Pakistan vs Sri Lanka: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2019 का 11वां मुकाबला इंग्लैंड के काउंटी ग्राउंड, ब्रिसटल में खेला जाना था। बारिश के चलते मैच में देरी हो रही थी और अंततः मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। मैच में शुरू से ही बारिश हो रही थी और बारिश के चलते मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। अंपायरों ने मैदान का जायजा लिया और इसके बाद यह फैसला लिया गया। श्रीलंका के सामने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज करने की चुनौती थी। लेकिन यह चुनौती अब भी बरकरार रहेगी। श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है। दोनों टीमों के बीच इस मैच का एक-एक अंक बांट दिया गया है। गौरतलब है कि पहले मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, लेकिन श्रीलंका ने वर्षाबाधित मैच में अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करके वापसी की थी।
वहीं, पाकिस्तान की टीम को विंडीज के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया था । बता दें कि पाकिस्तान ने 1975 से श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में सातों मैच जीते हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले पांच वनडे मैच में पाकिस्तान श्रीलंका से नहीं हारा है, वहीं विश्व में सात बार पाकिस्तान को जीत मिली है जबकि श्रीलंका के हाथ यहां भी खाली रहे हैं।

