एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ए का सामना बांग्लादेश ए के साथ वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में हुआ। रोमांचक मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर तक गया और अंत में सुपर ओवर जीतते हुए बांग्लादेश की टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली।

WTC Points Table: एशेज के पहले टेस्ट में जीत से ऑस्ट्रेलिया और मजबूत, इंग्लैंड को नुकसान; ये है भारत का हाल

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 195 का टारगेट मिला था। भारत ए ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए और मैच टाई हो गया। फिर सुपर ओवर में कप्तान जितेश ने वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या को नहीं उतारा।

अंपायर की गलती से जीता पाकिस्तान, श्रीलंका के लिए एक गलत फैसला बना काल; फाइनल में अब बांग्लादेश से भिड़ेंगे शाहीन्स

भारतीय टीम ने सुपर ओवर में पहली दो गेंद पर ही दो विकेट गंवा दिए। रिपोन मोंडल ने बांग्लादेश के लिए दोनों विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने भी सुयस शर्मा के सामने पहली गेंद पर विकेट गंवाया। उसके बाद दूसरी गेंद वाइड हो गई और 1 रन बनाते ही बांग्लादेश ए ने एक विकेट से सुपर ओवर जीत लिया और फाइनल का टिकट पक्का किया।

वैभव सूर्यवंशी का हार के बावजूद जलवा; बने नंबर 1 बल्लेबाज, सबसे ज्यादा छक्के भी टूर्नामेंट में लगाए

फाइनल मुकाबला अब 23 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। बांग्लादेश ए का सामना फाइनल में पाकिस्तान ए या श्रीलंका ए में से किसी एक के साथ होगा। पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बाद इस मैच के बाद दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। उस मैच की विजेता टीम कौन होगी इस पर बांग्लादेश की टीम की नजरें होंगी।

जितेश शर्मा की इन 3 बड़ी गलतियों से सेमीफाइनल हारी इंडिया ए, वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में क्यों नहीं उतारा?

Live Updates
11:30 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: भारत एक बार बन चुका है चैंपियन

भारत ने साल 2013 में एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताब जीता था। तब भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव थे और फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था।

11:29 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: बांग्लादेश ए की टीम

हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेट कीपर), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम मेहरब, अबू हैदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल, अरिफुल इस्लाम, तोफेल अहमद, शादीन इस्लाम, मृत्युंजय चौधरी।

11:28 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: इंडिया ए की टीम

वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), नेहल वढेरा, रमनदीप सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्ष दुबे, विजयकुमार वैश्य, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल, नमन धीर, सूर्यांश शेडगे।

11:27 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: दोपहर 3.00 बजे शुरू होगा मैच

इंडिया और बांग्लादेश के बीच इस मैच की शुरुआत दोपहर 3.00 बजे से होगी और टॉस का समय दोपहर 2.30 बजे का होगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच भारतीय समय के मुताबिक रात 8.00 बजे से खेला जाएगा।

11:25 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: सेमीफाइनल में इंडिया का सामना बांग्लादेश के साथ

जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया ए फाइनल में जगह बनाने के लिए बेताब है, लेकिन उसके सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी। बांग्लादेश की टीम भारत को कड़ी चुनौती दे सकती है।

11:24 (IST) 21 Nov 2025
IND A vs BAN A Semi Final Today Match: इंडिया ए बमान बांग्लादेश ए

नमस्कार जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच की लाइव अपडेट और स्पोर्ट्स की अन्य खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।