सिखों पर विवादित टिप्पणी देने वाले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल को एक बार फिर भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह से खरी-खोटी सुननी पड़ी। कामरान अकमल ने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगी थी लेकिन हरभजन सिंह का गुस्सा अब भी काम नहीं हुआ है। उन्होंने अकमल को नालायक कहा है।

हरभजन सिंह ने अकमल को कहा नालायक

हरभजन सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “बहुत ही बेतुका बयान और बचकानी हरकत। ऐसी हरकत जो कि कोई ‘नालायक’ व्यक्ति ही कर सकता है। इसपर मैं क्या कहूं। इनके जितना आप मुंह लगेंगे अपने आप को नीचे गिराएंगे। समझदार लोग तो हैं नहीं जिनके बारे में हम बात करें। कामरान अकमल क्रिकेटर होने के नाते या एक इंसान होने के नाते ही सही यह समझ होनी चाहिए कि किसी कौम के बारे में किसी के धर्म के बारे में अपशब्द बोलने की जरूरत नहीं है और न ही उसका मजाक उड़ाने की जरूरत है।’

हरभजन सिंह ने अकमल को दी चेतावनी

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कामरान अकमल से पूछना चाहता हूं कि क्या आप सिखों का इतिहास जानते हैं, सिख कौन हैं और सिखों ने क्या-क्या काम किए हैं, आपके समुदाय, आपकी माताओं, बहनों को बचाने के लिए क्या-क्या काम किए हैं। यह अपने पूर्वजों से पूछिए। रात के 12 बजे या 12 बज गए…जैसे जोक सिखों पर मत करो, क्योंकि सिख रात के 12 बजे मुगलों पर हमला करके आपकी माताओं और बहनों को बचाते थे, इसलिए बकवास करना बंद करें। आप आप से काम रखें, हमारे यहां दखलअंदाजी न करें। आगे से ऐसी टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है।”

माफी मांगने में ही है समझदारी

हरभजन सिंह ने कहा कि अकमल ने माफी मांगकर अच्छा किया लेकिन उन्हें आगे से ऐसे बयान देने से बचना चाहिए। स्पिन गेंदबाज ने कहा, ‘चलिए माफी मांगी ली यह अच्छी बात है। समझदारी इसी में है कि आप जल्दी बात को समझ गए। दोबारा आप सिख या किसी भी धर्म को ठेस पहुंचाने की कोशिश न करे। सबके लिए उनका धर्म सबसे ऊपर हैं। हिंदु, मुस्लिम, ईसाई और सिख, सभी धर्म एक-दूसरे का सत्कार करना जानते हों तो यह मसले बहुत छोटे हैं।’