एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ए का सामना बांग्लादेश ए के साथ वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में हुआ। रोमांचक मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर तक गया और अंत में सुपर ओवर जीतते हुए बांग्लादेश की टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली।

WTC Points Table: एशेज के पहले टेस्ट में जीत से ऑस्ट्रेलिया और मजबूत, इंग्लैंड को नुकसान; ये है भारत का हाल

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 195 का टारगेट मिला था। भारत ए ने भी 20 ओवर में 6 विकेट पर 194 रन बनाए और मैच टाई हो गया। फिर सुपर ओवर में कप्तान जितेश ने वैभव सूर्यवंशी और प्रियांश आर्या को नहीं उतारा।

अंपायर की गलती से जीता पाकिस्तान, श्रीलंका के लिए एक गलत फैसला बना काल; फाइनल में अब बांग्लादेश से भिड़ेंगे शाहीन्स

भारतीय टीम ने सुपर ओवर में पहली दो गेंद पर ही दो विकेट गंवा दिए। रिपोन मोंडल ने बांग्लादेश के लिए दोनों विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने भी सुयस शर्मा के सामने पहली गेंद पर विकेट गंवाया। उसके बाद दूसरी गेंद वाइड हो गई और 1 रन बनाते ही बांग्लादेश ए ने एक विकेट से सुपर ओवर जीत लिया और फाइनल का टिकट पक्का किया।

वैभव सूर्यवंशी का हार के बावजूद जलवा; बने नंबर 1 बल्लेबाज, सबसे ज्यादा छक्के भी टूर्नामेंट में लगाए

फाइनल मुकाबला अब 23 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा। बांग्लादेश ए का सामना फाइनल में पाकिस्तान ए या श्रीलंका ए में से किसी एक के साथ होगा। पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बाद इस मैच के बाद दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। उस मैच की विजेता टीम कौन होगी इस पर बांग्लादेश की टीम की नजरें होंगी।

जितेश शर्मा की इन 3 बड़ी गलतियों से सेमीफाइनल हारी इंडिया ए, वैभव सूर्यवंशी को सुपर ओवर में क्यों नहीं उतारा?

Live Updates
15:53 (IST) 21 Nov 2025

AUS vs ENG: 295 रन, 19 विकेट, एशेज की हुई खतरनाक शुरुआत; मिचेल स्टार्क के बाद बेन स्टोक्स ने भी खोला ‘पंजा’

AUS vs ENG 1st Test Perth: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पहला टेस्ट पर्थ में शुरू हुआ। इस मुकाबले के पहले दिन ही 19 विकेट गिर गए। इंग्लैंड की टीम 172 पर सिमटी तो दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 123 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। …अधिक जानकारी
15:51 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

बांग्लादेश का दूसरा विकेट जवाद अबरार के रूप में गिरा जिन्होंने 13 रन की पारी खेली। उन्हें रमनदीप सिंह ने वैभव के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 9.2 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं।

15:49 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: 9 ओवर में बने 70 रन

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ 9 ओवर में एक विकेट पर 70 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर हबीबुर रहमान 31 रन पर खेल रहे हैं। भारत को विकेट की तलाश है।

15:39 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: बांग्लादेश का स्कोर 50 के पार

बांग्लादेश की टीम ने 7 ओवर में एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं।

15:27 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा

बांग्लादेश का पहला विकेट जिशान आलम के रूप में गिरा जिन्होंने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली। जिशान को गुरजपनीत सिंह ने आउट कर दिया और भारत को पहली सफलता मिली।

15:21 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: भारतीय गेंदबाजों की पिटाई

बांग्लादेश की टीम ने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई हो रही है और टीम इंडिया के बॉलर विकेट के लिए तरस गए हैं।

15:11 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: एक ओवर में बने 10 रन

बांग्लादेश ने पहले ओवर में 10 रन बना लिए हैं। इस टीम को कोई विकेट नहीं गिरा है। बांग्लादेश के बल्लेबाज तेज गति से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

15:05 (IST) 21 Nov 2025

IND vs SA: 93 साल, 38 कप्तान, ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम की संभालेंगे कमान; क्या गुवाहाटी में बदलेगी टीम इंडिया की किस्मत?

