World Cup 2019, India vs England (Ind vs Eng) LIVE Updates: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का 38वां मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अब तक 6 मैच खेल चुकी है और किसी में भी नहीं हारी है। उसने 5 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। मेजबान इंग्लैंड 7 मैच खेल चुका है। इसमें उसे सिर्फ 4 में ही जीत हासिल हुई है। तीन वनडे में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है। यदि वह यह मैच हार जाता है तो उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम हो जाएगी।

वहीं, टीम इंडिया इस मैच में यदि इंग्लैंड को हरा देती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वह टूर्नामेंट में बिना कोई मैच हारे सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम होगी। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करने के संकेत दिए हैं।

India vs England Live Score, Ind vs Eng Live Cricket Score Streaming Online

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड : इयॉन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर,  लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड।

India vs England Live Cricket Score Online, England

Live Blog

Highlights

    17:58 (IST)30 Jun 2019
    ओपनिंग जोड़ूी पर रहेगी नजर

    भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल पर नजर रहेगी कि आखिर वो इस मैच में किस लय में बल्लेबाजी करते हैं। दोनों को एक आतिशी शुरुआत इस मैच में करनी होगी।

    17:37 (IST)30 Jun 2019
    पंत को करना होगा धमाल

    इस मैच में टीम इंडिया ने विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया है। आज देखना होगा कि पंत किस लय में बल्लेबाजी करते हैं। उनसे एक आतिशी पारी की दरकार होगी।

    17:16 (IST)30 Jun 2019
    इंग्लैंड को जीतना होगा मैच

    यह मैच इंग्लैंड के लिहाज से बेहद जरूरी है। टूर्नामेंट में बने रहने और सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा।

    14:26 (IST)30 Jun 2019
    अब तक फ्लॉप रहे हैं शंकर

    शंकर भारतीय टीम में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे है लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ 29 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रन की पारी से वह मौके को भुनाने में सफल नहीं रहे।

    14:11 (IST)30 Jun 2019
    बिजय शंकर के समर्थन में पीटरसन

    इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट कोहली और रवि शास्त्री को सलाह दी कि भारत आईसीसी विश्व कप में मेजबान टीम के साथ अपने अगले मुकाबले में हरफनमौला विजय शंकर को टीम से बाहर नहीं करे। भारतीय टीम रविवार को विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। पीटरसन से ट्वीट किया, ‘‘ प्रिय विराट और रवि- कृपया विजय शंकर को टीम से बाहर नहीं करे। मुझे लगता है कि वह लय पा रहा है और कल आपके लिए मैच जीत सकता है।’’

    13:53 (IST)30 Jun 2019
    बाहर हो सकती है इंग्लैंड

    यह दुखद है कि कप्तान मोर्गन, जोस बटलर, जानी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद इंग्लैंड की हाल के वर्षों में सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम को इस तरह बाहर होना पड़ेगा।

    13:40 (IST)30 Jun 2019
    मैच से पहले बोले बेयरस्टो

    बेयरस्टो ने मैच से पहले कहा, ‘‘लोग हमारे असफल होने का इंतजार कर रहे थे।’’ बेयरस्टो ने कहा, ‘‘वे कई मायनों में हमारी जीत से खुश नहीं हैं। वे इंतजार कर रहे हैं कि हम हार जायें और वे हमारी आलोचना करें। यह इंग्लैंड में आम है, बल्कि हर खेलों में है।"

    13:27 (IST)30 Jun 2019
    इंग्लैंड के 6 मैचों में 8 अंक

    टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन इयोन मोर्गन की टीम अहम मैचों लड़खड़ा गयी जिसके अब सात मैचों में केवल 8 अंक हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है।

    13:15 (IST)30 Jun 2019
    रैकिंग में टॉप पर भारत

    भारत ने इंग्लैंड से होने वाली विश्व कप भिड़ंत से पहले उसे हटाकर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया। आईसीसी द्वारा जारी ताजा जारी रैंकिंग के अनुसार भारत रैंकिंग में 123 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गया है। इसके बाद विश्व कप मेजबान इंग्लैंड (122) और न्यूजीलैंड (114) काबिज हैं।

