आईसीसी विश्व कप 2019 के शुरुआत से पहले अभ्यास मैच में भारत ने बांग्लादेश को 95 रन से हरा दिया। इस मैच में धोनी अपने पुराने अवतार में नजर आए। उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन की पारी खेली। धोनी ने अपनी पारी में आठ चौके और सात छक्के लगाए उनके साथ केएल राहुल ने भी शतकीय पारी खेली और उन्होंने 108 रन की पारी खेली। इस मैच के दौरान एक दिलचस्प वाकया सामने आया जब महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजी के दौरान बांग्लदेश की फील्डिंग सजाते नजर आए। उनके इस काम पर कमेंटेटर भी हंस पड़े। सोशल मीडिया पर भी धोनी के इस काम की काफी चर्चा है। लोग इसे लेकर खूब मीम्स शेयर कर रहे हैं।

दरअसल,  भारतीय पारी का 40वां फेंका जाना था। इस दौरान गेंद लेकर बॉलिंग मार्क पर साबिर रहमान आए। स्‍ट्राइक पर एमएस धोनी और नॉन स्‍ट्राइक पर केएल राहुल खड़े थे। इस दौरान राहुल 89 और धोनी 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। साबिर जैसे ही पहली गेंद फेंकने गए धोनी विकेट के सामने से हट गए और लेग साइड में खड़े एक फील्डर को और डीप जाने को कहा क्योंकि वह सही जगह पर खड़ा नहीं था।नॉन स्‍ट्राइक पर खड़े केएल राहुल ने भी बांग्‍लादेशी फील्‍डर के सही जगह पर खड़े न होने पर हाथों से इशारा कर उसे दूरी तरफ जाने को कहा।


गौरतलब है कि अभ्यास मैच में भारत ने केएल राहुल( 108) और एमएस धोनी(धोनी(113) के शतकों की मदद से  7 विकेट पर 359 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम 50 ओवर में 264 रन ही बना सकी।