IND-A vs SA-A LIVE 3rd Unofficial ODI LIVE Cricket Score: इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच तीन मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 नवंबर बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच भी पहले दोनों मैच के वेन्यू, राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस मैच में तिलक वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें क्लीन स्वीप करने पर होंगी।
भारत ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 विकेट से और दूसरा मैच 9 विकेटे से अपने नाम किया था। पहले मैच में उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शतक जड़ा था। वहीं दूसरे मुकाबले में निशांत सिंधू समेत सभी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 132 रन पर ही ढेर कर दिया था। अब तीसरे मुकाबले में देखना होगा कि भारतीय टीम सूपड़ा साफ कर पाती है या नहीं।
दोनों टीमों के स्क्वाड
इंडिया ए: तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
साउथ अफ्रीका ए: जेसन स्मिथ, सिनेथेम्बा केशिले, लुआन डी प्रिटोरियस (विकेटकीपर), मार्केस एकरमैन (कप्तान), कोडी यूसुफ, जॉर्डन हरमन, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबायोमजी पीटर, ब्योर्न फोर्टुइन, डेलानो पोटगिएटर, ओटनील बार्टमैन, रुबिन हरमन, त्शेपो मोरेकी, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी।
282 मैच, 8800 से ज्यादा रन, 10 शतक और 57 अर्धशतक; रिंकू सिंह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने के हकदार?
IND A vs SA A: कितने बजे शुरू होगा मैच?
इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाला तीसरा अनाधिकारिक वनडे मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से होगा। जबकि मैच का टॉस दोपहर 1 बजे होगा। इस मुकाबले में भारतीय प्लेइंग 11 में भी कुछ बदलाव दिख सकते हैं। जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला खासतौर से प्रभसिमरन सिंह की एंट्री संभव मानी जा रही है।
Asia Cup Rising Stars 2025: भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल में, नॉकआउट में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? जानें समीकरण
IND A vs SA A: नितीश कुमार रेड्डी हुए बाहर
आपको बता दें कि पहले वनडे से पूर्व नितीश कुमार रेड्डी को भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज करके इंडिया ए के इस स्क्वाड में जगह मिली थी। उन्होंने पहले मैच में जीत में भी अहम योगदान दिया था। लेकिन अब उन्हें वापस नेशनल ड्यूटी पर बुलाया गया है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान शुभमन गिल के बैक अप के तौर पर नितीश को वापस टीम में जोड़ा गया है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि गिल दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं।
IND A vs SA A: कैसे देखें इस मैच का लाइव प्रसारण?
दरअसल जो फैंस इस सीरीज के मुकाबलों को देखना चाहते हैं लाइव उन्हें निराश होना पड़ेगा। क्योंकि इस सीरीज के मैच लाइव प्रसारित नहीं किए जा रहे हैं। लेकिन इसका पूरा लाइव अपडेट आपको स्कोरकार्ड के साथ बीसीसीआई की आधिकारिक साइट पर मिल जाएगा। वहीं जनसत्ता.कॉम के इस ब्लॉग समेत साइट पर भी इससे जुड़ी हर जानकारी मिलेगी।
Asian Cup Qualifiers: भारतीय फुटबॉल टीम की तीसरी हार, 183वीं रैंकिंग वाली बांग्लादेश ने भी दी मात
IND A vs SA A: ऋतुराज गायकवाड़ का बेहतरीन प्रदर्शन जारी
भारत ए के लिए इस वनडे सीरीज में उपकप्तान बनाए गए ऋतुराज गायकवाड़ अब तक सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। पहले मैच में उन्होंने 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी और जीत के हीरो बने थे। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने नाबाद 68 रन बनाते हुए भारत को 9 विकेट से आसान जीत तक पहुंचाया था। अब तीसरे मुकाबले में अगर वह कुछ कमाल करते हैं तो आगामी साउथ अफ्रीका वनडे इंटरनेशनल सीरीज में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह उनका चयन भी संभव है।
IND A vs SA A: इशान किशन के पास आखिरी मौका?
भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट या लेवल पर नीली जर्सी में लंबे समय बाद इशान किशन की वापसी हुई है। इस सीरीज के पहले मैच में उन्होंने कुछ खास नहीं किया था। वहीं दूसरे मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। ऐसे में अगर किशन को नेशनल वनडे टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोकनी है तो यहां आखिरी मैच में मौके का फायदा उठाना पड़ेगा।
IND A vs SA A: तिलक वर्मा के पास क्लीन स्वीप का मौका
भारत ए ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 विकेट से और दूसरा मैच 9 विकेटे से अपने नाम किया था। दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल किया था। अब कप्तान तिलक वर्मा की नजरें होंगी इस प्रदर्शन को फिर से दोहराने की और टीम के लिए क्लीन स्वीप करने की।
नमस्कार
नमस्कार स्वागत है आपका जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लॉग में। इस ब्लॉग में आपको इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाले अनाधिकारिक वनडे सीरीज का पूरा लाइव स्कोर अपडेट देखने को मिलेगा। साथ ही खेल की दुनिया से जुड़ी अन्य खबरों के लिए भी इस ब्लॉग में आप बने रह सकते हैं। समय-समय पर खेल की दुनिया की हर छोटी-बड़ी जानकारी शेयर की जाएगी।
