भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों पत्नी नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में है। मीडिया रिपोर्ट्स में दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। हालांकि अब तक न तो भारतीय क्रिकेटर हार्दिक ने और न ही एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने कोई बयान दिया। इन दोनों ने पिछले साल धूम-धाम से उदयपुर में शादी की थी। इस शादी में काफी कुछ बहुत खास था। भारतीय क्रिकेटर की दुल्हन का कन्यादान भी विकेटकीपर ने किया था।

साल 2020 में सार्वजनिक किया था अपना रिश्ता

हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में अपने रिश्ते को कबूला था। इसी साल वह बेटे के पिता भी बने थे। हालांकि तब यह साफ नहीं हुआ था कि दोनों की शादी कब हुई। इसके बाद साल साल 2023 में दोनों ने उदयपुर में शानदार तरीके से शादी की। उन्होंने यहां हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की। नताशा का पूरा परिवार शादी में मौजूद था लेकिन इसके बावजूद हार्दिक पंड्या के करीबी दोस्त और भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने नताशा का कन्यदान किया।

दिनेश कार्तिक ने किया था कन्यादान

दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक हार्दिक-नताशा के शादी कराने वाले पंडित ने पूरा वाकया बताया। उन्होंने कहा कि वह कन्यादान के समय नताशा के परिवार वालों को ढूंढ रहे थे। कुछ समय तक वहां कोई नहीं पहुंचा। ऐसे में दिनेश कार्तिक आगे आए और उन्होंने कहा, ‘मैं कन्यादान कर देता हूं।’दिनेश कार्तिक ने ही कन्यादान की रस्म निभाई। वहीं गठबंधन की रस्म निभाने के लिए क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुरी शर्मा आगे आईं। उन्होंने हार्दिक की बहन होने का फर्ज निभाया।

आईपीएल 2024 के दौरान नताशा स्टेनकोविक मुंबई इंडियंस के किसी भी मैच के दौरान नजर नहीं आई थी। उन्होंने 14 फरवरी के बाद से हार्दिक के साथ कोई तस्वीर भी शेयर नहीं की है। यही नहीं नताशा ने इंस्टाग्राम से अपना नाम भी हटा दिया है जिसमें पंड्या सरनेम लगा हुआ था। इसी कारण ऐसे अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।