हार्दिक पंड्या के लिए आईपीएल 2024 किसी बुरे सपने की तरह रहा। न सिर्फ उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम आखिरी स्थान पर रही बल्कि हार्दिक को भी फैंस की हूटिंग का सामना करना पड़ा। इस बीच यह अफवाहें भी आ रही है कि हार्दिक अपनी पत्नी नताशा स्टानकोविक से अलग हो चुके हैं। हालांकि दोनों के इंस्टाग्राम पर ऐसी कई चीजें जो कि कुछ और कहानी बयान कर रही है।

हार्दिक और नताशा एक-दूसरे को कर रहे हैं फॉलो

दोनों के अलग न होने का सबसे बड़ा सबूत यह है कि नताशा और हार्दिक अब भी एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। सिर्फ यही नहीं नताशा के पोस्ट पर क्रुणाल पंड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी भी कमेंट कर रही हैं। इसके अलावा नताशा और हार्दिक में से किसी ने भी अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट नहीं की है। यह तस्वीरें अब भी उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद हैं।

हार्दिक के वीडियो में नजर आईं नताशा

वहीं अप्रैल 9 को हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घर पर हुए कीर्तन का एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में परिवार के सभी लोगों के साथ-साथ नताशा भी झूमती नजर आई थीं। सिर्फ इतना ही नहीं नताशा ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसके कैप्शन से उन्होंने इशारा दे दिया था कि उनकी जिंदगी में अभी भी हार्दिक की बहुत अहमियत है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘उसके प्यार के कारण जी रही हूं, उसकी Glory से घिरी हुई हूं।’ इन तस्वीरों में नताशा सूट पहनकर बिंदी लगाए हुए दिखाई दी।

आईपीएल में हो रही थी हार्दिक की ट्रोलिंग

नताशा और हार्दिक के अलग होने की खबरों के जोर पकड़ने के पीछे सबसे बड़ी वजह थी आईपीएल में नताशा की गैरमौजूदगी। इस सीजन में नताशा मुंबई के किसी मैच में नजर नहीं आई। न ही वह स्टेडियम आई और न ही उन्होंने हार्दिक से जुड़ी कोई स्टोरी या पोस्ट शेयर की। कुछ फैंस का मानना है कि इसके पीछे हार्दिक पंड्या की हो रही ट्रोलिंग बड़ी वजह हो सकती है। हार्दिक नहीं चाहते होंगे कि नताशा को उनके कारण ट्रोलिंग या हूटिंग का सामना करना पड़े। देश के क्रिकेटर्स को कई बार ऐसी चीजों का सामना करना पड़ा है जहां उनके प्रदर्शन के कारण उनके परिवार की ट्रोलिंग हुई।