ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को इंग्लैंड पहली पारी में सात विकेट खोकर 198 रन बना लिए। इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत के बाद लगातार विकेट गंवाए और टीम मुश्किलों में फंस गई। दिन के अंतिम ओवर के दौरान मैदान, स्टेडियम और कमेंट्री रूम में भांगड़ा और मस्ती का खुमार देखने को मिला। इंग्लैंड की टीम के खिलाड़ियों के आउट होने के बाद भारतीय फैन्स स्टेडियम में मस्ती भरे अंदाज में नजर आए। वो लगातार डांस कर रहे थे, इस दौरान फैन्स ने बाउंड्री पर खड़े धवन को भी उनका साथ देने के लिए कहा। पहले तो धवन ने मना किया, लेकिन कुछ देर बाद वह भी भांगड़ा करते नजर आए। धवन को भांगड़ा करते देख कमेंट्री बॉक्स में मौजूद हरभजन सिंह और कमेंटेटर डेविड लॉयड भी नाचने लगे। इस दौरान भज्जी ने भांगड़ा की जमकर तारीफ की और अपने साथी कमेंटेटर को इस पंजाबी डांस के बारे में काफी कुछ बताया भी।
.@BumbleCricket does Bhangra – with some help from @harbhajan_singh!
Join us for live coverage of day two of the fifth #EngvInd Test from 10am. D1 highlights: https://t.co/CRm6LBC6dz pic.twitter.com/OevARyxezG
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) September 7, 2018
दिन का खेल समाप्त होने तक जोस बटलर 31 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन और आदिल राशिद 25 गेंदों पर एक चौके की सहायता से चार रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले, इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेल रहे सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक (71) और कीटन जेनिंग्स (23) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। जेनिंग्स लंच से पहले 75 गेंदों पर दो चौके लगाकर आउट हो गए।
— Gentlemen’s Game (@DRVcricket) September 7, 2018
इसके बाद कुक और मोइन अली (50) ने लंच के बाद दूसरे सत्र में दूसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। मेजबान टीम ने इस सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया और 55 रन जोड़े। भारतीय खिलाड़ियों ने इस सत्र में दो कैच भी छोड़े। मैच का दूसरा सत्र जहां पूरी तरह इंग्लैंड के नाम रहा तो वहीं तीसरा और आखिरी सत्र भारत के पक्ष में रहा और इस सेशन में भारतीय टीम ट विकेट लेने में कामयाब रही।
#ENGvIND Another amazing day of Test Cricket at the Oval – we even got the legend @SDhawan25 to do some Bhangra to our Dhol. #COTI pic.twitter.com/fMKUnXfpdn
— The Bharat Army (@thebharatarmy) September 7, 2018