ICC World Cup 2019: पू्र्व दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह उस वक्त अजीब स्थिति में फंस गए जब एक कार्यक्रम के बीच उनकी पत्नी का फोन आ गया। हरभजन उस वक्त सभी के सामने क्रिकेट पर अपने विचारों को व्यक्त कर रहे थे। लंदन में आयोजित टीवी न्यूज चैनल आजतक के कार्यक्रम के दौरान हरभजन क्रिकेट जगत के दिग्गजों के साथ मंच पर बैठे हुए थे।

इस बीच उनके फोन पर पत्नी गीता बसरा का कॉल आया। हालांकि उन्होंने कॉल रिसीव तो नहीं की लेकिन अपने मोबाइल को साइलेंट कर फोन को सामने पड़ी एक टेबल पर रख दिया। जिसके बाद उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि मेरी पत्नी का रोल ‘गैंगस्टर’ वाला है। इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग खूब ठहाके लगाने लगे।

पाकिस्तान की टीम अब वो बात नहीं
इस दौरान हरभजन ने कहा कि पाकिस्तान की टीम में अब पहले जैसी बात नहीं रही। जिस समय टीम में वसीम अकरम जैसे गेंदबाज हुआ करते थे। मैं उन्हीं के जैसा बनना चाहता था। मैंने वसीम अकरम के साथ गेंदबाजी को लेकर काफी बातचीत की। मैंने जब उन्होंने पहली बार देखा तो मुझे यकीन नहीं हुआ था। लेकिन मुझे अब लगता है कि पाकिस्तान की टीम वसीम अकरम के समय और 2008 तक बेहतर थी लेकिन अब टीम में वो बात नहीं। हालांकि 2011 की पाक टीम भी अच्छी थी।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान मजबूत नहीं
कार्यक्रम में हरभजन ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में भारत को टक्कर देने की स्थिति में नहीं। पाकिस्तान की टीम में युवा खिलाड़ी तो हैं लेकिन उनमें अनुभव की कमी है। भारत को कोई सीधी टक्कर देने की स्थिति में है तो वह इंग्लैंड की टीम है।