ICC World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप 2019 का आगाज हो चुका है और टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहें इंग्लैंड ने अपने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार (31 मई, 2019) को पाकिस्तान को बुरी तरह धराशाई कर दिया। दोनों ही मैचों में खिलाड़ियों ने फील्डिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीक के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और एडन मार्करम ने कई शानदार कैच लिए। इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने तो शानदार कैच लेकर सबको चौंका दिया। सीमा रेखा के करीब खड़े स्टोक्स ने हवा में उछलकर महज एक साथ से अद्भुत कैच लपका।

हालांकि दुनिया में सबसे बेहतरीन फील्डर्स पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और विश्व कप विजेता माइकल क्लार्क की राय अलग है। विश्व के सबसे सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग खिलाड़ी के चयन में उन्होंने भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया है। क्लार्क ने अपने दावे पर तर्क देते हुए कहा कि भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा विश्व के बेस्ट फील्डर हैं। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा क्रिकेटरों में रवींद्र जडेजा सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड फील्डर हैं।’

बता दें कि जडेजा विश्व कप से पहले भारत के दो वार्मअप मैचों में खासे प्रभावशाली रहे। अपने पहले मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जब ट्रेंट बोल्ट की स्विंग के सामने बहुत सारे भारतीय बल्लेबाज लड़खड़ा गए। जडेजा ने दूसरे मैच में भी बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की, जब विरोधी टीम भारत 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी और भारतीय ऑलराउंडर ने 9.3 ओवर में महज 40 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया।

गौरतलब है कि विश्व कप में भारत के प्लेइंग इलेवन में जडेजा की जगह अभी सुनिश्चित नहीं है क्योंकि स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेद्र चहल टीम में मौजूद रह सकते हैं। भारत को विश्व कप का अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।