आईसीसी विश्वकप 2019 का 43वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो कुछ ऐसा करना होगा जो क्रिकेट के इतिहास में आज तक कभी नहीं हुआ। पाकिस्तान को 400 रन से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना होगा। यही नहीं, गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 80 रन के भीतर ढेर भी करना होगा।

 Pakistan vs Bangladesh (Pak vs Ban) यहां देखे इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग 

यह दोनों टीमों का अंतिम मैच है। दोनों टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बांग्लादेश की टीम पहले ही बाहर हो चुकी थी लेकिन पाकिस्तान इस मैच के बाद बाहर हो जाएगी। वैसे अगर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 316 रनों से हरा दिया तो वह न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ते हुए सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

Pakistan vs Bangladesh (Pak vs Ban) यहां देखे इस मैच से जुड़ी सभी लाइव अपडेट..

प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहेल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, लिटन दास, मोसादेक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहरीन हसन, मुस्ताफिजुर रहमान।

Live Blog

Highlights

    14:20 (IST)05 Jul 2019
    मुस्तफिजुर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

    बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान इस वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैच में 15 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने एक बार 5 विकेट भी लिए हैं। इस मैच में भी टीम प्रबंधन को उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

    14:05 (IST)05 Jul 2019
    पाकिस्तान को बाबर से आस

    बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाइएस्ट स्कोरर हैं। वे अब तक 7 पारियों में 63.00 के औसत से 378 रन बना चुके हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया है। वे इस वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं।

    13:47 (IST)05 Jul 2019
    शाकिब का औसत 98 से ज्यादा

    बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पिछले 8 वनडे में 98.66 के औसत से 592 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97.85 रहा है। उन्होंने भारत के खिलाफ अपने पिछले मैच में भी 66 रन की पारी खेली थी और एक विकेट भी लिया था।

    13:24 (IST)05 Jul 2019
    600, 500, 400 रन बनाए और फिर उसी पिच पर विरोधी टीम को 50 रन पर आउट कर दे

    सरफराज ने कहा, ‘‘ यह ऐसा है कि आप 600, 500, 400 रन बनाये और फिर उसी पिच पर विरोधी टीम को 50 रन पर आउट कर दे तब आप 316 रन के जरूरी अंतर से जीत सकते है। अगर आपको लगता है कि यह संभव है तो हम कोशिश कर सकते है।’’ 

    13:16 (IST)05 Jul 2019
    कप्तान सरफराज अहमद ने ये कहा

    पाक कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, ‘‘ जाहिर है हम यहां हर मैच को जीतने के लिए आये है। हम अंतिम लीग मुकाबले को जीत कर अपने अभियान को खत्म करना चाहेंगे। ’’ 

    13:00 (IST)05 Jul 2019
    बांग्लादेश से पिछले चार मैच हारा है पाक

    पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पिछले चार वनडे मैचों में एक भी मैच नहीं जीता है। ऐसे में बांग्लादेश आज फिर उलटफेर कर सकता है।

    12:46 (IST)05 Jul 2019
    पाकिस्तान को हराने का पूरा दमखम


    अबतक बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम जीत के साथ विश्व कप से विदाई चाहेगी और उसमें पाकिस्तान को हराने का पूरा दमखम है।

    12:30 (IST)05 Jul 2019
    चमत्कार की जरूरत होगी

    पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने माना कि विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में चमत्कार की जरूरत होगी। 

    12:11 (IST)05 Jul 2019
    बांग्लादेश का बेहतरीन प्रदर्शन

    बांग्लादेश की टीम ने इस विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह टीम सेमीफाइनल की दौड़ में नहीं है लेकिन उसने अपने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के दम पर बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने प्रशंसकों को खुशी मनाने का मौका दिया है।

    11:58 (IST)05 Jul 2019
    दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया था

    भारत और आस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने शानदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराया था और खुद को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाए रखा था लेकिन इसके लिए उसे इंग्लैंड के मैच पर निर्भर रहना था। अगर इंग्लैंड की टीम अपने दोनों मैच हार जाती तो फिर पाकिस्तान का रास्ता साफ हो जाता।

    11:39 (IST)05 Jul 2019
    1992 की तरह खेला पाकिस्तान

    इस विश्व कप में पाकिस्तान का अब तक का सफर 1992 की तरह ही रहा है। फर्क बस यह है कि उस साल पाकिस्तानी टीम नॉकआउट स्तर पर पहुंच गई थी लेकिन इस साल उसके रास्ते काफी कठिन हैं।

    11:22 (IST)05 Jul 2019
    पाकिस्तान टॉस हार जाता है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा

    समीकरण यह है कि अगर पाकिस्तान टॉस हार जाता है तो वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा और अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेता है तो उसे यह मैच 316 रनों से हर हाल में जीतना होगा। यह जीत का वह अंतर है, जो अब तक वनडे इतिहास में अब तक किसी भी टीम ने हासिल नहीं किया है।

    11:04 (IST)05 Jul 2019
    कुछ ऐसा करना होगा पाक को

    इंग्लैंड द्वारा न्यूजीलैंड को हराए जाने के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल हो गया है। वह आगे तभी जा सकता है, तब वह पहले बल्लेबाजी करे और 400 का स्कोर खड़ा करे और फिर बांग्लादेश को 84 रनों पर आउट कर दे।

    10:44 (IST)05 Jul 2019
    असम्भव सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल करना होगा

    पाकिस्तान को अगर आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे शुक्रवार को यहां लार्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश् के साथ होने वाले मुकाबले के दौरान एक असम्भव सा दिखने वाला लक्ष्य हासिल करना होगा।