    13:05 (IST)30 Jun 2019
    इंग्लैंड को वापसी का भरोसा

    पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका से मात खाने के बाद इंग्लैंड की नजरें जोरदार वापसी पर है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से कप्तान इयोन मॉर्गन और जो रूट रन बनाना चाहेंगे। इन दोनों के अलावा जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो से भी टीमों को खासी उम्मीदें होंगी।

    12:41 (IST)30 Jun 2019
    यहां देख सकते हैं मैच

    भारत में वर्ल्ड कप के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर दिखाए जाएंगे। ये मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 HD Hindi चैनल पर लाइव टेलिकॉस्ट होंगे।

    12:28 (IST)30 Jun 2019
    रॉय की हो सकती है वापसी

    इयॉन मॉर्गन जेम्स विंस की जगह जेसन रॉय को तरजीह दे सकते हैं। रॉय अब पूरी तरह से फिट हैं। हालांकि, टीम प्रबंधन उनकी वापसी को लेकर बिल्कुल आश्वस्त है, लेकिन आखिरी फैसला मैच शुरू होने से पहले किया जाएगा।

    11:58 (IST)30 Jun 2019
    लेग स्पिनरों के खिलाफ धोनी का स्ट्राइक रेट महज 39.29

    जुलाई 2015 के बाद से महेंद्र सिंह धोनी का लेग स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रेट 58.05 का ही रहा है। इस टूर्नामेंट में यह कम होकर 39.29 पहुंच गया है। इंग्लैंड के मोइन अली और आदिल रशीद दोनों ही लेग स्पिनर हैं। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज धोनी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

    11:53 (IST)30 Jun 2019
    लेग स्पिनरों के खिलाफ धोनी का स्ट्राइक रेट महज 39.29

    जुलाई 2015 के बाद से महेंद्र सिंह धोनी का लेग स्पिनरों के खिलाफ स्ट्राइक रेट 58.05 का ही रहा है। इस टूर्नामेंट में यह कम होकर 39.29 पहुंच गया है। इंग्लैंड के मोइन अली और आदिल रशीद दोनों ही लेग स्पिनर हैं। ऐसे में ये दोनों गेंदबाज धोनी के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

    11:42 (IST)30 Jun 2019
    जाधव को मिल सकती है गेंदबाजी

    केदार जाधव ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ महज 5.16 के इकॉनमी रेट से ही रन दिए हैं। इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक्स, इयॉन मॉर्गन और मोइन अली तीनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। ऐसे में इन बल्लेबाजों के खिलाफ विराट कोहली जाधव को मौका दे सकते हैं।

    11:13 (IST)30 Jun 2019
    मॉर्गन के अर्धशतक बनाने पर इंग्लैंड की जीत की संभावना 90%

    2017 के बाद से जोस बटलर ने जिस भी मैच में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है, उसमें से 75% मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई है। मॉर्गन के मामले में यह आंकड़ा 90% पहुंच जाता है। यानी उनके अर्धशतक जड़ने पर इंग्लैंड की जीत की संभावना 90% हो जाती है।

    10:11 (IST)30 Jun 2019
    रोहित से फिर शतक की उम्मीद

    रोहित शर्मा पिछले 9 वनडे में 62.87 के औसत से 503 रन बना चुके हैं। हालांकि, पिछले दो वनडे में उनका बल्ला खामोश रहा है, लेकिन हिट मैन शर्मा से इंग्लैंड के खिलाफ फिर शतक की उम्मीद रहेगी।

    09:47 (IST)30 Jun 2019
    शमी का इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड खराब

    मोहम्मद शमी इस वर्ल्ड कप में दो मैच में अब तक 8 विकेट ले चुके हैं। इसमें उनकी हैट्रिक भी शामिल है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड खराब रहा है। वे मेजबान टीम के खिलाफ पिछले 10 वनडे में अब तक 12 विकेट ही ले पाए हैं। संभव है वे इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपना यह रिकॉर्ड तोड़ दें।