RCB qualified for Playoffs 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में शनिवार (18 मई) को रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरु (RCB)ने पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 27 रन से हरकार प्लेऑफ में जगह बना ली। बेंगलुरु का इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचकर असंभव को संभव करके दिखाया है। पहले 8 में 7 मैच हारी थी। लगातार 6 मैच हारने के बाद लगातार 6 मैच जीती और अंतिम-4 में जगह बनाई।
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स (DC)और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के 14-14 अंक हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली टीम प्लेऑफ में पहुंची। चेन्नई के खिलाफ मैच में आरसीबी को केवल जीत नहीं चाहिए था। 219 रन के टारगेट को डिफेंड करते हुए उसे 18 रन से मैच जीतना था। उसने चेन्नई को 191 रन पर रोककर असंभव को संभव कर दिया। इस जीत से उसका नेट रन रेट +0.459 हो गया। चेन्नई का +0.392, दिल्ली का -0.377 और लखनऊ का -0.667 रन रेट है।
IPL में बेंगलुरु जैसा कमाल किसी टीम ने नहीं किया
- सीजन के अपने पहले सात मैचों में सिर्फ एक जीत के बाद आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली आईपीएल इतिहास की पहली टीम बन गई।
- पिछली बार आरसीबी ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के घरेलू मैदान होते हुए आईपीएल 2016 में प्लेऑफ में जगह बनाई थी।। इस सीजन की तरह तब भी टीम आखिरी 6 में से 7 मैच जीती थी। शुरुआत के 7 में केवल 2 मैच जीती थी।
- आरसीबी एक ही सीजन में लगातार छह मैच जीतने और छह लगातार मैच हारने वाली पहली टीम बन गई है। 2010 में डेक्कन चार्जर्स, 2020 में पंजाब किंग्स और 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का लगातार पांच जीत और लगातार पांच हार का क्रम रहा है।