहे हैं और भारत ने 30 ओवर में 2 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं।

12:29 (IST) 12 Dec 2025

IND U19 vs UAE U19 Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारत का दूसरा विकेट एरोन जॉर्ज के रूप में गिरा जिन्होंने 69 रन की पारी खेली। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए वैभव के साथ मिलकर 200 से ज्यादा रन की साझेदारी की।