क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) भारत में आठ मार्च से तीन अप्रैल तक होने वाली आइसीसी महिला विश्व टी20 में अपनी महिला टीम की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त है। कोच हिल्टन मूरेंग ने कहा कि टीम की 80 फीसद खिलाड़ी उपमहाद्वीप के हालात में खेल चुकी हैं विशेषकर भारत में। इसलिए ऐसी खिलाड़ी ज्यादा नहीं होंगी जो पहली बार इन परिस्थतियों का अनुभव करेंगी।

दक्षिण अफ्रीका को कड़े ग्रुप ए में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और आयरलैंड के साथ रखा गया है। मूरेंग हालांकि टीम के नाकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने को लेकर आश्वस्त हैं। कोच ने साथ ही कहा कि वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें ऐसी टीम मिली जो उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में खेल चुकी है। उनका मानना है कि आइसीसी महिला चैंपियनशिप सीरीज के दौरान टीम के अधिकांश समय उपमहाद्वीप की परिस्थतियों में खेलने से तैयारी में मदद मिली।