वैसे तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दुनिया भर में फैंस हैं। लेकिन, अगर कोई यह सोच रहा हो कि ‘कैप्टन कूल’ मई 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे तो वह गलतफहमी में है। धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि वह 2020 टी-20 वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं। धोनी के 2020 टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के संकेत खुद क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC (International Cricket Council) ने दिए हैं। दरअसल, एक ट्वीट में आईसीसी ने पूछा है कि क्या धोनी के बल्ले की आतिशबाजी देखने के लिए तैयार हैं?

दरअसल, यह सवाल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कोच और न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान स्टेफन फ्लेमिंग के एक ट्वीट के संदर्भ में पूछा गया। फ्लेमिंग ने एक ट्वीट करके धोनी की तारीफ में कहा, “वह (एमएस धोनी) महान खिलाड़ी और कप्तान हैं। अगर उनके जैसा नेतृत्व करने वाला आपको मिलता है, तो कई कमियों को आसानी से पूरा किया जा सकता है।” फ्लेमिंग के इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए आईसीसी ने ट्वीट किया, “क्या आप धो 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में नी के बल्ले से आतिशबाजी देखने की ख्वाहिश रखते हैं?”

आईसीसी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने जमकर मजे लिए। एक सुर में लोगों ने कहा कि धोनी को खेलते देखना उनके लिए मैजिक मोमेंट से कम नहीं होता। लोगों ने प्रतिक्रिया वाले ट्वीट में धोने से संन्यास नहीं लेने की भी अपील की। लोगों ने उन्हें कैप्टन कूल और दुनिया बेस्ट फिनीशर बताया। कुछ लोगों मीम्स के जरिए मजे लेने से भी नहीं चुके। अब इन्हें ही देख लीजिए। धोनी की चतुराई की पराकाष्ठा क्या हो सकती है, इन जनाब ने इसके जरिए पेश कर दिया।

https://twitter.com/valorbharat/status/1122361988728770560

आईसीसी ने तो ‘आतिशबाजी’ की बात की थी, लेकिन इन्होंने तो ब्रम्होस मिसाइल की तर्ज पर आग उगलने की मांग कर दी।

यह दृश्य तो अपने आप में अद्भूत है।

ये तो काफी ज्यादा जजबाती हो गए ।

शुद्ध शाकाहारी ‘हां’