ICC World Cup 2019 ,Virat Kohli 20,000 Runs: आईसीसी विश्व कप 2019 के दौरान विराट कोहली ने क्रिकेट की किताब में अपने नाम एक और इतिहास लिखा लिया। गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने 37 रन अपने खाते में जोड़ते ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। विराट कोहली यह कारनामा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) यह कारनामा कर चुके हैं।
विराट कोहली के नाम के साथ यह खास रिकॉर्ड जुड़ जाएगा कि वह सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले खिलाड़ी बने हैं। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 20,000 रन पूरे करने के लिए 453 पारियां खेली थीं। जब कोहली केवल 416 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 468 पारियों में 20 हजार अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छुआ था।
उन्होंने 131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20 खेले हैं। विराट कोहली ने वनडे में 11124 रन, टेस्ट में 6613 और टी-20 में 2263 रन बनाए हैं। कम पारियों के लिहाज से सबसे तेज 20 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम आता हैं, जिन्होंने 468 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है। इस विश्व कप में कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह तीन लगातार अर्द्धशतक बना चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77 और अफगानिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए थे।
स्मिथ और फिंच की बराबरी: विराट कोहली विश्व कप के इतिहास में तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जो विश्व कप में लगातार चार पचासे लगाया हो। विराट कोहली ने इस मामले में साउथ अफ्रीक का पूर्व कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा कप्तान एरॉन फिंच की बराबरी कर ली है। ग्रीम स्मिथ ने साल 2007 में ऐसा किया था, फिंच ने मौजूदा विश्व कप में ऐसा किया है।
एक और रिकॉर्ड: विश्व कप में लगातार चार बार पचास या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले सचिन तेंदुलकर तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने 1987 में सचिन तेंदुलकर ने (1996 & 2003) में ऐसा किया था।