भारत और इंग्लैंड के बीच हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की रैंकिंग में काफी उथल-पुथल मच गई है। कोई क्रिकेटर कुछ पायदान ऊपर पहुंच गया है तो वहीं कोई क्रिकेटर कुछ पायदान नीचे खिसक गया है। यह बदलाव वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के ही क्रम में आया है। सबसे पहले हम बात करेंगे बल्लेबाजों की रैंकिंग की।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड की सीरीज के बाद अगर कोई क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा छलांग लगाई है तो वह हैं इंग्लिश क्रिकेटर जॉय रूट। जॉय रूट ने सीधे चार पायदान की छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है। यानी वह इस वक्त विश्व में वनडे के दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। रूट ने भारत के साथ हुई वनडे सीरीज के तीन मुकाबलों में दो शतक जड़े हैं। पहले मुकाबले में 3 रन पर आउट होने के बाद रूट ने दूसरे वनडे मैच में नाबाद रहते हुए 113 रन बनाए तो तीसरे मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली। उन्होंने इस सीरीज में कुल 216 रन बनाए।
रूट जहां ओडीआई के बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंचे हैं तो जाहिर सी बात है कि कोई न कोई अन्य क्रिकेटर जो पहले उस पायदान पर था, उसकी रैंकिंग कम हुई होगी। पाकिस्तान के बाबर आजम को रूट के लिए जगह बनानी पड़ी और एक स्थान नीचे खिसकते हुए वह रैंकिंग के तीसरे पायदान पर आ पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर्स दो स्थान नीचे खिसकते हुए पांचवें पायदान पर पहुंच गए। वहीं न्यूजीलैंड के रॉस टेलर 6वें पायदान पर खिसक गए। चौथे पायदान पर अब भी भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा जमे हुए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद रहते हुए 137 रनों की पारी खेली थी।
कौन है पहले पायदान पर?
हमने दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठें पायदान के बल्लेबाजों के बारे में बता दिया, लेकिन अब आते हैं पहले पायदान के बल्लेबाज पर, तो आपको बता दें कि इस स्थान पर अब भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली कब्जा जमाए हुए हैं। कोहली भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई सीरीज तो नहीं जिता सके, लेकिन तीनों मैचों के दौरान टीम के लिए शानदार पारियां खेलने में सफल हुए। कप्तान कोहली ने पहले मैच में 75, दूसरे में 45 और तीसरे में 71 रन बनाए, यानी 63.66 के औसत के साथ कुल 191 रन। इन रनों ने कोहली को पहले पायदान पर जमे रहने में काफी मदद की, इसके अलावा इन रनों ने कोहली को उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग प्वाइंट 911 भी दिए।
क्या रहा गेंदबाजों की रैंकिंग का हाल?
बल्लेबाजों की रैंकिंग के बारे में तो हमने आपको बता दिया, अब बात करते हैं गेंदबाजों की रैंकिंग की। गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थानों पर तो कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने सीधे 8 पायदान की छलांग लगाते हुए 6वें स्थान पर कब्जा जमा लिया। वहीं इंग्लैंड के आदिल राशिद आठवें स्थान पर हैं। जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, हसन अली, ट्रेंट बोल्ट और जोश हेजलवुड क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।