इंडिया अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार (7 जनवरी) को बनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया। टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंडिया अंडर-19 ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 388 रन बनाए। पांच रन पेनल्टी से मिले और स्कोर 393 रन हो गए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 160 रन पर सिमट गई। वैभव सूर्यवंशी इस सीरीज में भारत की जीत के हीरो रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
भारतीय टीम ने 233 रन से यह मुकाबला जीता और सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। वैभव सूर्यवंशी ने इस सीरीज में 206 रन बनाए। तीसरे यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने शतक जड़े। इंडिया अंडर-19 के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंद पर 127 रन बनाए। एरोन जॉर्ज ने 106 गेंद पर 118 रन बनाए।
इसके बाद वेदांत त्रिवेदी 34 और अभिज्ञान कुंडू ने 21 रन बनाए। अंत में मोहम्मद एनान 19 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। हेनिल पटेल ने नाबाद 19 रन बनाए। कनिष्क चौहान ने 10, आरएस अंबरीश ने 8 और हरवंश पंगालिया ने 2 रन बनाए। भारत ने पहले दोनों मैच जीतकर ही सीरीज कब्जा ली थी और अब सूपड़ा साफ कर दिया है।
साउथ अफ्रीका अंडर-19 के लिए एनटांडो सोनी ने 3 और जेसन राउल्स ने 2 विकेट लिए। माइकल क्रुइस्कैम्प ने 1 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका अंडर-19 की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव हुए। अरमान मनैक, एनाथी खितशिनी और बयांदा माजोला की जगह पॉल जेम्स, कॉर्न बोथा और एनटांडो सोनी को मौका मिला।
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा फिर दिखेंगे एकसाथ? तलाक के 10 महीने बाद क्यों तेज हुईं अटकलें
IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी ने बनाए 206 रन, जीत के साथ मिला सीरीज में खास तोहफा; क्या आयुष की लेंगे जगह?
IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का लाजवाब खेल।
इस सीरीज की 3 पारियों में वैभव ने 206 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वह इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच और साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। उन्होंने तीन पारियों में 11, 68 और 127 रन बनाए।
IND U19 vs SA U19: वैभव सूर्यवंशी का कप्तानी में बेहतरीन आगाज, साउथ अफ्रीका का 3-0 से किया सूपड़ा साफ
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत को 233 रन से मिली जीत
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को तीसरे यूथ वनडे मैच में 233 रन से करारी शिकस्त दी है। वैभव सूर्यवंशी ने आखिरी विकेट लिया और साउथ अफ्रीका को समेट दिया। इसी के साथ टीम इंडिया की युवा टीम ने क्लीन स्वीप भी कर दिया।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: एनान को मिला दूसरा विकेट
मोहम्मद एनान ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए साउथ अफ्रीका को 9वां झटका दिया। अब भारत जीत से एक विकेट दूर है। उन्होंने जेजे बैसन को पवेलियन भेजा।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: जीत से 2 विकेट दूर भारत
भारतीय टीम अब जीत से महज 2 विकेट दूर है। कनिष्क चौहान ने माइकल क्रुइसकैम्प को 1 रन पर पवेलियन भेज दिया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 138/8
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: मोहम्मद एनान ने लिया विकेट
मोहम्मद एनान ने पहला विकेट लेते हुए साउथ अफ्रीका को 7वां झटका दिया। भारतीय टीम अब जीत से तीन विकेट दूर है। दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 138/7
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: जेम्स और बोथा क्रीज पर डटे
पॉल जेम्स और कोर्ने बोथा अभी तक सातवें विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी कर चुके हैं। बोथा 19 और जेम्स 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 133/6
India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI LIVE Score: साउथ अफ्रीका का स्कोर 114/6 (25)
साउथ अफ्रीकी टीम की पारी के 25 ओवर हो चुके हैं। साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 6 विकेट पर 114 रन है। पॉल जेम्स के 37 गेंद में 36 रन और कोर्न बोथा के आठ गेंद में तीन रन हैं।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: अम्ब्रीश ने किया बोसमैन का शिकार
सेट बल्लेबाज डैनियल बोसमैन 60 गेंद पर 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। आरएस. अम्ब्रीश ने उन्हें विकेटकीपर अभिज्ञान कंडू के शानदार कैच की बदौलत आउट किया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 99/6
साउथ अफ्रीका अंडर-19 की पारी के 19 ओवर हो चुके हैं। साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 84 रन है। डैनियल बोसमैन के 51 गेंद में 35 रन हैं। पॉल जेम्स के 18 गेंद में 15 रन हैं। दोनों के बीच 48 गेंद में 34 रन की साझेदारी हुई है।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: डैनियल बोसमैन क्रीज पर डटे
साउथ अफ्रीका की आधी टीम भले ही पवेलियन लौट गई हो लेकिन डैनियल बोसमैन एक छोर पर डटे हैं। वह अभी तक 46 गेंद पर 32 रन बना चुके हैं। पॉल जेम्स उनके साथ 11 गेंद पर 6 रन बनाकर खड़े हैं। 17 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 72/5
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: साउथ अफ्रीका की पारी के 15 ओवर पूरे
