KER vs TN, Round 1, Group B, Syed Mushtaq Ali Trophy 2019-20: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में शुक्रवार को तमिलनाडु और केरल के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। ग्रुप बी में खेले गए इस मैच को तमिलनाडु ने अपने नाम किया। तमिलनाडु की ओर से तेज गेंदबाज जी पेरियास्वामी ने केरल के खिलाफ डेब्यू किया। इससे पहले जी पेरियास्वामी पंजाब टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें वहां प्लेइंग इलेवन में खेलने का अवसर नहीं मिला। इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जी पेरियास्वामी को तमिलनाडु की ओर से खेलने का मौका मिला और पहले ही मैच में अपने प्रदर्शन से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया। जी पेरियास्वामी ने केरल के तीन अहम विकेट झटकर मैच को तमिलनाडु के हक में कर दिया। बता दें कि जी पेरियास्वामी के पास कुछ महीने तक इतने पैसे भी नहीं थे कि वो खुद के लिए जूता खरीद सकें।
कुछ महीने पहले एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने अपने एक दोस्त से जूते उधार लेकर मैदान पर गेंदबाजी की थी। जी पेरियास्वामी के बारे में यह भी कहा जाता है कि उन्हें एक आंख से कम दिखता है। इन सभी परेशानियों के बावजूद जी पेरियास्वामी ने हार नहीं मानी और लगातार अपने खेल पर फोकस बनाए रखा। पेरियास्वामी और तेज गेंदबाज टी नटराजन ने मिलकर दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
मैच की बात करें तो बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद तमिलनाडु ने एम मोहम्मद (34 रन) के अंत में रन बनाने से निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बनाये। इसेक बाद उसने केरल को आठ विकेट पर 137 रन ही बनाने दिए। इस तरह तमिलनाडु ने केरल को 37 रन से शिकस्त दी।
अनुभवी मुरली विजय और एन जगदीशन के जल्दी आउट होने के बाद फॉर्म में चल रहे बाबा अपराजित (35) और कप्तान दिनेश कार्तिक (33) ने टीम को उबारा जबकि विजय शंकर (25) ओर शाहरूख खान (28) ने भी उपयोगी योगदान दिये। लेकिन मोहम्मद ने अंत में तीन चौके और इतने ही छक्के जड़कर टीम को 174 रन तक पहुंचाया।