IND vs SA Rishabh Pant Captain Guwahati Test: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऋषभ पंत पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की पूरे मैच में कमान संभालने को तैयार हैं। …पूरी जानकारी
15:04 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: बांग्लादेश की बैटिंग शुरू

बांग्लादेश की पारी की शुरुआत हो चुकी है और क्रीज पर ओपनर करने के लिए हबीबुर रहमान सोहन और जिशान आलम आए हैं। भारत की तरफ से पहला ओवर विजय कुमार फेंक रहे हैं।

15:01 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन

हबीबुर रहमान सोहन, जिशान आलम, जवाद अबरार, अकबर अली (विकेट कीपर), महिदुल इस्लाम अंकोन, यासिर अली, एसएम मेहेरोब, अबू हैदर रोनी, रकीबुल हसन, अब्दुल गफ्फार सकलैन, रिपन मोंडोल।

14:44 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: भारत की प्लेइंग इलेवन

वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान-विकेट कीपर), नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा, विजयकुमार।

14:37 (IST) 21 Nov 2025
IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: भारत ने टॉस जीता

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है यानी बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।

14:22 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Live Cricket Score: कुछ देर में होगा टॉस

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अब से कुछ देर में यानी 2.30 बजे होगा। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना टीम के लिए फायदेमंद होगा।

14:16 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: दोहा में कैसा रहेगा पिच का मिजाज

एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सभी मुकाबले दोहा के वेस्ट एंड पार्क में ही खेले जा रहे हैं। कतर की राजधानी में स्थित इस स्टेडियम की पिच ने अभी तक हर तरह के रंग दिखाए हैं। भारत ए ने यूएई के खिलाफ 297 रन बना दिए थे तो पाकिस्तान ए के खिलाफ 140 रन भी नहीं बना पाई थी। ऐसे में इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पिच का रोल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

14:16 (IST) 21 Nov 2025

Asia Cup Rising Stars: इंडिया ए बनाम बांग्लादेश ए सेमीफाइनल, लाइव स्ट्रीमिंग से मौसम-पिच और संभावित प्लेइंग 11 की जानकारी तक; जानें सब कुछ

Asia Cup Rising Stars Semifinal IND A vs BAN A Live Streaming, Probable Playing 11, Squad, Weather And Pitch Report All Details: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के पहले सेमीफाइनल में इंडिया ए का सामना बांग्लादेश ए से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ए की भिड़ंत श्रीलंका ए से होगी। …पूरी जानकारी
14:15 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: दोहा में कैसा रहेगा मौसम

दोहा में शुक्रवार 21 नवंबर के मौसम की बात करें तो तापमान तकरीबन 30 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। बारिश के कोई भी आसार नहीं हैं और मैच के दौरान धूप भी खिली रहेगी। ऐसे में बिना किसी बाधा के यह मैच पूरे होने का अनुमान है।

13:50 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: भारत बनाम बांग्लादेश, ऐसे देखें लाइव मैच

इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर किया जा रहा है। सेमीफाइनल मुकाबलों का भी सीधा प्रसारण दर्शक यहीं देख सकते हैं। इसके अलावा सेमीफाइनल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव और फैनकोड की ऐप या वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

13:41 (IST) 21 Nov 2025

श्रेयस अय्यर को लेकर सामने आई बुरी खबर, इतने महीने तक रहेंगे एक्शन से दूर; साउथ अफ्रीका समेत कई सीरीज करेंगे मिस

श्रेयस अय्यर की हालत में लगातार सुधार हो रहा है, लेकिन अभी वो अगले इतने महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रह सकते हैं। …अधिक जानकारी
13:18 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पंत करेंगे कप्तानी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से शुभमन गिल आधिकारिक तौर पर बाहर हो गए हैं और उनकी जगह भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे। पंत भारत के 38वें टेस्ट कप्तान होंगे।

13:01 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: भारत की बैटिंग लाइन्अप बेहद मजबूत

