टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज रहे युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को ट्रोल कर रहे हैं। दोनों पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर ‘जंग’ चल रही है कि आखिर किसकी सेल्फी ज्यादा सेक्सी है। ये ‘लड़ाई’ इस बात को लेकर भी चल रही है कि किसकी मौजूदगी के कारण सेल्फी ज्यादा बढ़िया लग रही है। दरअसल हुआ ये कि मंगलवार को युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया। इस इंस्टाग्राम पोस्ट में जो फोटो शेयर की गई है उसमें युवराज सिंह और हेजल कीच दोनों नजर आ रहे हैं। दरअसल फोटो में दिख रहा है कि युवराज की पत्नी हेजल सेल्फी ले रही हैं और पीछे युवराज सिंह बिना किसी एक्सप्रेशन के चुपचाप बैठे हैं। इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए युवराज सिंह ने लिखा- जब आपकी पत्नी सेल्फी ले रही हो और आपका सुलगाने वाला चेहरा दिख जाए तो वो सेल्फी और भी ज्यादा सेक्सी हो जाती है। युवराज सिंह ने अपने इस पोस्ट में हेजल कीच को भी टैग किया।
युवराज सिंह का ये पोस्ट देख हेजल कीच भी चुप नहीं बैठीं। उन्होंने ने भी अपने पति से बदला लेने का नायाब तरीका सोचा। युवराज के पोस्ट के जवाब में हेजल ने एक दूसरी फोटो पोस्ट की। इस फोटो में भी युवराज और हेजल दोनों नजर आ रहे हैं। फोटो में दिख रहा है कि जहां हेजल सेल्फी ले रही हैं वहीं युवराज सिंह कार में बराबर की सीट पर बैठे सो रहे हैं। इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए हेजल ने लिखा- ‘क्या ये सेल्फी भी इसलिए सेक्सी है क्योंकि इसमें तुम हो युवराज?? मुझे डर है कहीं इसमें भी लोग हां-हां ना करने लगे। आखिरकार मैंने तुम्हारी सोने वाली सेल्फी खींच ही ली।’
दोनों के इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किया। जहां युवराज के पोस्ट पर लोगों ने हेजल की चुटकी ली तो वहीं हेजल के पोस्ट पर लोगों ने युवराज के भी मजे लेने शुरू कर दिये।

