Gujarat Titans vs Delhi Capitals, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वें लीग मैच में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 7 विकेट से हरा दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर शुभमन गिल की टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 203 रन बनाए थे। गुजरात ने 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर की 97 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत बड़ी जीत दर्ज की।
RR vs LSG LIVE Cricket Score In Hindi: Watch Here
आखिरी ओवर में जीत के लिए दस रन चाहिए थे और क्रीज पर राहुल तेवतिया थे। तेवतिया ने मिचेल स्टार्क की पहली गेंद पर छक्का जड़ा। वहीं दूसरी गेंद पर चौका मारा। इसके चलते गुजरात ने 4 गेंद रहते दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत तो दर्ज कर ली लेकिन जोस बटलर नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर खड़े होने के चलते अपना शतक नहीं बना पाए।
पॉइंट्स टेबल में टॉप पर गुजरात टाइटंस
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के साथ ही गुजरात टाइटंस पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स तीसरे नंबर पर खिसक गई है। दिल्ली कैपिटल्स को अपना अगला यानी 8वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 22 अप्रैल को खेलना है। वहीं गुजरात टाइटंस का अगला मैच कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 अप्रैल को खेलना है।
Indian Premier League, 2025
Gujarat Titans
204/3 (19.2)
Delhi Capitals
203/8 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 35 )
Gujarat Titans beat Delhi Capitals by 7 wickets
दिल्ली की पारी, अक्षर ने बनाए 38 रन
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर अभिषेक पोरेल ने 18 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए केएल राहुल 28 रन बनाकर आउट हो गए। करुण नायर ने 18 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। स्टब्स ने 31 रन जबकि कप्तान अक्षर पटेल ने 32 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। आशुतोष ने 37 रन की अच्छी पारी खेली लेकिन फिर वो कैच आउट हो गए। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 जबकि सिराज, अरशद खान, ईशांत और साई किशोर को एक-एक सफलता मिली।
गुजरात ने 4 गेंद रहते हासिल की जीत
204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम के 14 रनों के स्कोर पर शुभमन गिल रनआउट हो गए। गिल ने 5 गेंदों में 7 रन बनाए थे। गिल के जाने के बाद गुजरात की पारी को जोस बटलर और साई सुदर्शन ने संभाला। फिर गुजरात का स्कोर जब 74 रन था तो एक हवाई शॉट मारने की कोशिश में साई सुदर्शन ने अपना विकेट गंवा दिया। साई सुरदर्शन ने 21 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली।
‘दीवार’ बनकर खड़े रहे जोस बटलर
साई सुदर्शन के आउट होने के बाद शेरफेन रदरफोर्ड और जोस बटलर के बीच शतकीय पार्टनरशिप हुई लेकिन जब 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर रदरफोर्ड एक हवाई शॉट लगाने की कोशिश में बाउंड्री में कैच आउट हो गए। उन्होंने 34 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 43 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में आए राहुल तेवतिया ने 3 गेंदों में 11 रन बनाकर गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी। गुजरात की जीत में जोस बटलर की पारी की अहम भूमिका रही। उन्होंने 54 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्के लगाकर 97 रनों की पारी खेली थी। इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली ने जैक फ्रेजर को इस मैच के लिए ड्रॉप कर दिया।
दिल्ली की टीम ने 4 ओवर में एक विकेट पर 52 रन बना लिए हैं। करुण और राहुल तेज गति से रन बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसमें अब तक तो सफल रहे हैं। अब अटैक पर प्रसिद्ध कृष्णा आए हैं।
सिराज ने पहले 2 ओवर में 33 रन दे दिए। दिल्ली ने पहले 3 ओवर में 41 रन बना लिए हैं और एक विकेट गिर चुका है। केएल ने आते ही चार्ज करना शुरु कर दिया है। तीसरे ओवर में राहुल और नायर दोनों ने एक-एक छक्का लगाया।
दिल्ली का पहला विकेट अभिषेक पोरेल के रूप में गिरा जिन्होंने 9 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। उन्हें अरशद खान ने कैच आउट करवा दिया। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर केएल राहुल आए हैं।
करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत की जबकि गुजरात के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज फेंक रहे हैं। इस ओवर में 16 रन बने। पोरेल ने इस ओवर में एक छक्का और 2 चौके लगाए।
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, ईशांत शर्मा।
अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
दिल्ली के खिलाफ गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत लिया और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया यानी अक्षर पटेल की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी।
गुजरात दिल्ली का मैच पिच नंबर 6 पर होगा। इस पिच पर तीन मैच खेले गए हैं और पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन है। इस मैच में ओस की कोई संभावना नहीं है तो काफी स्कोर बनेंगे।
इस मैदान पर टॉस काफी अहम होगा क्योंकि यहां गर्मी ज्याद होगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है। मैदान पर स्कोर बनने की संभावना है ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।
गुजरात बनाम दिल्ली के मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है ऐसे में ये मैच बिना किसी रुकावट के होगा। हालांकि यहां काफी गर्मी होगी जिससे खिलाड़ियों को परेशानी हो सकती है।
गुजरात के स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान अब तक इस सीजन में ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो पाए हैं। राशिद का कुछ दिनों पहले ऑपरेशन हुआ था और बाद से वो उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जैसा कि पहले करते थे। हालांकि गुजरात फ्रेंचाईजी ने अपना भरोसा उन पर बनाए रखा है।
दिल्ली के ओपनर जैक फ्रेजर लगातार फेल हो रहे हैं ऐसे में गुजरात के खिलाफ वो ड्रॉप हो सकते हैं। अगर डुप्लेसिस फिट हो जाते हैं तो वो अभिषेक पोरेल के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
जैक फ्रेजर-मैकगर्क/फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार।
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
यहां कि पिचें आम तौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही हैं। इस मैदान पर दो लाल मिट्टी की सतहों पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर बनाया। इस बीच, काली मिट्टी की सतह पर भी 196 का औसत स्कोर बना। गेंदबाजों ने भी अपनी भूमिका निभाई है, खासकर काली मिट्टी की पिच पर।
फॉफ डुप्लेसिस काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं ऐसे में उनके इस मैच में खेलने की उम्मीद है। वहीं कुलदीप यादव के साथ भी फिटनेस संबंधी परेशानी है, लेकिन उनके खेलने की भी संभावना बनी हुई है।
दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक आईपीएल में 5 मैच खेले गए हैं जिसमें गुजरात को 2 मैचों में जीत मिली है जबकि दिल्ली को 3 मुकाबलों में जीत हासिल हुई हैं। आंकड़ों में दिल्ली ने गुजरात पर बढ़त बना रखी है।
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव, कुलवंत खेजरोलिया, इशांत शर्मा, दासुन शनाका, करीम जानत, गेराल्ड कोएत्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़।
जैक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकांडे, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय, दुशमंथा चमीरा, फाफ डु प्लेसिस, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल, माधव तिवारी।
आईपीएल 2025 के 35वें मैच में गुजरात के सामने दिल्ली की चुनौती है जो इस वक्त अंकतालिका में पहले स्थान पर है। दिल्ली ने अब तक 6 में से 5 मैच जीते हैं और ये टीम गजब की लय में दिख रही है। गुजरात को घरेलू मैदान पर फायदा होगा, लेकिन दिल्ली जिस तरह से खेल रही है उसके बाद गिल की टीम के लिए अक्षर को हराना आसान तो नहीं होगा।