भारत की बैटिंग लाइनअप काफी मजबूत दिख रही है जिसमें वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, जितेश शर्मा, नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, नेहल वढेरा जैसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी गेंदबाजी लाइनअप की बखिया उधेड़ सकते हैं।

12:45 (IST) 21 Nov 2025

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच पर लगा यौन शोषण का आरोप, खेल मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच पर कथित तौर पर यौन शोषण का आरोप लगा है और खेल मंत्रालय ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। …और पढ़ें
12:20 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: वैभव सूर्यवंशी पर रहेगी नजर

भारतीय टीम के ओपनर वैभव कमाल की फॉर्म में हैं और उन्होंने पहले खेले 3 लीग मैचों में एक शतक के साथ 201 रन बनाए हैं। हालांकि वैभव तीसरे लीग मैच में ओमान के खिलाफ नहीं चल पाए थे। अब सेमीफाइनल में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

12:06 (IST) 21 Nov 2025

AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क की आंधी में उड़ा इंग्लैंड, पहली पारी में 172 पर सिमटी बेन स्टोक्स की टीम; दिग्गज बैटर्स का बल्ला रहा खामोश

ENG vs AUS: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में गजब की गेंदबाजी की और 7 विकेट झटके। …और पढ़ें
11:50 (IST) 21 Nov 2025

Asia Cup Rising Stars: वैभव सूर्यवंशी के पास नंबर 1 बनने का मौका, इतने रन बनाते ही पाकिस्तानी ओपनर को छोड़ देंगे पीछे

IND A vs BAN A: बांग्लादेश के खिलाफ इतने रन बनाते ही वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तानी ओपनर नाज सदाकत को पीछे छोड़ देंगे। …अधिक जानकारी
11:45 (IST) 21 Nov 2025

Asia Cup Rising Stars: वैभव के साथ कौन करेगा ओपन, जितेश की बढ़ी सिरदर्दी; सेमीफाइनल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

IND A vs BAN A: इंडिया ए को सेमीफाइनल में बांग्लादेश ए से भिड़ना है। इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन ऐसी हो सकती है। …अधिक जानकारी
11:41 (IST) 21 Nov 2025

India A vs Bangladesh A Live Streaming: इंडिया बनाम बांग्लादेश मैच का सीधा लाइव प्रसारण, ऐसे देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

Asia Cup Rising Stars 2025, India A vs Bangladesh A Live Streaming: इंडिया ए का सामना सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ए के साथ होगा। इस मैच को आप लाइव इस तरह देख सकते हैं। …अधिक जानकारी
11:36 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: पहले स्थान पर रहा था बांग्लादेश

बांग्लादेश की टीम अपने ग्रुप यानी ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहा था। इस टीम ने 3 मैचों में से 2 मैच जीते थे और इस टीम के 4 अंक थे। श्रीलंका के भी 4 अंक थे, लेकिन बांग्लादेश बेहतर रन रेट के आधार पर पहले नंबर पर रहा।

11:35 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: ग्रुप स्टेज में दूसरे स्थान पर रहा था भारत

भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले अपने ग्रुप में यानी ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रही थी। भारत ने 3 मैचों में से 2 मैच जीते थे और 4 अंक के साथ ये टीम दूसरे स्थान पर रही थी। पाकिस्तान ने तीनों मैच जीते थे और 6 अंक के साथ वो पहले स्थान पर रही थी।

11:33 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: बांग्लादेश ने एक बार भी नहीं जीता है खिताब

भारत ने एक बार ये खिताब जीता है, लेकिन बांग्लादेश की टीम अब तक इस टूर्नामेंट में खाली हाथ रही है और उसके पास पहली बार चैंपियन बनने का मौका है, लेकिन उसे पहले सेमीफाइनल में भारत से पार पाना होगा।

11:31 (IST) 21 Nov 2025

IND A vs BAN A Semi Final Today Match: भारत के पास दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका

भारत के पास इस टूर्नामेंट में दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका है। भारत ने पिछले 12 साल से ये खिताब नहीं जीता है और जितेश शर्मा के पास इंडिया को दूसरी बार टाइटल दिलाने का सुनहरा अवसर है।