IPL 2019, KKR vs MI, Highlights: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने 34 गेंदों में 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस पारी के दौरान हार्दिक ने महज 17 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 17 गेंदों में 50 रन जड़ पंड्या इस सीजन सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। पंड्या से पहले ऋषभ पंत ने मुंबई के खिलाफ आईपीएल 2019 के पहले ही मुकाबले में 18 गेंदों में 50 रन बनाने का कारनामा किया था। हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के नाम से मश्हूर हेलिकॉप्टर शॉट्स भी लगाए। हैरी गुर्नी की गेंद पर पंड्या का यह शॉट देख मैदान में मौजूद क्रिकेट प्रशंसक खुशी से झूम उठे। इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा पंड्या के बल्ले से दर्शकों को ‘हेलिकॉप्टर शॉट देखने को मिल रहे हैं। मुंबई भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन पंड्या ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया। पहले दो विकेट जल्दी गिरने के बाद इविन लुईस (15) और सूर्यकुमार यादव (26) ने पावर प्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 41 रन तक पहुंचाया।

रसेल ने लुईस को विकेटकीपर कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराके मुंबई को तीसरा झटका दिया और फिर अगले ओवर में सूर्यकुमार को भी कार्तिक के हाथों कैच कराके मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 58 रन किया। कीरोन पोलार्ड और हार्दिक ने इसके बाद पारी को संवारा। हार्दिक ने आक्रमक रुख अपनाते हुए पीयूष चावला के लगातार ओवरों में दो-दो छक्के जड़कर 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। नारायण ने पोलार्ड को नितीश राणा के हाथों कैच कराके हार्दिक के साथ उनकी 63 रन की साझेदारी का अंत किया। पोलार्ड ने 21 गेंद में 20 रन बनाए।

हार्दिक ने नारायण की अगली गेंद पर छक्के के साथ सिर्फ 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जो मौजूदा टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है। मुंबई इंडियन्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 93 रन की दरकार थी। हार्दिक ने 16वें ओवर में चावला पर एक छक्के और दो चौके से 20 रन बटोरे। उन्होंने नारायण के अगले ओवर में भी लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा। हार्दिक ने गुर्नी की लगातार गेंदों पर भी छक्का और चौका मारा लेकिन इसी ओवर में रसेल को कैच दे बैठे। मुंबई को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 48 रन की दरकार थी और उसके लिए यह स्कोर पहाड़ जैसा साबित हुआ। (भाषा इनपुट के साथ)