साउथ अफ्रीका की पारी के 15 ओवर हो चुके हैं। भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है। अफ्रीका का स्कोर है 62 रन पर पांच विकेट। भारत के लिए किशन कुमार ने तीन विकेट लिए। वहीं उद्धव मोहन और हेनिल पटेल को 1-1 विकेट मिला।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: उद्धव मोहन को मिली पहली सफलता
उद्धव मोहन ने अपना पहला विकेट झटका और इसी के साथ आधी साउथ अफ्रीकी टीम पवेलियन लौट गई। उन्होंने जेसन राउल्स को 19 रन पर आउट किया। साउथ अफ्रीका का स्कोर 50/5
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: जेसन-डैनियल क्रीज पर डटे
साउथ अफ्रीका की पारी के 10 ओवर हो चुके हैं। चार विकेट पर टीम का स्कोर 49 रन है। भारत के लिए शुरुआती विकेट किशन कुमार और हेनिल पटेल ने लिए। किशन ने तीन और हेनिल ने एक विकेट झटका।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: जेसन-डैनियल क्रीज पर
जेसन राउल्स 6 और डैनियल बोसमैन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं। किशन कुमार 3 और हेनिल पटेल ने एक विकेट भारत के लिए लिया है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 ओवर के बाद 29/4
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: किशन कुमार ने झटके तीन विकेट
किशन कुमार ने अपने तीसरे ओवर में तीसरी सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने एडनान लगाडीन को भी 9 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 15/4
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: हेनिल ने दिलाया तीसरा विकेट
हेनिल पटेल ने भारत को तीसरा विकेट दिलाया और मुहम्मद बुलबुलिया को 4 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहले किशन कुमार ने भी दोनों विकेट बोल्ड करके लिए थे। एडनान और जेसन क्रीज पर हैं। चार ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 15/3
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: किशन कुमार का कहर
किशन कुमार ने साउथ अफ्रीका को एक ही ओवर में दो बैक टू बैक झटके दिए। उन्होंने पहले जोरिक को क्लीन बोल्ड किया। उसके बाद लेथाबो को उन्होंने खाता भी नहीं खोलने दिया। मुहम्मद बुलबुलिया ने आते ही चौका लगाया। तीन ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 14/2
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: किशन ने झटका पहला विकेट
किशन कुमार सिंह ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर साउथ अफ्रीका के ओपनर जोरिक वैन को क्लीन बोल्ड कर दिया। वैन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। साउथ अफ्रीका को 10 के स्कोर पर पहला झटका लगा।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: किशन-हेनिल ने संभाला गेंदबाजी का मोर्चा
किशन कुमार ने भारतीय गेंदबाजी में पहला ओवर फेंका और 4 रन दिए। वहीं हेनिल पटेल ने दूसरा ओवर फेंका और 6 रन दिए। साउथ अफ्रीका के ओपनर जोरिक वैन और एडनान लगाडीन। 2 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 10/0
IND U19 vs SA U19: वैभव-एरोन का शतक, भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 394 का लक्ष्य; 56 रन में गिर गए 6 विकेट
India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI LIVE Score: इंडिया अंडर-19 की पारी
इंडिया अंडर-19 के लिए वैभव सूर्यवंशी ने 74 गेंद पर 127 रन बनाए। एरोन जॉर्ज ने 106 गेंद पर 118 रन बनाए। वेदांत त्रिवेदी 34, मोहम्मद एनान 19 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिज्ञान कुंडू ने 21,हेनिल पटेल ने नाबाद 19 रन बनाए। कनिष्क चौहान ने 10, आरएस अंबरीश ने 8 और हरवंश पंगालिया ने 2 रन बनाए। साउथ अफ्रीका अंडर-19 के लिए एनटांडो सोनी ने 3 और जेसन राउल्स ने 2 विकेट लिए। माइकल क्रुइस्कैम्प ने 1 विकेट लिए।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: भारत ने साउथ अफ्रीका को 394 का लक्ष्य दिया
इंडिया अंडर-19 ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 388 रन बनाए। पांच रन पेनल्टी से मिले और स्कोर 393 रन हो गए। मोहम्मद एनान 28 और हेनिल पटेल 19 रन बनाकर क्रीज पर। 41 गेंद पर 53 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।
LIVE Cricket Score: मोहम्मद एनान और हेनिल पटेल क्रीज पर
मोहम्मद एनान 17 और हेनिल पटेल 17 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया अंडर-19 ने 48.2 ओवर में 7 विकेट पर 375 रन बनाए।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: आरएस अंबरीश को एनटांडो सोनी ने पवेलियन भेजा
आरएस अंबरीश को एनटांडो सोनी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनए। मोहम्मद एनान 1 और हेनिल पटेल 1 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया अंडर-19 ने 43.4 ओवर में 7 विकेट पर 338 रन बनाए।
वैभव सूर्यवंशी ने पहली बार किया ऐसा कमाल, 14 साल की उम्र में छह अलग-अलग देशों में लगा चुके शतक
India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI LIVE Score: कनिष्क चौहान को जेसन राउल्स ने पवेलियन भेजा
कनिष्क चौहान को जेसन राउल्स ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। आरएस अंबरीश 8 और मोहम्मद एनान नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। इंडिया अंडर-19 ने 43.1 ओवर में 6 विकेट पर 335 रन बनाए।
IND U19 vs SA U19 LIVE Score: अभिज्ञान कुंडू आउट
अभिज्ञान कुंडू को एनटांडो सोनी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 रन बनाए। कनिष्क चौहान नए बल्लेबाज हैं। आरएस अंबरीश 3 रन बनाकर क्रीज पर। इंडिया अंडर-19 ने 41.5 ओवर में 5 विकेट पर 320 रन बनाए।
