दुनिया भर में 16 जून को फादर्स डे मनाया गया। भारत में भी सोशल मीडिया पर फादर्स डे से जुड़ी पोस्ट की भरमार दिखाई दी। एक्टर्स से लेकर क्रिकेटर्स ने भी इस दिन पर खास पोस्ट शेयर किए। भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियों ने इस खास मौके पर अपने बच्चों के पिताओं के लिए खास संदेश लिखे।
सचिन ने पिता को किया याद
सचिन तेंदुलकर ने अपने पिता के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनकी मां और भाई भी नजर आ रहे हैं। सचिन ने लिखा,’मेरे पिता की याद में जो कि हर कमरे में खुशी बांट देते थे और अपने प्यार से हर लम्हे को खास बना देते थे। हम आपको हमेशा याद करते हैं और हमेशा प्यार करते रहेंगे।’
अनुष्का ने भी विराट कोहली को दी बधाई
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को फादर्स डे की बधाई दी। उन्होंने एक पेंटिंग शेयर की जिसमें वह दो बच्चों के पांव नजर आ रहे है।’इसपर पेंट से हैप्पी फादर्स डे लिखा हुआ है। अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ‘एक शख्स इतनी चीजों में एक साथ इतना अच्छा कैसे हो सकता है। कमाल है। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं विराट कोहली।’
संजना गणेशन ने भी अपने पति जसप्रीत बुमराह की तस्वीर शेयर करके हैप्पी फादर्स डे की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, ‘हमारे छोटे परिवार का दिल, दुनिया के बेस्ट पापा, अंगद के सबसे पसंदीदा इंसान और मेरी पूरी दुनिया। हैप्पी फादर्स डे।’
रैना ने पिता औऱ ससुर के लिए लिखा पोस्ट
सुरेश रैना अपने पिता, ससुर और बच्चों के साथ तस्वीर शेयर की। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘उन लोगों को हैप्पी फादर्स डे जिन्होंने मुझे हिम्मत, नमृता और एक प्यार करने वाला दिल की ताकत सिखाई। आपका समर्थन और ज्ञान हमारे लिए सबसे बड़ा तोहफा है। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं डैड।’